Posts

रोडवेज बस स्टैंड की टूटी सड़क दे रही हादसो को न्योता, अधिकारियों व ठेकेदार नही ले रहे टूटी सड़क की सुध

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-SEP-2023 || नसीराबाद || गहलोत सरकार ने छावनी क्षेत्र के वाशिंदो को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गत वर्ष करीब 4 करोड रुपए की लागत से 14 सड़कों का डामरीकरण का कार्य करवाया था गुणवत्तापूर्ण व मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं होने पर अधिकांश सड़के साल भर में कई मर्तबा टूट गई स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड की सड़क का निर्माण भी कराया गया था किंतु तीन माह से रोडवेज बस स्टैंड परिसर में बनी सड़क जगह से उखड़ गई कई जगह गहरे खड्डे हो गए बारिश का पानी भर जाने से खड्डे नजर नहीं आने के कारण हादसों का अंदेशा बना रहता है रोडवेज बस स्टैंड के मुख्य द्वार की सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है जिसके कारण चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है उक्त रोडवेज बस स्टैंड पर रोजाना करीब 200 बसो की आवाजाही रहती हे टूटी सड़क के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है उसके बावजूद भी गारंटी पीरियड में सड़क होने के बावजूद ठेकेदार के द्वारा टूटी सड़क का डामरीकरण का कार्य नहीं करवाया जा रहा इससे पूर्व भी रोडवेज बस स्टैंड परिसर की सड़क टूट जाने पर मीडिया में खबरें प्रकाशित होने पर ठेकेदार के द्

तेजाजी महाराज के मेले में 351 झंडे लेकर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-SEP-2023 || अजमेर || रामपुरा तेजाजीधाम बासक बाबा के मेले में सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। मेले में श्रद्धालुओं ने तेजाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना की। मेले का शुभारंभ सुबह तेजाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना  गादीपति महाराज रतनलाल प्रजापति के  सानिध्य मे  हुआ। उसके बाद मंदिर में पूजा अर्चना के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा। भक्तों ने नारियल, चूरमा, खीर एवं प्रसाद चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगी। दो दिनो से तेजाधाम पर बिन्दोरी लेकर भक्तगण आ रहे है। जो सोमवार देर शाम तक 351 झंडो के तिलक लगाकर स्वागत किया। कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज के क्षेत्रों से पूजा-अर्चना के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने मणिहारी के साथ साथ घरेलू सामानों की जमकर खरीदारी की। वहीं बच्चे एवं युवक व युवतियां झूला झूलने का लुत्फ उठा रहे थे। ग्रामीणों ने मेले में जलेबी, चाट पकौड़ों का स्वाद लिया। महिलाओं एवं पुरुषों के रंगबिरंगे परिधानों से मेले में विभिन्न संस्कृति की झलक नजर आई। मेले के दौरान पुलिस एवं प्रशासन मुस्तैद रहा। इस अवसर पर नसीराबाद सीओ रोशन

मदीना बनी सीकर जिले की प्रथम मुस्लिम महिला सब इंस्पेक्टर सीकर

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-SEP-2023 || सीकर || सीकर जिलान्तर्गत ग्राम रोलसाहबसर के कमरुद्दीन मनियार की होनहार सुपुत्री मदीना राजस्थान पुलिस की उप निरीक्षक बन गई हैं. पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक़्त महानिदेशक सचिन मित्तल ने गुरुवार रात उप निरीक्षक पुलिस संयुक़्त प्रतियोगी परीक्षा - 2021 में सफल रहे अभ्यर्थियों की प्रथम नियुक्ति सूची जारी कर दी. इसमे मदीना का नाम भी शामिल हैं. बता दें कि मदीना वर्ष 2013 में राजस्थान पुलिस में कानिस्टेबल चुनी गई थी, इसके बाद वर्ष 2017 में वह गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित होकर हैड कानिस्टेबल पद पर पद्दोनत हुई. तत्पश्चात वर्तमान में सीकर शहर कोतवाली में तैनात थी, इस दौरान उन्होंने उप निरीक्षक पुलिस संयुक़्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 में भाग लिया, जिसमे सफल होकर इन्होंने अपने माता पिता, परिवारजन, गांव और जिले का नाम रोशन किया हैं ! मदीना की इस शानदार उपलब्धि पर सीकर शहर के प्रबुद्धजनों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है.

चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राष्ट्रीय नेता व सांसद राहुल गांधी का किया स्वागत

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-SEP-2023 || अजमेर || आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने आज जयपुर के मानसरोवर में कांग्रेस के नए कार्यालय के शिलान्यास समारोह व कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ ले जाकर अपनी सियासी ताकत दिखाई, जो कांग्रेस में काफी सालों से नजर आई। चेयरमैन राठौड़ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व सांसद राहुल गांधी का स्वागत किया और उनसे शिष्टाचार भेंट की। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में उत्तर विधानसभा से करीब 25 बसों व छोटे वाहनों से 1 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता जोश के साथ अजमेर से जयपुर के लिए रवाना हुए और शिलान्यास व कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई। होटल खादिम से चेयरमैन राठौड़ ने सभी बसों व छोटे वाहनों को रवाना किया और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान चेयरमैन राठौड़ ने कहा कि जयपुर में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के जिला शिलान्यास व कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए अजमेर उत्तर के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त जोश दिखाया है, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे और सम्मेलन व शिलान्यास समा

भारत के सर्जनों राजस्थान चैप्टर का वार्षिक सम्मेलन कीआज से शुरुआत हुई

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-SEP-2023 || अजमेर || भारत के सर्जनों राजस्थान चैप्टर का वार्षिक सम्मेलन की आज से शुरुआत हुई। 23 सितम्बर को जे एल एन मेडिकल कॉलेज के कान्फ्रेन्स हॉल में ए एस आई राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय जैन ने डॉ DK जिंदल ओरेशन में रेजीडेंसी में लीडरशिप ट्रेनिंग के बारे में बात करी। इस मौके पर डॉ सुभाष दुभाषी रिसर्च एथिक्स aiims नागपुर, दिल्ली के डॉ प्रवीण भाटिया हर्निया की दूरबीन सर्जरी, डॉ निरंजन अग्रवाल लेज़र उपयोग, डॉ आनंद मिश्रा लखनऊ से थाइरोइड की बीमारियों पर, अहमदाबाद के डॉ dg विजय, जयपुर के डॉ बापना, दिल्ली के डॉ गौरव स्तन कैंसर के उपचार, दिल्ली के डॉ विवेक बिंदल हर्निया में बायोसिंथेटिक मेश, डॉ राजेश भोजवानी जयपुर लिवर पैंक्रियास की सर्जरी पर बात की। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ वी बी सिंह ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ASI राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय जैन रहे। आयोजन उप सचिव डॉक्टर अनिल के शर्मा रहे।

उत्तम विधिपूर्वक कार्य करने वाला ही सुविधिनाथ होता है --- गुरुदेव श्री सौम्यदर्शन मुनि

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-SEP-2023 || अजमेर || गुरुदेव श्री सौम्यदर्शन मुनि जी महारासा ने फरमाया कि 24 तीर्थंकर भगवान में नवे भगवान का नाम सुविधिनाथ है। इनका नाम सुविधिनाथ रखा गया, क्योंकि गर्भ के प्रभाव से इनकी मां हर कार्य को विधिपूर्वक करने लग गई ।इनका दूसरा नाम पुष्पदंत भी है क्योंकि इनकी मां को पुष्प का दोहद उत्पन्न हुआ था। पूर्व में महापदम राजा के भव में संयम जीवन स्वीकार करके इन्होंने बड़ी तपस्या को स्वीकार कर भावों के निर्मलता से तीर्थंकर पर्याय का बंद किया। जिसके फल स्वरुप यह तीर्थंकर बने। इनका चिन्ह है मगरमच्छ। मगर का चिन्ह हमें प्यारी सी प्रेरणा देता है कि जिस प्रकार में पानी में रहकर भी पानी में डूबता नहीं इस प्रकार तुम भी संसार में रहकर संसार समुद्र में मत डूबना। हलुकर्मी जीव संसार सागर से तिर जाता है और भारीकर्मा जीव संसार सागर में डूब जाता है। अत: अपने आप को कर्मों से हल्का करने का प्रयास करें। दूसरी प्रेरणा है कि मेरी तरह बदनाम मत होना कि अमुक व्यक्ति मगरमच्छ के आंसू बहा रहा है ।यानी दिखावटी जीवन मत जीना ।अंदर और बाहर से एकरूपता का जीवन जीने का प्रयास करना ।यानी

राधाष्ठमी के पावन अवसर पर राधाष्टमी समारोह का आयोजन किया गया l

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-SEP-2023 || अजमेर || राधाष्ठमी के पावन अवसर पर राधाष्टमी समारोह का आयोजन किया गया l जिसमे बच्चो का राधा रानी और कृष्णा जी के वेश में स्वागत व सम्मान किया गया l राधाष्टमी समारोह होटल दाता इन श्रीनगर रोड अजमेर समय 18:30 p.m. पर किया गया l उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन यदुवंशीय उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला अधिवक्ता प्रेरणा सचिन यादव , डॉ. मंजू शर्मा अनिल अहीर , रेनू यादव , पंकज यादव , अंकुर सक्सेना, आदि के द्वारा किया जा रहा है ल समारोह में प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी , जिसमे कीआशा यादव ने भजन पर नृत्य और गायन भी किया समारोह के मुख्य अथिति श्री सुरेंद्र शेखावत जी रहे और श्रीमती अनीता बधेल जी द्वारा सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट दिए गए , आयोजन में राशलीला का आयोजन भी किया गया