आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित हुए कार्यक्रम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-AUG-2022 || नसीराबाद || आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के चलते कई कार्यक्रमों का आयोजन नसीराबाद के शिक्षण संस्थानों में किया गया । नगर के ब्यावर मार्ग स्थित गोविंद सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद में शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराने का अभियान चलाया गया और विद्यार्थियों को जागरूक किया गया इसके अंतर्गत महाविद्यालय में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए और महाविद्यालय परिसर में एक तिरंगा रैली का आयोजन भी किया गया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना गोविल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराया जाना है और इस अभियान को सफल बनाने हेतु सभी को मिलकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना होगा तभी यह अभियान सफल होगा । दूसरी ओर नसीराबाद छावनी परिषद द्वारा नगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं द्वारा पत्र वाचन किया गया तथा आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डाला गया इस कार्यक्रम में बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य नूतन लुहाडिया एवं एनएसएस प्रभारी गरिमा चतुर्वेदी का योगदान रहा छावनी परिषद की ओर से प्रवीण यादव एवं आशीष शर्मा विद्यालय में उपस्थित रहे । ज्ञात रहे कि पूरे देश में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत विद्यालयों में दिन दिन कार्यक्रम आयोजित कर आजादी का त्यौहार भी मनाया जा रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न