Posts

पद स्थापना अधिकारी ने दिलाई नवगठित टीम को पद की शपथ

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-JULY-2024 || अजमेर || विश्व के सबसे बड़े सेवा संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की अजमेर शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था का 24 वा पद स्थापना समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के पद पर आसीन प्रांतपाल 2025.26 लायन रामकिशोर गर्ग ने सभी सदस्यो से क्लब से नए सदस्यो को जोड़ने का आव्हान किया जिससे पीड़ित मानव सेवार्थ अधिक से अधिक सेवा कार्य संपादित हो सके कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि समारोह के पदस्थापना अधिकारी एवम मुख्य वक्ता भीलवाड़ा निवासी उप प्रांतपाल द्वितीय लायन निशांत जैन ने क्लब की नवगठित टीम के अध्यक्ष लायन रूपेश राठी के नेतृत्व में चुनी गई कार्यकारिणी सदस्यों को टीम को उनके कर्तव्यो का बोध कराया संयोजक लायन पदम चंद जैन ने बताया कि लायन रूपेश राठी के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,लायन पदम चंद जैन कोषाध्यक्ष लायन हेमंत गट्टी उद्योगपति ओम प्रकाश शर्मा,सरोज अग्रवाल एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर की सदस्याओं के सहयोग से जीवदया के अंतर्गत आनंद गोपाल गऊशाला की दो

संसार की कल्याण के लिए भगवान भोले ने किया विवाह -- विनोद शरण महाराज

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-JULY-2024 || अजमेर || अजमेर में मदार स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के अवसर पर आयोजित शिव पुराण कथा में विनोद शरण महाराज ने कहा कि जब संसार में किसी भी प्रकार की विपत्ति आती है । तो भगवान शंकर अग्रणीय भूमिका निभाकर उस समस्या का समाधान करते हैं।तारकासुर ने जब पृथ्वी और इंद्रासन पर अपना कब्जा कर लिया तो सभी देवताओ ने भगवान शंकर की स्तुति की और उन्हें इस संसार के कल्याण के लिए प्रोत्साहित किया कि वे विवाह करें । देवताओं ने कहा कि आपका पुत्र ही तारकासुर का वध कर सकता है। आपको विवाह करना होगा। इस पर देवर्षि नारद ने हिमालय की पुत्री पार्वती का विवाह करने के लिए राजा हिमालय को कहा और भगवान शंकर पार्वती के विवाह का शुभ मुहूर्त निकाल कर सभी देवताओं को भगवान शंकर की ओर से आमंत्रित किया इस दौरान ब्रह्मा विष्णु इंद्र 10 दिगपाल, लोकपाल भूत डाकिनी शकुनी काल, महाकाल भैरव सहित न जाने कितने देवी देवता भगवान शंकर की बारात में आए। भगवान शंकर और पार्वती का विवाह हुआ कथा पंडाल में शिव पार्वती विवाह की झांकी सजाई गई बधाई के गीत गाए गए आरती का श्रद्धालुओं को प्रसाद

किसी भी काम की शुरूआत भगवान का नाम लेकर करना चाहिए -- रामकिशोर महाराज

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-JULY-2024 || अजमेर || नला बाजार स्थित रामद्वारा में आयोजित चातुर्मास श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए रामस्नेही संप्रदाय मेड़ता देवल के 108 श्री राम किशोर जी महाराज ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति में हम किसी भी काम की शुरूआत भगवान की वंदना पूजा अर्चना करके ही करते हैं महाराज ने कहा कि भगवान के चरणों का अमृत पान करके ही वेदव्यास जी ने भगवान गणपति के आशीर्वाद से कई ग्रंथ की रचना की भगवान की माया से ही सारा काम हो रहा है । तभी हमारा पोषण हो रहा है माया रुपी राम को सभी जानते हैं क्योंकि वह सीता पति राम है परंतु ब्रह्म स्वरूपी राम को कोई जानकार जान सकता है जो माया से परे रहकर ही ब्रह्म रूपी राम को जान सकता है । सुखदेव जी वेदव्यास जी भगवान के कई प्रसंग पर महाराज ने प्रकाश डाला । इस दौरान उज्जैन के महंत ध्यानीराम महाराज ने नानी बाई कथा के दूसरे दिन कहा कि नरसी भक्त जी ने भगवान भोलेनाथ की आराधना करके भक्ति प्रेम मांगा भक्त नरसी जी ने कहा कि हे प्रभु मुझे राधा कृष्ण के दर्शन करवा दो और भगवान भोलेनाथ ने उनकी यह इच्छा पूर्ण की इस दिन मह

