दरगाह हजरत गरीब उल्लाह शाह (र. अ.) पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-OCT-2024 || जयपुर || दरगाह हज़रत ग़रीब उल्लाह शाह (र.अ.) विनोब कच्ची बस्ती, पुराना नाला, पाँच बत्ती एम.आई. रोड़, जयपुर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत दरगाह में सफाई का कार्य किया गया एवं हमारा मुल्क स्वच्छ रहे व मुल्क में अमन चैन शुकुन बना रहे दुआ की गयी। सफ़ाई अभियान में दरगाह इंतिजामिया केमटी सभी सदस्य मौजूद रहे।