राजस्थान के हज यात्रियों कि अन्तिम व 26 वी फ्लाइट के हज यात्रियों को जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना किया गया।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JUNE-2023 || जोधपुर || ऑल इन्डिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर यूनिट के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ हज प्रशिक्षक अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने बताया कि हज यात्रा 2023 के पवित्र हज यात्रा में मंगलवार को राजस्थान के हज यात्रियों कि अन्तिम व 26 वी फ्लाइट के हज यात्रियों को जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से देश से रवाना किया गया। राजस्थान से इस वर्ष इस पवित्र हज यात्रा में मदीना के लिये 5873 हज यात्री रवाना हुए व देश के अन्य एयरपोर्ट से इस पवित्र हज यात्रा में दिल्ली अहमदाबाद लखनऊ इंदौर मुम्बई एयरपोर्ट से भी हजारों हज यात्री रवाना हुए। इस अवसर पर राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलों के मन्त्री शाले मोहम्मद राजस्थान राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष व विधायक अमीन कागजी राजस्थान राज्य हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी डॉ. मेहमूद अली ख़ान के कुशल अनुभवी औऱ शानदार नेतृत्व में सभी फ्लाइटों को समय पर वे शानदार प्रबन्धीय व्यवस्था के साथ जयपुर एयरपोर्ट से पवित्र शहर मदीना के लिये रवाना किया गया। इस वर्ष जयपुर एयरपोर्ट से हज यात्रा की यह जाने वाली यह 26 वी व अन्तिम फ्लाइट थी। जोधपुर से ऑल इन्डिया हज वेलफेय