ग्राम नरवर के 60 बच्चों को स्वेटर की सेवा दी गई
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-DEC-2024 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर संभाग की सदस्याओं एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से अजमेर के अंचल में बसा ग्राम नरवर की गोडविल स्कूल के 60 बच्चों के लिए स्वेटर एवं 10 अन्य के लिए हुडी(ऊनी वस्त्र)की सेवा विद्यालय के संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम सेन को सौंपी गई क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के द्वारा दी गई सेवा जैन संत अंतर्मना गुरूदेव श्री प्रसन्न सागर जी महामुनिराज से आशीर्वाद प्राप्त नरवर ग्राम की गोडविल विद्यालय में जरूरतमंद परिवार के बच्चों को श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी के मुख्य आथित्य में बच्चो को ऊनी स्वेटर एवं मोजे वितरित किए गए । इस पुनीत सहायता के लिए समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद सेठी के माध्यम से ग्रामवासियों ने भामाशाह परिवार के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है ।।।।।