Posts

रा.उ. मा. अंध विद्यालय आदर्श नगर अजमेर में स्काउट व गाइड प्रभारी की मीटिंग का आयोजन किया गया

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-FEB-2025 || अजमेर || राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ श्रीनगर ( अजमेर ग्रामीण) के सचिव भगवत डांगी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय आदर्श नगर अजमेर में स्काउट व गाइड प्रभारी की मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कृष्ण गोपाल वेष्णव उप प्रधान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय अजमेर, अतिथि श्री सत्यनारायण वैष्णव सचिव जिला मुख्यालय अजमेर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती वीणा अग्रावत कमिश्नर जिला मुख्यालय अजमेर की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम में स्थानीय संघ श्रीनगर (अजमेर ग्रामीण) में स्काउट गाइड गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी चर्चा की गई। कार्यक्रम में उप प्रधान श्री कृष्ण गोपाल जी ने बताया कि स्काउटिंग गतिविधियां विद्यार्थियों में जीवन जीने की कला व श्रेष्ट नागरिकों के गुणों का विकास करती है। जिला प्रशिक्षण आयुक्त अजमेर श्री महेश चंद शर्मा द्वारा स्काउटर व गाइडर प्रभारीयों के प्रशिक्षण के बारे में बताया गया। रोवर लीडर श्रीराम कुमावत द्वारा विद्यार्थियों की स्काउट व गाइड योग्यता वर्दी के बा...

बसंत पंचमी पर्व पर दी गई सेवा से 15 मजदूर व उनके परिवार लाभान्वित

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-FEB-2025 || अजमेर || बसंत पंचमी पर्व पर लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवं लायन अतुल पाटनी के सौजन्य से एवं अजमेर लायंस के वरिष्ठ सदस्य व उद्योगपति लायन सुधीर मुंदड़ा के आथित्य में इंडस्ट्रियल एरिया रूपनगढ़ में कार्यरत कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए हॉप पेंट, टी शर्ट, शर्ट, लोवर एवं प्लाजो की सेवा भेंट की गई। क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में दी गई सेवा से 15 मजदूर एवं उनके परिवार लाभान्वित हुए।।।।।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-FEB-2025 || अजमेर || अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में पूर्वी राजस्थान इकाई के आतिथ्य में श्री राम आश्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गयी इस मीटिंग में समाज की ज्वलंत समस्याओं पर विचार विमर्श कर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, इस मीटिंग में अजमेर से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पंसारी, अजमेर जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल तथा निवर्तमान जिला महामंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्र अग्रवाल भी शामिल हुए l अजमेर से मीटिंग में शामिल हुए अशोक पंसारी, गिरधारीलाल मंगल व शैलेंद्र अग्रवाल ने मीटिंग में सुझाव दिया कि जिस तरह राजस्थान सरकार ने आर्थिक आधार पर पिछड़े स्वर्ण जाती के लोगों (EWS) को दिये जाने वाले आरक्षण की शर्तों का सरलीकरण किया था उसी प्रकार केंद्र सरकार भी शर्तों (नियमों) का सरलीकरण करे ताकि केंद्र सरकार की नौकरियों में ही आर्थिक आधार पर पिछड़े युवाओं को लाभ मिल सके l राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री...

40 विद्यार्थियों को गणवेश की सेवा दी

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-JAN-2025 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल पाटनी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवम अन्य भामाशाहों के सहयोग से तीर्थराज पुष्कर के पास बसा ग्राम चावंडिया का स्लम एरिया नायकों की ढाणी में स्थापित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश राड़,अध्यापक गोपाल सिंह राठौड़,सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकिशन सेन,छोटू सेन कन्हैयालाल सेन आदि की मौजूदगी में विद्यालय के 40 विद्यार्थियों को गणवेश की सेवा दी अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में दी गई सेवा पाकर सभी बच्चो के मध्य खुशी का माहौल देखा गया। अंत में प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश रॉड ने क्लब के सेवाभावी सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापित किया।।।।।।

अजमेर जिला एवं सेशन न्यायालय में अधिवक्ता विनोद पंवार के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड बनने पर किया स्वागत

