Posts

धर्म का मार्ग छोड़ने वाला जीवन में कभी नहीं सुधर सकता - आचार्य सुंदरसागर महाराज

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-SEP-2024 || भीलवाड़ा || धर्म के मार्ग पर चलने वाला कभी नहीं बिगड़ सकता है ओर जो धर्म को छोड़ देता है वह जीवन में कभी नहीं सुधर सकता है। दूसरों को सुधारने का प्रयास करने पर खुद से दूर हो जाएंगे। खुद को सुधारने का प्रयास करने पर दृष्टि समीचीन एवं सुंदर हो जाएगी। वीतराग मुद्रा को देखने पर पूरा ध्यान उसे निहारने पर केन्द्रित करो। आंखों से आंसू आने लगते है मध्य की दूरियां मिट जाती है यहीं आपके भावों की परिणति है। जितना निहारेंगे उतनी ही दृष्टि निखरेगी। ये विचार शहर के शास्त्रीनगर हाउसिंग बोर्ड स्थित सुपार्श्वनाथ पार्क में श्री महावीर दिगम्बर जैन सेवा समिति के तत्वावधान में चातुर्मासिक (वर्षायोग) वर्षायोग प्रवचन के तहत मंगलवार को राष्ट्रीय संत दिगम्बर जैन आचार्य पूज्य सुंदरसागर महाराज ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इंसान जब-जब पर में जाएगा पराधीनता में जाएगा,वाचाल होने पर आनंद नहीं आएगा। आनंद की अनुभूति स्वाधीनता में ही हो सकती है। आत्मा के अंदर आने का पुरूषार्थ करना है। कोई निंदा करे तो आनंद आना चाहिए कि कोई मेरी चिंता कर रहा है। जिनेन्द्र देव की प्रशंसा करके अपनी

बड़ों को सम्मान छोटो को प्यार देना भारतीय संस्कृति का हिस्सा -- श्रवण राठी

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-SEP-2024 || अजमेर || लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आओ गांव चले सेवा करे को चरितार्थ करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की राजकीय विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवम अन्य भामाशाहों के सहयोग से गणवेश एवम खाद्य सामग्री की सेवा भेंट की गई लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतीय सभापति लायन श्रवण राठी ने सुमेरपुर जवाई के पास के ग्राम जाखानगर के स्लम एरिया में स्थापित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के 250 बच्चो को गणवेश की सेवा देते हुए विद्यार्थियों को कहा कि भारतवर्ष में बड़ो को मान सम्मान एवम अपने से छोटो को प्यार देना हमारी संस्कृति का हिस्सा है हमे अपने माता पिता, गुरु एवम बड़ो का हमेशा सम्मान करना चाहिए एवम उनके द्वारा बताए गए अच्छे संस्कारों को सदेव ग्रहण करना चाहिए क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में लायंस क्लब सुमेरपुर तक 250 गणवेश की सेवा भिजवाई गई जिसे सुमेरपुर ज

स्वयंसिद्धा मेला घूमेंगे आज अजमेर पुलिस कप्तान, करेंगे खरीदारी

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-SEP-2024 || अजमेर || अजमेर के अरबन हाट में चल रहे सात दिवसीय स्वयंसिद्धा मेला अपने शुभारंभ के दिन से ही शहरवासियों के दिल दिमाग पर छाया हुआ है कि अजमेर नगर के चहुंओर से महिलाएं समूह में मेला देखने पहुंचने लगी हैं। सोमवार को अजमेर की श्री दिगम्बर जैन महिला महासभा की सदस्यों ने मेला भ्रमण किया वहीं भीलवाड़ा से लघु उद्योग भारती महिला इकाई की सदस्याएं मेला देखने अजमेर पहुंची। संरक्षक मृदुला मित्तल ने बताया कि स्वयंसिद्धा मेले को अजमेर के विभिन्न समाजों की महिलाएं देखने के लिए पहुंच रही हैं। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही अच्छी बात है। इससे प्रत्येक समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में काफी जागरूकता आएगी। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती महिला इकाई की अध्यक्ष दिव्या सोमानी, सचिव अंकिता कुमावत, कोषाध्यक्ष शिल्पी जैन ने पूरी टीम भावना से मेले की व्यवस्थाओं को संभाला हुआ है। प्रतिदिन के आयोजन बखूबी किए जा रहे हैं। कोषाध्यक्ष शिल्पी जैन व राजीव शर्मा ने बताया कि मेले में सोमवार को जस्ट ए मिनट व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित हुई इसकी संयोजक

सही दिशा में हो पुरूषार्थ, दृष्टि साफ होने पर सोच बदल जाएगी-आचार्य सुंदरसागर महाराज*

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-SEP-2024 || भीलवाड़ा || भगवान हमारे कर्ता नहीं है बल्कि हमारे कर्म ही हमारे कर्ता है। भगवान सारी बाते देखते रहते है ओर किसी से राग द्धेष नहीं रखते है। जो हम कर चुके ओर कर रहे है भगवान वही देखते है। वस्तु में परिणमन को देखते है। तीसरे नेत्र से ऐसा दिव्य ज्ञान हमे मिला है जो र्स्वस्व त्याग साधना करने वालों को ही मिलता है। अपने कर्मो से हमे कोई नहीं बचा सकता इसलिए कभी धर्म के विपरीत कार्य नहीं करने चाहिए। ये विचार शहर के शास्त्रीनगर हाउसिंग बोर्ड स्थित सुपार्श्वनाथ पार्क में श्री महावीर दिगम्बर जैन सेवा समिति के तत्वावधान में चातुर्मासिक (वर्षायोग) वर्षायोग प्रवचन के तहत सोमवार को राष्ट्रीय संत दिगम्बर जैन आचार्य पूज्य सुंदरसागर महाराज ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमे सही दिशा में पुरूषार्थ करना होगा। सोच खराब होने पर डॉक्टर चाहिए लेकिन दृष्टि साफ होने पर सोच बदल जाएगी। वस्तु का स्वरूप दिख जाएगा ओर गुणस्थान चौथा हो जाएगा। धर्म के मार्ग पर आकर जो सूत्र है उसकी पालना करनी चाहिए। आचार्यश्री ने कहा कि सुनना सबकी चाहिए लेकिन करना वहीं चाहिए जो आगम में कहा गया है।

