Posts

अंजुमन चुनाव को लेकर एडीएम सिटी ने लिखा पत्र , बैंकों को पत्र देकर लेन-देन पर रोक लगाने की मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-APR-2023 || अजमेर || अंजुमन शेखजादगान के चुनाव को लेकर विपक्षी खेमा जिला प्रशासन से गुहार लगा रह है। पूर्व अध्यक्ष अब्दुल जोरदार चिश्ती पूर्व सचिव डॉ अब्दुल माजिद चिश्ती, अब्दूल वासे चिश्ती, पूर्व सह सचिव शेख़ज़ादा अज़ीज़ुद्दीन चिश्ती, यूसुफ सब्जवारी,सहित अन्य खादिम द्वारा प्रशासन को दिए गए पत्र में लिखा गया कि अंजुमन के चुनाव 31 मार्च को होने थे लेकिन वर्तमान अंजुमन के पदाधिकारी हठधर्मिता करते हुए 2025 में चुनाव कराने की बात कह रहे हैं जबकि पूर्व में हुए चुनाव में इलेक्शन अधिकारी द्वारा स्पष्ट अंकित किया गया था कि 31 जनवरी 2023 को कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म हो जाएगा पत्र पर कार्रवाई करते हुए एडीएम सिटी भावनगर गर्ग ने अंजुमन के पदाधिकारियों को पत्र लिखकर चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं । विपक्षी खेमे द्वारा अंजुमन के बैंकों के समस्त खातों में ट्रांजैक्शन नहीं करने को लेकर बैंक अधिकारियों से मुलाकात की है और पत्र देकर अवगत कराया है कि वर्तमान अंजुमन कानूनी रूप से अब कार्य नहीं कर सकती है इसलिए अंजुमन के खातों से कोई लेन-देन नहीं कि

राजस्थान में 1 अप्रैल से लाखों नागरिकों को अनेक राहत देने पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार - शैलेंद्र अग्रवाल

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-APR-2023 || अजमेर || राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक व अजमेर संभाग के प्रभारी पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जन नायक श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उनकी बजट घोषणा अनुसार राजस्थान में 1 अप्रेल से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख तक का इलाज निशुल्क व बीमा राशि 5 लाख के स्थान पर 10 लाख रुपये करने, हर माह न्यूनतम 750/- रुपये पेंशन को बढ़ा कर एक हजार रूपए करने तथा इसमें सालाना 15 प्रतिशत की वृद्धि करने, प्रदेश के 76 लाख चयनित परिवारों को मात्र 500 रूपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने, प्रदेश के हर परिवार को 100 यूनिट और किसानों को 2 हजार यूनिट हर महीने निशुल्क बिजली देने, महिलाओं को राजकीय सामान्य श्रेणी की रोडवेज बसों में यात्रा करने पर 50 प्रतिशत की छूट देने, पात्र परिवारों को खाद्य राशन किट देने, प्रदेश में कोई भूखा नही सोये इस उद्देश्य के साथ इंदिरा रसोई की संख्या में वृद्धि करने, पालनहार योजना में अनाथ बच्चों को प्रतिमाह मिलने वाली आर्थिक मदद छ साल तक के बच्चों को 500 रुपये के स्थान पर 7

जैन तीर्थंकर भगवान सुमतिनाथ के जन्म तप एवम मोक्ष कल्याणक पर स्पेशल बच्चो को खीर पूड़ी की सेवा

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-APR-2023 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी के तत्वावधान में जैन धर्म के तीर्थंकर 1008 भगवान सुमति नाथ स्वामी के जन्म तप एवम मोक्ष कल्याणक एवम जैन धर्म के चोबीसवे तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में कोटड़ा क्षेत्र में स्थापित दिव्यांग बच्चो का आवासीय विद्यालय अपना घर मूक बधिर एवम दृष्टिहीन संभाग स्तरीय आवासीय विद्यालय के 110 बच्चो को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराया गया राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि समिति द्वारा धार्मिक कार्य के साथ साथ सामाजिक सरोकार के कार्य संपादित किए जा रहे है साथ ही इस कड़ी में इकाई अध्यक्ष मधु जैन मंत्री गुणमाला गंगवाल के संयोजन में स्पेशल बच्चो की कुशल क्षेम की जानकारी लेते हुए स्पेशल बच्चो के शिक्षक के माध्यम से बच्चो तक भगवान महावीर के द्वारा दिए गए संदेश अहिंसा परमो धर्म एवम जीयो और जीने दो के बारे में बताया गया तत्पश्चात सभी बच्चो को दोपहर के भोजन की सेवा में खीर पूड़ी पकोड़ी स्वादिष्ठ सब्जियां परोसी गई । सेवा प

