Posts

बालिकाओं को मिली स्कूल ड्रेस, बैग,बेल्ट , जूते,मोजे के साथ अल्पाहार सामग्री

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-JULY-2025 || अजमेर || कमला देवी गीगालाल गोधा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय झिरोता की सभी 95 बालिकाओं को अध्यापक गोपाल लाल जाट ने अपने सेवानिवृत्ति के अवसर पर गणवेश, टाई बेल्ट ,जूते, मोजे का वितरण किया गया साथ ही सभी बच्चो के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस मौके पर 10 स्कूल ड्रेस का सहयोग श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के संरक्षक राकेश पालीवाल के सहयोग से दी गई। 30 नव प्रवेशित बालिकाओं का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।सभी बालिकाओं को दाल, बाटी चूरमा अध्यापक रामकरण घासल की तरफ से खिलाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमराव मल गोधा,लॉयन अतुल पाटनी,श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,समाजसेवी राकेश पालीवाल, लक्ष्मणसिंह चौधरी प्रधानाचार्य झिरोता रहे । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के पद पर आसीन अतुल पाटनी ने अपने उद्बोधन में बच्चो को मन लगाकर पढ़ाई कर गांव का नाम रोशन करने की बात कही कार्यक्रम में रामकरण घासल, गोपाल लाल जाट, रूपेंद्र सिंह, नसीर काठात, सूरजकरण बैरवा, गजानंद माहेश्वरी व ग्राम के गणमान...

जरूरतमंद परिवार के बच्चो को नए वस्त्र की सेवा दी

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-JULY-2025 || अजमेर || आवशयकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के सहयोग से अजमेर के चंद्रवरदाई नगर के पास बसी कच्ची बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवार के बच्चों को नए वस्त्र की सेवा प्रदान की गई। क्लब अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के कर कमलों द्वारा बच्चों को वस्त्र की सेवा दी गईं सभी 25 बच्चे नए वस्त्र पाकर बहुत खुशी जाहिर की उनके चेहरे पर जो मुस्कान थी वह किसी त्योहार पर मिले उपहार से काम नहीं थी। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेवा सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए पुण्य के कार्यों की अनुमोदना की।।।।।

कहारो की ढाणी राजकीय विद्यालय के बच्चो के लिए शैक्षणिक सहायता दी

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JULY-2025 || अजमेर || आओ गांव चले सेवा करे एवं आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद परिवार के बच्चो के लिए शैक्षणिक कार्यों में सहयोग सामग्री देकर उत्साह वर्धन किया जा रहा है जिससे वे नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालय में आ सके । शैक्षणिक सहायता की इस कड़ी में तीर्थराज पुष्कर के स्लम एरिया में स्थापित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कहारो की ढाणी के 28 बच्चो के लिए गणवेश की सेवा के साथ स्कूल बैग की सेवा विद्यालय की प्रधान श्रीमती सपना देवनानी एवं शिक्षिका संध्या पाराशर को सौंपी जिन्हें बच्चों के अभिभावकों के सम्मुख विद्यार्थियों को सौंपेगी। क्लब अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में दी गई शैक्षणिक सहायता निश्चित रूप से विद्यार्थियों को स्कूल में आकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष लायन राक...

लायन अतुल पाटनी को प्लेटिनम अवार्ड, प्रांतीय पुरस्कार वितरण समारोह में हुआ सेवाओं का सम्मान

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 1-JULY-2025 || अजमेर || लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 लायनेस्टिक वर्ष 2024.25 का प्रांतीय सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह किशनगढ़ में आयोजित हुआ जिसमें सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रकल्पों को सम्पादित करने वाले लायन सदस्यों को सम्मानित किया गया सम्मान की इस कड़ी में लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्य लायन अतुल पाटनी को हंगर के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्यों को सम्पादित करने हेतु "प्लेटिनम अवार्ड" देकर सम्मानित किया गया क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि सेवा और संस्कार अवार्ड के अंतर्गत प्रांतपाल एमजेएफ लायन श्याम सुंदर मंत्री ने हंगर के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर एरिया कॉर्डिनेटर लायन अतुल पाटनी को "प्लेटिनम अवार्ड" देकर सम्मानित किया । समारोह में प्रांत के लायन साथियों के अलावा आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।।।।।