श्रावक-श्राविकाओं के लिए जिनेन्द्र पूजा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन*

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 1-SEP-2024 || भीलवाड़ा || जब तक हम तेरे-मेरे में उलझे रहेंगे संसार से मुक्ति नहीं मिलने वाली है। निग्रन्थ मुनिराज लोकप्रिय होने के लिए नहीं बल्कि लोक अतीत होने के लिए होते है। आगम कहता है कि तेरा-मेरा के भाव से मुक्त होकर तेरह होना ही निग्रन्थ का मार्ग है। पंच महाव्रत, पंच समिति ओर तीन गुप्ति का पालन करने वाले ही तेरह है। निग्रन्थ बन जाएंगे तो मोक्ष भी मिल जाएगा। ये विचार शहर के शास्त्रीनगर हाउसिंग बोर्ड स्थित सुपार्श्वनाथ पार्क में श्री महावीर दिगम्बर जैन सेवा समिति के तत्वावधान में चातुर्मासिक (वर्षायोग) वर्षायोग प्रवचन के तहत रविवार को राष्ट्रीय संत दिगम्बर जैन आचार्य पूज्य सुंदरसागर महाराज ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जो भगवान महावीर की जिनवाणी को आत्मसात कर लेगा वह ही भगवान बन जाएगा। जिनवाणी श्रवण करने का सौभाग्य सबको नहीं मिलता है। भगवान महावीर ने अपने 12 वर्ष की साधना में एक बार विधि ले ली फिर 175 दिन तक विधि नहीं मिली। तीर्थंकरों के अनंत बल होता है। साधु-संतों की कोई पार्टी नहीं होती, रागियों की पार्टी होती है। आचार्यश्री ने कहा कि तेरह प्रकार के चार

बुद्ध ज्योति विहार में 16 वां वार्षिक उत्सव मनाया

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 1-SEP-2024 || अजमेर || बुद्ध ज्योति संस्था परिवार अजमेर की ओर से 16 वां वार्षिक उत्सव रविवार को बुद्ध ज्योति विहार अजमेर के प्रांगण में धम्माचारी धम्म रत्न आनंद कि अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ बौद्ध परिवार द्वारा मनाया गया। भिक्ष संघ के सानिध्य में त्रिशरण व पंचशील लिए। संस्था के ट्रस्टी मदनसिंह बौद्ध ने प्रगति रिपोर्ट, आय-व्यय का लेखा जोखा दीनदयाल बौद्ध ने सबके समक्ष रखा। बौद्ध समाज निर्माण की आवश्यकता व उपाय विषय पर सभी ने अपने अपने विचार रखें। बुद्ध ज्योति विहार की नई कार्यकारिणी दो वर्ष के लिए गठित की गई। अध्यक्ष रामसिंह रेगर, उपाध्यक्ष शिवहरे सांवरिया, सचिव वेदप्रकाश बौद्ध, सहसचिव ललित जारेवाल, मीडिया प्रभारी गौतम ज्योतियाना व हेमंत राज भास्कर को बनाया गया। इस अवसर पर उपासिका उमा धनवारिया ने भिक्षु संघ को संघ दान देकर दान की पारमिता का अभ्यास किया। कार्यक्रम में भिक्षुसंघ पूज्य भिक्षु शील शिरोमणि जी, पूज्य भिक्षु नागवंश जी, सामनेर बुद्ध ज्योति जी, गौतम बरुआ महाप्रबंधक ओ एन जी सी जोधपुर, रघुनाथ बौद्ध और सुजाता बौद्ध ने अपने विचार रखें ।।।।।.

दुष्कर्म के आरोपी की जमानत मंजूर

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-SEP-2024 || अजमेर || अजमेर में न्यायालय द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया। न्यायालय श्रीमान अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश ( महिला उत्पीड़न ) अजमेर ने अभियुक्त प्रताप उर्फ विक्की की जमानत अर्जी को स्वीकार करते हुए उसे जमानत पर रिहा करने के आदेश प्रदान किए हैं। प्रकरण में परिवादिया ने दिनांक 18 मई 2024 को पुलिस थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने बताया कि जनवरी 2023 में उसकी प्रताप उर्फ विक्की से सिनेमैक्स मॉल में मुलाकात हुई और उनकी बातचीत होने लगी । परिवादिया ने बताया कि अभियुक्त प्रताप उर्फ विक्की ने उसे कोल्ड ड्रिंक व पिज़्ज़ा में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ लगातार डेढ़ वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाता रहा । जब परिवादिया ने उससे शादी करने का दबाव बनाया तो अभियुक्त ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया जिस पर परिवादिया ने अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 376 (2) भारतीय दंड संहिता का मुकदमा दर्ज करवा दिया, जिसमें अनुसंधान के बाद अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा व न्यायिक अभिरक्षा में