भजनों के माध्यम से भगवान महावीर स्वामी के द्वारा दिए गए संदेशों का गुणगान

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-APR-2023 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है इस कड़ी में समिति की पंचशील नगर इकाई अध्यक्ष प्रीति गदिया एवम वरिष्ठ सदस्य नवल छाबड़ा के नेतृत्व में श्री शीतल नाथ दिगंबर जैन मंदिर जी में श्री जी के सम्मुख इस कार्यक्रम को समारोह के रूप में मनाया गया श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि मंच का संचालन राजेंद्र पाटोदी ने एवम भजन गायक अंकित पाटनी ने भक्ति से भरपूर भजन तीर्थ महावीर जी में बैठे महावीर, त्रिशला नंदनम प्रभु परमेश्वरम , सारी नगरी में मच गयों हल्ला भयों महलों में लल्ला, पलना ये रत्नों वाला रेशम की डोरी वाला आदि पर उपस्थित सौ से अधिक महिलाओ एवम पुरुषो ने भक्ति की इस अवसर पर प्रीति गदिया मनीषा गदिया व उनकी टीम आदि ने भगवान के जन्मोत्सव पर नाटिका प्रस्तुत की इस कार्यक्रम की सभी ने सराहना की इससे पूर्व युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि सर्वोदय कालोनी ईकाई की सदस्य गुणमाला ज्योति सेठी

भगवान महावीर के द्वारा दिए गए संदेश को जन जन तक पहुंचाने हेतु मंगलाचार कार्यक्रम

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAR-2023 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक से महावीर स्वामी भगवान के जन्म कल्याणक तक प्रतिदिन आयोजित घर घर मंगलाचार के अंतर्गत भगवान की भक्ति से भरपूर कार्यक्रम को गति प्रदान कराते हुए वरिष्ठ सदस्य विनिता जैन लुहाड़िया के शास्त्री नगर स्थित निवास स्थान पर एक आयोजन समारोह पूर्वक संपादित हुआ जिसमे समिति की सौ से अधिक महिलाओ ने हर्षोल्लास के साथ भगवान की भक्ति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि भगवान महावीर द्वारा दिए गए संदेशों को जन जन तक पहुंचाने वाले कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर णमोकार महामंत्र का जाप किया गया, श्रीमती ऐश्वर्या लुहाड़िया ने भक्ति नृत्य कर मंगलाचरण प्रस्तुत किया साथ ही जैन भजन गायक लोकेश ढिलवारी ने भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर कई भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय करवा दिया जिस पर उपस्थित जैन धर्मावलंबियों ने भक्ति की युवा महिला संभाग अजमेर अध्यक्ष सोनिका भैंसा मंत्री सरला लुहाड़िया ने बताया कि इस अवसर पर लुहाड़िया

निःशुल्क मृगी रोग निवारक शिविर मे 121रोगियों ने उठाया लाभ

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAR-2023 || अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा मे आयोजित होने वाले मृगी रोग शिविर का शुभारंभ नवकार महामंत्र के जाप से किया गया व गुरु पन्ना,सोहन, के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया, शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा की टीम द्वारा 121 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई। संस्था के कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेडा व मंत्री पदम चंद खटोड़ ने कैम्प के लाभार्थी श्रीमती लीलादेवी चौधरी की पुण्य स्मृति मे मधुसूदन चौधरी , सुशील चौधरी,सुदर्शन ,संजय,अनुराग चौधरी कोठिया वाले हाल निवासी गुलाबपुरा का आभार प्रदर्शित करते हुए संस्थान के कार्यकलापों की जानकारी दी। अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर मे पारस बाबेल, सुरेश लोढ़ा,मदन लाल रांका, मदन लाल लोढ़ा, श्रीमती अनिता रांका,श्रीमती ज्योति सेठी सहित लोगो ने सेवाएं प्रदान की। शिविर का संचालन अनिल चौधरी द्वारा किया गया।

लायंस क्लब अजमेर आस्था के सेवा प्रकल्प से ग्रामवासी हो रहे है लाभान्वित

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAR-2023 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन अतुल पाटनी के सौजन्य से दिनांक 29 मार्च दुर्गा अष्टमी पर्व पर उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र के नादरा और पिपल्या और भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा गांव के चालीस जरूरतमंद परिवार के 70 बच्चो को क्लब के पूर्व सदस्य घनश्याम सोनी एवम रेखा सोनी के माध्यम से गणवेश भेंट कराई गई साथ ही विट्ठल फार्म हाउस पर आने वालो भक्तजनों को सम्मान के साथ प्रसाद स्वरूप भोजन करवाया गया अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि लायन अतुल पाटनी के संयोजन में एवम प्रांतीय कार्यक्रम आओ गांव चले सेवा करे एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत क्लब द्वारा दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा भिजवाई जा रही है । सेवा कार्य में उदयपुर फाइव स्टार होटल के जनरल मैनेजर श्री मनीष जी श्रीवास्तव एवम किरण सोनी का विशेष सहयोग रहा