Posts

गुमशुदा युवक की तलाश खत्म, सही सलामत मिला

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-APR-2024 || अजमेर || गुमशुदा युवक की तलाश खत्म, सही सलामत मिला अजमेर में मदार स्टेशन पर दो दिनों पूर्व गुम हुआ युवक अपने परिजनों को वापस मिल गया है। युवक के परिजनों ने पुलिस, व्हाट्सएप ग्रुप सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर युवक की तस्वीर साझा की थी ताकी उसकी तलाश की जा सके। उनके इन्ही प्रयासों और शहर के जागरूक नागरिकों के कारण युवक वापस अपने परिवार से मिल पाया। परिजनों ने सभी का धन्यवाद जताया।।।।

मजदूर एवम उनके परिवार के बच्चो को दी गणवेश एवम टी शर्ट की सेवा

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-APR-2024 || अजमेर || लायंस क्लब्स इंटरनेशनल लायनेस्टिक वर्ष 2024-25 में प्रांत 3233 ई 2 को नेतृत्व प्रदान करने जा रहे उप प्रांतपाल कुचामन निवासी लायन श्याम सुंदर मंत्री की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के सहयोग से रूपनगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में कार्यरत मजदूर एवम उनके परिवार के बच्चो को गणवेश, टी शर्ट आदि की सेवा भेंट की गई। क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में एवम लायन सुधीर मुंदड़ा के आथित्य में सेवा देकर 20 से अधिक मजदूर एवम उनके परिवार के बच्चो को लाभान्वित किया गया।।।।।

लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में नसीराबाद में नगर कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-APR-2024 || अजमेर || शनिवार को अजमेर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में नसीराबाद नगर कांग्रेस कार्यालय का उद्धघाटन पूर्व विधायक रामनरायण गुर्जर, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर के सानिध्य में व नगर कांग्रेस अध्यक्ष मौ हुसैन खान की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर श्रवण लाल सुकरिया, प्रहलाद शर्मा, युवा नेता अनिल गुर्जर, युवा नेता अशोक गुर्जर, अब्दुल रहीम कुरेशी, मनोहर लाल सांखला, राजू पिंगोलिया, धनराज गुर्जर, मदन बिदावत, धन्नालाल महाराज, फूलचंद नागौरा, अजय कनोजिया, बाल किशन जांगिड़, बंसीलाल दपक्यावर, चांदमल बारोलिया, जगदीश उदेनिया, इंद्रजीत चावरिया, फरहान, किशन लाल गोयर, अशोक कुमार, नरेशचंद, त्रिलोक गुर्जर, अजय शर्मा, जावेद आदि उपस्थित रहे ।।।।।।।।

शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले बच्चो को टी शर्ट एवम फैंसी शर्ट की सेवा दी

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-APR-2024 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के सहयोग से हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित जय अम्बे सेवा समिति में संचालित शैक्षणिक केंद्र में स्लम एरिया से शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले 30 बच्चो के लिए टी शर्ट एवम शर्ट की सेवा समिति के मैनेजर अमित शर्मा को भेंट की गई । अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में स्लम एरिया से शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले बच्चो के लिए सेवा दी गई। अंत में समिति के उपाध्यक्ष अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।।।।।।

श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला की सरावगी मोहल्ला इकाई द्वारा घर घर मंगलाचार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-APR-2024 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सरावगी मोहल्ला इकाई द्वारा घर घर मंगलाचार कार्यक्रम का आयोजन इकाई अध्यक्ष किरण गोधा परिवार के संयोजन में आयोजित किया गया। इकाई मंत्री हिना काला ने बताया कि णमोकार महामंत्र मंत्र का जाप करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अड़तालिस दीप प्रज्जल्वित करके रिद्धि सिद्धि मंत्रों से भक्तामर का पाठ किया गया। इस अवसर पर धार्मिक भजन मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएगे वीर आएगे, प्रभु दर्शन से सुख मिलता है, अपनी सखियो को बुलाओ कोई मंगल गीत गाओ आदि भजन में समिति सदस्याओं ने भक्ति नृत्य किया। माता के सोलह स्वप्न का मंचन किया गया जिसमे आकृति गोधा व प्रियल काला, मंजुला रावंका, गरिमा रावंका व अनिता जैन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महिला प्रकोष्ठ मंत्री रिंकू कासलीवाल ने बताया कि मंजु गंगवाल व दक्षत गंगवाल के द्वारा त्रिशला मैया पुछ रही किसी ने मेरा लाल देखा पर भक्ति नृत्य करते हुए नाटिका प्रस्तुत की इस अवसर पर भगवान का पालना झुलाया गया एवम बधाई गीत गाए। अंत मे इकाई अध्यक्ष किरण गोधा ने उपस्थि

घर घर मंगलाचार कार्यक्रम भक्तिभाव से मनाया गया

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-APR-2024 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 भगवान आदिनाथ स्वामी के जन्म कल्याणक से 24 वे तीर्थंकर वर्तमान शासन नायक 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक तक प्रतिदिन घर घर मंगलाचार कार्यक्रम का आयोजन समिति की सभी इकाईया जो कि अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित है के माध्यम से मनाया जा रहा है।कार्यक्रम की इस कडी मे आज समिति की विशिष्ठ सदस्य कला बज के निवास स्थान पर कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमे नमोकार महामंत्र की माला भजन एवम भजनों पर भक्ति की गई समिति की संस्थापक सूर्यकांता जैन बताया कि श्रीमती कला बज के सहयोग से विगत 25 वर्षो से अनवरत रूप से भगवान महावीर का जन्म कल्याणक पर्व मनाया जा रहा हे जिसमे समिति की सदस्याओं के साथ सकल जैन समाज भाग लेता है।समिति कोषाध्यक्ष मंजू ठोलिया ने बताया कि डिम्पल बज ने मंगलाचरण की प्रस्तुति भक्ति नृत्य करके कार्यक्रम की शुरुआत की राजा सिद्धार्थ की भूमिका मंजु ठोलिया माता त्रिशला की भूमिका डिम्पल बज ने निभाई। संस्थापक

माता त्रिशला ने सोलह स्वप्न के फल पूछने पर प्रस्तुति करण

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-APR-2024 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी इकाई द्वारा भगवान शांतिनाथ जिनालय में घर घर मंगलाचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे भगवान की प्रतिमा के सम्मुख आत्म मंगल पाटनी परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवम अंजू जैन अनिल पाटनी द्वारा मंगलाचार की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समिति की महिला प्रकोष्ठ मंत्री रेणु पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर समिति सदस्याओ द्वारा णमोकार का पाठ के पश्चात गाए गए भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया समिति सदस्य मधु जैन के द्वारा चौबीसी को गाकर प्रस्तुति दी गई राजा सिद्धार्थ बने अनिल जैन त्रिशला माता बनी अंजू पाटनी, अनामिका सुरलाया, बीना गदिया ने भजनों की प्रस्तुति दी जिसमे त्रिशला मैया दे दो बधाई, ढोल बजाकर बोल बाबा मेरा है आदि भजन गाए । प्रिया पाटनी व नैना पाटनी द्वारा माता ने सोलह सपने देखे व फल बताओ जी महाराज पर भक्ति नृत्य किया । पुण्यार्जक अंजु पाटनी परिवार द्वारा समिति की वरिष्ठ सदस्य नवल छाबड़ा, अनिता बडजात्या, शवेता छाबड़ा का माल्यार्पण किया गया समि