स्वयं का स्वयं से परिचय का माध्यम है योग - डाॅ. श्याम भूतड़ा, 10 दिवसीय सूर्यवंदन से राष्ट्र अभिनन्दन सूर्यनमस्कार महायज्ञ प्रारंभ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-JUNE-2025 || अजमेर || अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं स्वामी विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के संयुक्त तत्वाधान में सूर्य वंदन से राष्ट्र अभिनंदन सूर्य नमस्कार एवं योग शिविर का शुभारंभ किया गया। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन के जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में महाराज महाराणा छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर श्री पुखराज पहाड़िया, डॉक्टर संजीव महेश्वरी, डॉ विष्णु चौधरी, द्वितीय प्रशासनिक सेवा में चयनित निर्मित माथुर, सुभाष नवाल, श्री वल्लभ महेश्वरी, आनंद गोयल व हनुमान दयाल बंसल द्वारा किया गया इस अवसर पर माननीय अतिथियों का समाज में अभूतपूर्व योगदान के लिए अभिनंदन भी किया गया।वर्तमान जीवन शैली के परिणाम स्वरूप मानव मन चिंताओं एवं तनाव के कारण स्वयं के जीवन के उद्देश्य को ही विस्मृत कर बैठा है तथा जीवन की जटिलताओं के कारण सहज आनन्द भी विलुप्त हो गया है। योग स्वयं का स्वयं से साक्षात्कार का सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा मानवीय अस्तित्व के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक पांच आयामों का प्रकटीकरण...