Posts

दरगाह हजरत गरीब उल्लाह शाह (र. अ.) पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-OCT-2024 || जयपुर || दरगाह हज़रत ग़रीब उल्लाह शाह (र.अ.) विनोब कच्ची बस्ती, पुराना नाला, पाँच बत्ती एम.आई. रोड़, जयपुर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत दरगाह में सफाई का कार्य किया गया एवं हमारा मुल्क स्वच्छ रहे व मुल्क में अमन चैन शुकुन बना रहे दुआ की गयी। सफ़ाई अभियान में दरगाह इंतिजामिया केमटी सभी सदस्य मौजूद रहे।

म.द.स. विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में व्याख्यान माला का हुआ आयोजन

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-OCT-2024 || अजमेर || महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के संकुल भवन में संचालित शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बुधवार को गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गयाl व्याख्यान माला में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वैशाली नगर अजमेर केंद्र की प्रभारी व मोटिवेशनल स्पीकर बहिन बी. के. रूपा ने कहा कि मनुष्य के जीवन में परिस्थिति कैसी भी हो मन: स्थिति मजबूत होनी चाहिए, नकारात्मक छवियों का निर्माण पूर्वग्रह से ग्रसित होने पर होता हैl हमें निरंतर असफलताओं के बावजूद जीवन में खुशी के अवसर को तलाशते रहना चाहिएl मन में निराशा व अनुभूति के भावों को साझा करने का कार्य हमें शांति प्रदान करता है और शांति का सीधा संबंध निर्णय से होता हैl उन्होंने कहा कि जीवन में अपेक्षाएं व तुलना भी मनुष्य के दुख का हेतु बनता है ,अत्यंत अधिक अपेक्षा किसी से नहीं रखनी चाहिए व न किसी से तुलना करके अपने जीवन को दुख की ओर धकेलना चाहिएl हमारा मन अधिकांश सूचनाओं का संकलन करता रहता है lयह सूचनाएं कभी-कभी हमें नकार

क्षेत्रीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा में शिक्षिकाओं का किया सम्मान

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-SEP-2024 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था की क्षेत्रीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा पर आए लायन अनिल कुमार छाजेड़ के मुख्य आथित्य में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाली चार शिक्षिकाओं अंजना शर्मा,सुनीता वर्मा,किरण जोशी एवम शशि जैन का माल्यार्पण करते हुए श्रीफल देकर एवम लायंस एप्रिशिएसन सर्टिफिकेट एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए सभी का शब्दो से स्वागत किया सचिव प्रतिवेदन लायन संजय जैन ने प्रस्तुत करते हुए विगत तीन माह के प्रशासनिक एवम सेवाकार्यो का विवरण प्रस्तुत किया क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल कुमार जैन छाजेड़ ने क्लब द्वारा रक्तदान, जीवदया एवम ग्रामीण व्यक्तियो के लिए किए गए क्लब के प्रयासों की प्रसंशा की एवम श्रेष्ठ सेवा सहयोगी क्लब सदस्यो का लायंस पिन लगाकर सम्मानित किया क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आर पी अग्रवाल ने मंच का संचालन किया इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष सहित 40

युवा कांग्रेस जिला अजमेर की नई कार्यकारिणी नियुक्त, अख्तर कुरैशी अजमेर नार्थ लीगल कॉर्डिनेटर पद पर नियुक्त

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-SEP-2024 || अजमेर || *युवा कांग्रेस जिला अजमेर की नई कार्यकारिणी नियुक्त, अख्तर कुरैशी अजमेर नार्थ लीगल कॉर्डिनेटर पद पर नियुक्त* भारतीय युवा कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद, राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी राजस्थान अरुणा महाजन, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधिंद्र मूंड, यशवीर शूरा एवं संभाग प्रभारी राकेश मीना के निर्देश अनुसार अजमेर जिला ( शहर ) की नव नियुक्त कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें अजमेर के एडवोकेट अख्तर कुरैशी को अजमेर नार्थ लीगल कॉर्डिनेटर पद पर नियुक्त किया गया। अख्तर कुरैशी के लीगल कॉर्डिनेटर पद पर नियुक्त होने पर उनके मित्रों, स्नेहियों ने उन्हे बधाई व शुभकामनाएं दी। इस नियुक्ति पर अख्तर कुरैशी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।।।

युवा कांग्रेस जिला अजमेर की नई कार्यकारिणी नियुक्त, साहिल हुसैन जिला सचिव पद पर नियुक्त

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-SEP-2024 || अजमेर || *युवा कांग्रेस जिला अजमेर की नई कार्यकारिणी नियुक्त, साहिल हुसैन जिला सचिव पद पर नियुक्त* भारतीय युवा कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद, राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी राजस्थान अरुणा महाजन, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधिंद्र मूंड, यशवीर शूरा एवं संभाग प्रभारी राकेश मीना के निर्देश अनुसार अजमेर जिला ( शहर ) की नव नियुक्त कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें अजमेर के एडवोकेट साहिल हुसैन को जिला सचिव पद पर नियुक्त किया गया। साहिल हुसैन के जिला सचिव पद पर नियुक्त होने पर उनके मित्रों, स्नेहियों ने उन्हे बधाई व शुभकामनाएं दी। इस नियुक्ति पर साहिल हुसैन ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।।।

निशुल्क मिर्गी रोग शिविर में 142 रोगी हुए लाभान्वित

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-SEP-2024 || अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के चतुर्थ मंगलवार को आयोजित कैंप दिनाक 24.09.24 मंगलवार को संस्था परिसर में लगाया गया । संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की कैंप में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा एवम गुलाबपुरा के वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 142 मरीजों को सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया।आज के कैम्प के लाभार्थी महिला मंडल सिरकाली एवम् स्वर्गीय श्री अमर चंद तातेड पूर्व सरपंच रांताकोट की पुण्य स्मृति में श्री प्रेमचंद मुकेश कुमार,राकेश कुमार, ऋषभ कुमार तातेड रांताकोट/विजयनगर रहे। शिविर में अनिल जी चौधरी ने मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया। संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी। अध्यक्ष घेवर चंद श्रीमाल ने लाभार्थी परिवार का स्वागत व कोषाध्यक्ष राजेंद्र चोरडिया ने आभार व्यक्त किया। प्रेमचंद मेडतव

राजकीय विद्यालय चावंडिया के 40 विद्यार्थियों को गणवेश की सेवा

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-SEP-2024 || अजमेर || आओ गांव चले सेवा करे एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत विश्व के सबसे बड़े सेवा संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की अजमेर शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवम अन्य भामाशाहों के सहयोग से तीर्थराज पुष्कर के पास बसा ग्राम चावड़ियां के स्लम एरिया में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नायकों की ढाणी चावंडिया में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले 40 विद्यार्थियों को गणवेश की सेवा प्रदान की गई। क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में एवम विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश राङ के मुख्य आथित्य में दी गई सेवा पाकर विद्यार्थी बहुत प्रसन्न नजर आए। इस अवसर पर गोपाल सिंह राठौड़, हरी किशन सेन एवम अन्य शिक्षक गण मोजूद रहे। अंत में राष्ट्रीय सेवा संघ की शाखा सेवा भारती के माधव शाखा प्रशिक्षक छोटू सेन ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।।।।।