सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-AUG-2024 || अजमेर || वर्तमान जीवन शैली एवं खान पान को लेकर बढ़रहे हड्डी एवं जोड़ रोगों पर सीनियर सिटीजन सोसाइटी अजमेर एवं HCG अस्पताल के संयुक्त आयोजन में " संपर्क, संवाद एवं सलाह " पर एक दिवसीय कार्यशाला रविवार को आयोजित की गयी।इस अवसर पर HCG अस्पताल के चिकित्सकों ने 40 से अधिक मरीजों की निःशुल्क जांच कर परामर्श भी दिया। HCG अस्पताल के रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग,स्पोर्ट्स इन्जरी व अर्थोस्कोपिक के निदेशक डॉ. प्रियांक गुप्ता ने कहा कि आरामदायक जीवन शैली नें हमें आलसी बना दिया है।यदि हम हर आधे घंटे में उठ कर अपना स्थान बदलें, थोड़े हाथ पैर चलालें तो जीवनभर आपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। कार्यशाला के दौरान डॉ. प्रियांक ने अपने 2 पुराने ऑपरेटेड मरीजों को मंच पर चल कर और दौड़ा कर भी दिखाया। मरीजों नें कहा कि आपरेशन के बाद वे बहुत ही क्वालिटी जीवन जी रहे हैं । HCG अस्पताल के सीनियर फिसियोथेरपिस्ट डॉ. विशाल भट्ट ने भी मरीज़ों से चर्चा करी व विशेष व्यायाम भी बताये।। ईश वंदना से मीटिंग प्रारम्भ हुई।प्रेरणा गौड़ ने डॉ. प्रियांक का परिचय दिया।सीनियर सिटीजन के महासचिव के के गौड़ व बी के चौहान ने दोनों डॉक्टरों का स्वागत किया । इस अवसर पर कस्तूरी सोलंकी, प्रेरणा गौड़, सुशीला शर्मा, श्रीलाल सेन, लेखराज राजोरिया, हरलाल जिरोता, डॉ. भरत छबलानी, सुभाष शर्मा, सुनील जौहरी, गोविंद कच्छावा, विजय गर्ग, हेमराज माहवार, अजय गर्ग, यशवंत गोगावत, डॉ. मुकेश माथुर,अशोक शर्मा, श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन महासचिव के के गौड़ ने किया।अंत में सचिव विकास मुकेश माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत