Posts

ग्राम नरवर के 60 बच्चों को स्वेटर की सेवा दी गई

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-DEC-2024 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर संभाग की सदस्याओं एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से अजमेर के अंचल में बसा ग्राम नरवर की गोडविल स्कूल के 60 बच्चों के लिए स्वेटर एवं 10 अन्य के लिए हुडी(ऊनी वस्त्र)की सेवा विद्यालय के संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम सेन को सौंपी गई क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के द्वारा दी गई सेवा जैन संत अंतर्मना गुरूदेव श्री प्रसन्न सागर जी महामुनिराज से आशीर्वाद प्राप्त नरवर ग्राम की गोडविल विद्यालय में जरूरतमंद परिवार के बच्चों को श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी के मुख्य आथित्य में बच्चो को ऊनी स्वेटर एवं मोजे वितरित किए गए । इस पुनीत सहायता के लिए समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद सेठी के माध्यम से ग्रामवासियों ने भामाशाह परिवार के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है ।।।।।

शैक्षणिक केंद्र बासेली में सुसंस्कारित हो रहे 15 बच्चो को स्वेटर की सेवा दी

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-DEC-2024 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी एवं क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के सहयोग से तीर्थराज पुष्कर के पास ग्राम बासेली में संचालित बाल गोपाल कोचिंग सेंटर में बच्चों को गरम स्वेटर की सेवा प्रदान की गई।क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के माध्यम से एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ की शाखा सेवा भारती के अंतर्गत कार्य कर रही माधव शाखा के मुख्य प्रशिक्षक गिरधारी सेन के आथित्य में 15 बच्चे लाभान्वित हुए इस अवसर पर ग्राम की सामाजिक कार्यकर्ता रेखा देवी , सुमन कवर एवं केंद्र चला रही किरण सेन मौजूद रही। ।।।।।

निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में 181 रोगी हुए लाभान्वित

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-DEC-2024 || अजमेर || शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर एवं लायंस क्लब अजमेर आस्था ,श्री प्राज्ञ जैन संस्था, भारतीय जैन मिलन शाखा 490,श्री सोहन चिकित्सालय, श्री दिगंबर जैन महासमिति श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में सोहन चिकित्सालय रामनगर अजमेर में आयोजित विशाल एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में 181 रोगियों ने जयपुर से आए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ वैभव मित्तल, स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमंत, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नटवर सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज सिंह से परामर्श सहित ब्लड शुगर, बी.पी, ई. सी.जी, की निशुल्क सेवा का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी, लायन अनिल छाजेड ने बताया कि अल सुबह से ही मरीजो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाना प्रारंभ कर दिया जिससे रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी मरीजों की लंबी कतार रही। इससे पूर्व डॉक्टर्स की टीम का अजमेर आगमन पर स्वागत किया गया एवं कैंप के शुभारंभ हेतु सभी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं डॉक्टरो ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इसके पश्चात आयोजित समारोह में सभ...

निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन रविवार 01.12.2024 को

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-NOV-2024 || अजमेर || शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर, लायंस क्लब अजमेर आस्था, श्री प्राज्ञ जैन संस्था अजमेर, सहयोगी संस्था भारतीय जैन मिलन अजमेर शाखा 490, श्री सोहन चिकित्सालय रामनगर अजमेर, श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर, श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवामहिला संभाग अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी रविवार दिनांक 1 दिसंबर 2024 को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन राम नगर पुष्कर रोड स्थित सोहन चिकित्सालय परिसर में रखा गया है जिसमें शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ जोड़ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक सैनी, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुल पाटोदिया, वरिष्ठ रीढ की हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण गुप्ता, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नटवर सिंह राठौड़, वरिष्ठ सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष चौधरी की निशुल्क सेवाओं का लाभ आमजन प्राप्त कर सकेंगे शिविर समन्वयक पदमचंद जैन ने बताया कि दिनांक 1 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले इस शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क परामर्श की सुविधा का लाभ प्राप्त कर स...

आंगनवाड़ी में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले 30 बच्चो को गणवेश की सेवा दी

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-NOV-2024 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आओ गांव चले सेवा करे के अंतर्गत समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,लायन अतुल पाटनी एवं श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर की सदस्याओं के सहयोग से बांदरसिंदरी द्वितीय की आंगनवाड़ी में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले तीस बालक एवं बालिकाओं के लिए वस्त्र की सेवा आंगनवाड़ी इंचार्ज संगीता सेठी को सौंपी गई । क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में एवं राजकीय सेवा के प्रधानाचार्य के पद से सेवा निवृत हुए श्री ताराचंद सेठी के मुख्य आथित्य में सेवा विद्यालय इंचार्ज को सौंपी गई जिन्हें बच्चो के अभिभावकों के सम्मुख बच्चो को गणवेश की सेवा पहनाई गई। क्लब की सेवा पाकर सभी अभिभावक एवं आंगनवाड़ी इंचार्ज ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार जताया।।।।।

ट्रेफिक व्यवस्था संभालने वाले 21 कैडेट्स को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-NOV-2024 || अजमेर || ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक सप्ताह एनसीसी कैडेट्स को शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक प्रबंधन सिखाया गया। ये नवाचार सीओ ट्रैफिक आयुष वशिष्ठ की पहल पर हुआ। इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले 21 कैडेट्स को बुधवार को एसपी वंदिता राणा ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। भविष्य में यदि ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए इन कैडेट्स की जरूरत होती है तो समय-समय पर इनसे मदद ली जाएगी। यातायात निरीक्षक नीतू राठौड़ ने बताया कि शहर के स्कूल-कॉलेजों के कुल 140 एनसीसी कैडेट्स को जीसीए चौराहा, माकड़वाली तिराहा, सेशन कोर्ट तिराहा, रीजनल तिराहा, राजा साइकिल चौराहा, पुरानी चौपाटी टी पुलिया पर लेकर जाकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात प्रबंधन और यातायात सिग्नल्स की जानकारी दी गई। कैडेट्स ने यातायात पुलिस के साथ ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। टीआई नीतू राठौड़ ने बताया कि जल्द ही इसी तरह का कैंपेन स्कूल, ऑटो व टेंपों यूनियन और आमजन को साथ लेकर चलाया जाएगा। एक-एक सप्ताह इन्हें भी ट्रैफिक रेग्यूलेट करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ।।।।

प्रांतपाल लायन श्याम सुंदर मंत्री के अवतरण दिवस पर किए गए सेवाकार्य से 70 विद्यार्थी लाभान्वित

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-NOV-2024 || अजमेर || लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के सर्वप्रिय प्रांतपाल कुचामन निवासी लायन श्याम सुंदर मंत्री के अवतरण दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए लायंस क्लब अजमेर आस्था ने तीर्थराज पुष्कर के गनाहेडा क्षेत्र में चल रहा मंडला विद्यालय जहां अधिकाश ऐसे बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है जो जरूरतमंद परिवार से संबंध रखते है एवं स्लम एरिया में निवास करते है को ठंड से बचाव हेतु समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल पाटनी एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के अलावा अन्य भामाशाहों के सहयोग से ऊनी वस्त्र भेंट किए गए क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में विद्यालय के व्यवस्थापक बुद्धि प्रकाश शर्मा एवं शिक्षिका डिम्पल गौड़ को 70 जैकेट विद्यार्थियों के मध्य वितरण करने हेतु भेंट किए जिन्हें विद्यालय में बच्चो को पहना दिए गए। सेवा पाकर सभी बच्चो खुश नजर आए।।।