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JAN-2025 || अजमेर || अजमेर में आज जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता विनोद पंवार के पहले ही प्रयास में "एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड" परीक्षा पास करने और A.O.R. बनने पर जिला बार एसोसिएशन, अजमेर के अधिवक्ताओं व साथीगणों द्वारा विनोद पंवार का माला पहनाकर व मुँह मीठा करवा सम्मान किया गया और उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्त डी. डी. शर्मा, एडवोकेट अवतार सिंह उप्पल, एडवोकेट वैभव जैन, एडवोकेट दीपचंद जैसवार, एडवोकेट रईस खान, संयुक्त सचिव एडवोकेट सुमित्रा पाठक, एडवोकेट रोशन प्रकाश शर्मा, एडवोकेट सैय्यद मज़ाहिर हुसैन चिश्ती, एडवोकेट मनीष रावत, एडवोकेट दानिश हसन, एडवोकेट अग्रज कुर्डिया आदि मौजूद रहे ।।।।।।।

प्रांतपाल की आधिकारिक यात्रा में चार्टर नाइट समारोह, पूर्व प्रांतपाल एवं पूर्व अध्यक्षगणों का किया सम्मान

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JAN-2025 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था की आधिकारिक यात्रा पर अजमेर आए लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन श्याम सुंदर मंत्री ने अपने उद्बोधन में क्लब सदस्यों को मार्ग दर्शन प्रदान करते हुए मातृ पितृ चरण वंदन कार्यक्रम को क्रियान्वित करते हुए बच्चो को सुसंस्कारित करने की बात पर बल दिया जिससे अल्पायु से ही बच्चों में अपने से बड़ों को सम्मान देने के संस्कार आ जाए। इस अवसर पर उप प्रांतपाल लायन राम किशोर गर्ग ने अपना सार गर्भित उद्बोधन देते हुए क्लब द्वारा संपादित सेवा प्रकल्पों की अनुमोदना की कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर क्लब का 25 वा पद स्थापना समारोह केक काटकर मनाया गया। क्लब के चार्टर सदस्य लायन स्नेहलता शर्मा, लायन अतुल पाटनी, लायन मधु पाटनी, लायन आर पी अग्रवाल, लायन सुषमा अग्रवाल एवं लायन अनिल चौरडिया का माल्यार्पण करके 25 वर्ष पूर्व क्लब की स्थापना में योगदान को याद किया। लायन स्नेहलता शर्मा ने चार्टर पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व सदन में लायन आशा राठी ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की। राष्ट्रगान के पश्चात विश...

जिला बार एसोसिएशन अजमेर द्वारा चेंज बी फॉर क्लाइमेट चेंज थीम पर यात्रा कर रहे प्रदीप व प्रिया का किया स्वागत

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JAN-2025 || अजमेर || अजमेर में जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में जिला बार एसोसिएशन द्वारा रोटरी क्लब अजमेर की अनुशंसा पर उत्तराखंड दिल्ली से आए प्रदीप व उनकी सहयोगी प्रिया का स्वागत किया गया। बता दे कि प्रदीप व प्रिया द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त रखरखाव के उद्देश्य चेंज बी फॉर क्लाइमेट चेंज थीम पर काम करते हुए दिल्ली से मुंबई होते हुए माउंट एवरेस्ट पर अपना मुकाम हासिल करने के लिए लगभग 350 km से अधिक का सफर तय कर अजमेर आगमन पर जिला बार एसोसिएशन अजमेर के अधिवक्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दी। प्रदीप व प्रिया ने देश विदेश में भारत का नाम रोशन किया है। प्रदीप प्लास्टिक और उनके द्वारा बनाई गई सभी वस्तुओं से होने वाले दुष्प्रभाव तथा प्रिया महिलाओं में होने वाले मासिक धर्म में सेनेटरी पैड के दुष्प्रभाव के बारे शहर से गांव - गांव होते हुए जागरूक कर रहे है। प्रदीप और प्रिया दोनो बनारस के निवासी है और साईकिल से दिल्ली से मुंबई की ओर यात्रा कर रहे है।।।।।।