बुद्धिमान वह है जो जो सबके जो सबके हित की बात करें -श्री राम किशोर जी महाराज

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-JULY-2024 || अजमेर || नला बाजार स्थित रामद्वारा में चातुर्मास के अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए रामस्नेही संप्रदाय मेड़ता देवल के पीठाधीश्वर 108 श्री राम किशोर जी महाराज ने कहा कि जब वेदव्यास जी ने इतने ग्रन्थ की रचना कर दी उसके पश्चात भी उन्हें संतुष्टि नहीं मिली तब नारद जी ने उनसे कहा की आप इतने विद्वान है फिर भी आप संतुष्ट क्यों नहीं है तब वेदव्यास जी ने कहा कि इस संसार में बुद्धिमान वह है जो भक्तों की हित की बात करें सबके लोक कल्याण का काम करें प्रभु तभी प्रसन्न होते हैं जब उनके भक्तों का गुणगान हो वेदव्यास जी ने अपने जीवन की घटनाएं उन्हें बताइए कहा कि मैं शुद्र का पुत्र होते हुए भी संतों के आशीर्वाद से उनके कहीं गई वाणी और प्रवचनों के आधार से मुझे बुद्धि और ज्ञान प्राप्त हुआ है क्योंकि संसार में सरस्वती ही बुद्धि की देवी है सरस्वती की कृपा हो तो कहने और सुनने वाला दोनों ज्ञानी हो जाते हैं भागवत के दूसरे स्कंद की में वेदव्यास जी ने भगवान के कई स्वरूपों का वर्णन किया वेदव्यास जी ने कहा कि संसार का सबसे बड़ा ग्रंथ महाभारत है जिसमें कई राजाओं

लुहार बस्ती के 100 बच्चे सेवा पाकर हुए प्रफुल्लित

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JULY-2024 || अजमेर || विश्व के सबसे बड़े सेवा संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की अजमेर शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम घुमंतू उत्थान न्यास अजमेर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवम अन्य भामाशाहों के सहयोग से अजयनगर अजमेर का स्लम एरिया लुहार बस्ती (साई बाबा मंदिर के पीछे) एवं घुमंतू उत्थान न्यास अजमेर शाखा के पदाधिकारी महानगर घुमंतू संयोजक आशीष नगर संयोजक दिवाकर ,कमल खींची, गिरधारीलाल सेन एवं नगर 7 के भगवान सिंह हाड़ा के माध्यम से लगभग 100 जरूरतमंद परिवार के बालक बालिकाओं को नए वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में क्रमबद्ध तरीके से एवम सम्मान के साथ सेवा पाकर बच्चे प्रसन्न नजर आए।।।।।

वार्ड नंबर 54 स्थित शक्ति नगर मे पानी भराव कि समस्या का स्थाई समाधान करने हेतू भाजपा खेडा गणेश मण्डल के उपाध्यक्ष प्रवीण राठोड ने नगर निगम अजमेर के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा!

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JULY-2024 || अजमेर || वार्ड नंबर 54 स्थित शक्ति नगर मे पानी भराव कि समस्या का स्थाई समाधान करने हेतू भाजपा खेडा गणेश मण्डल के उपाध्यक्ष प्रवीण राठोड ने नगर निगम अजमेर के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। राठोड ने ज्ञापन मे बताया कि वार्ड नंबर 54 स्थित शक्ति नगर एवं आसपास कि काॅलोनीयो मे नाले का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है विशेषकर बारिश के दिनो मे अधिक बारिश होने पर क्षेत्र मे इतना पानी सड़क पर आ जाता है कि इससे क्षेत्रीय लोगो को अपने घरो से निकालना दुश्वार हो जाता है साथ ही रोज़मर्रा के कमाने वाले इस समस्या के कारण अपना मकान छोड अन्य स्थान पर जाने को विवश हो जाते है तथा बच्चो को स्कूल जाने मे भी बडी कठिनाई होती है इसलिए उपरोक्त क्षेत्र मे पानी भराव कि समस्या का स्थाई ठोस उपाय किया जाना अति आवश्यक है ज्ञापन देने वालो मे राठोड के साथ भाजपा के मुन्ना मंसूरी,सुनिल नेलसन,ज्ञान वैष्णव मौजूद थे।।।।।।।

सत्य सनातन है जो कभी नहीं हारता है -श्री राम किशोर जी महाराज

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JULY-2024 || अजमेर || नला बाजार स्थित रामद्वारा में चातुर्मास के अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए रामस्नेही संप्रदाय मेड़ता देवल के पीठाधीश्वर 108 श्री राम किशोर जी महाराज ने कहा कि सत्यम परम धीमहि सभी का सार है क्योंकि संसार संसार में सत्य ही सभी का सार है क्योंकि कलयुग में सत्यनारायण की पूजा का बड़ा महत्व है सत्य को कभी हराया नहीं जा सकता सत्य प्रताड़ित हो सकता है परंतु परास्त नहीं हो सकता सत्य थकता नहीं है सत्य हारता नहीं है वह हमेशा जीवित रहता है। स्थूल शरीर जब तक है आप सत्य के मार्ग पर चलो धर्म के मार्ग पर चलो और परोपकार का कार्य करो क्योंकि जब स्थूल शरीर चला जाता है । तब चित्रकूट चित्रगुप्त उसके पाप और पुण्य का लेखा-जोखा करता है आपको सांसारिक जीवन में रहते हुए सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए और अपने धर्म का पालन करना चाहिए आज श्रीमद् भागवत कथा पुराण के दौरान महाराज ने कहा कि की तीर्थ की महिमा सुनकर सब तीर्थ यात्रा करते हैं। श्रीमद् भागवत कथा बहती गंगा है इस ज्ञान गंगा में मनुष्य जितना जल ग्रहण करता है उसे उतना ही ज्ञान और भक्ति मिलेगी। संसार