सीखने के लिए उम्र का बंधन नहीं इच्छा शक्ति जरूरी-बंसल, लोक नृत्य प्रशिक्षण शिविर ने दर्शकों का मन मोहा

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-JUNE-2025 || अजमेर || पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल के सभागार में आयोजित लोक नृत्य प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। प्रचार प्रसार मंत्री राजेंद्र गांधी ने बताया सांस्कृतिक और साहित्य को समर्पित संस्कार भारती, अजमेर इकाई के तत्वावधान में 15 दिवसीय लोक नृत्य प्रशिक्षण शिविर में प्रसिद्ध लोक नर्तक अशोक कुमार शर्मा द्वारा विभिन्न नृत्य प्रतिभागियों को सिखाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ लायन हनुमान दयाल बंसल, उषा बंसल, अजयपाल चौधरी, जनप्रतिनिधि रमेश चेलानी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर भगवान नटराज के दीप प्रज्जवलित करते हुए किया। मुख्य अतिथि बंसल ने अपने उदबोधन में कहा कि किसी भी कला को सीखने के लिए उम्र का बंधन नही होता। मन मे दृढ़ इच्छा शक्ति हो तभी सीखना शुरू कर सकते है। विशिष्ठ अतिथि अजयपाल चौधरी ने कहा लोक नृत्यों में हमें विभिन्न क्षेत्रों जातियों,धर्मों, भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई देती है। इस अवसर पर सुमन, निकिता, डिंपल ने ध्येय गीत प्रस्तुत किया। आरती एवं वंशिका ने सरस्वती वंदना की।...

स्वयं का स्वयं से परिचय का माध्यम है योग - डाॅ. श्याम भूतड़ा, 10 दिवसीय सूर्यवंदन से राष्ट्र अभिनन्दन सूर्यनमस्कार महायज्ञ प्रारंभ

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-JUNE-2025 || अजमेर || अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं स्वामी विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के संयुक्त तत्वाधान में सूर्य वंदन से राष्ट्र अभिनंदन सूर्य नमस्कार एवं योग शिविर का शुभारंभ किया गया। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन के जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में महाराज महाराणा छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर श्री पुखराज पहाड़िया, डॉक्टर संजीव महेश्वरी, डॉ विष्णु चौधरी, द्वितीय प्रशासनिक सेवा में चयनित निर्मित माथुर, सुभाष नवाल, श्री वल्लभ महेश्वरी, आनंद गोयल व हनुमान दयाल बंसल द्वारा किया गया इस अवसर पर माननीय अतिथियों का समाज में अभूतपूर्व योगदान के लिए अभिनंदन भी किया गया।वर्तमान जीवन शैली के परिणाम स्वरूप मानव मन चिंताओं एवं तनाव के कारण स्वयं के जीवन के उद्देश्य को ही विस्मृत कर बैठा है तथा जीवन की जटिलताओं के कारण सहज आनन्द भी विलुप्त हो गया है। योग स्वयं का स्वयं से साक्षात्कार का सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा मानवीय अस्तित्व के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक पांच आयामों का प्रकटीकरण...

निशुल्क मृगी रोग शिविर में 115 रोगी हुए लाभान्वित

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-JUNE-2025 || अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित कैंप दिनाक *03.06.25 मंगलवार को संस्था परिसर में लगाया गया । संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की *कैंप में वरिष्ठ डॉक्टर श्री आर के चंडक साहब ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 115 मरीजों को जिनमे 12 नए मरीज थे,सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में अनिल चौधरी ने मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया। लालचंद खटोड़, राजेंद्र खटोड़, विनोद खटोड़,अजित नाहर ने सभी मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना देते हुए संस्था के कार्यों की सराहना की। मंत्री पदमचंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधियों के बारे में एवं अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थी परिवारों का स्वागत अभिनंदन किया। कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चोरड़िया ने आभार व्यक्त किया। शिविर के लाभार्थी बड़ी माताजी स्वर्गीय अनोप देवी धर्मपत्नी फ़तहलाल खटोड़ की पुण्य स्मृति में श्री विनोद कुमार, सम्पत राज, राकेश कुमार, राह...