Posts

राजस्थान के हज यात्रियों कि अन्तिम व 26 वी फ्लाइट के हज यात्रियों को जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना किया गया।

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JUNE-2023 || जोधपुर || ऑल इन्डिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर यूनिट के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ हज प्रशिक्षक अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने बताया कि हज यात्रा 2023 के पवित्र हज यात्रा में मंगलवार को राजस्थान के हज यात्रियों कि अन्तिम व 26 वी फ्लाइट के हज यात्रियों को जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से देश से रवाना किया गया। राजस्थान से इस वर्ष इस पवित्र हज यात्रा में मदीना के लिये 5873 हज यात्री रवाना हुए व देश के अन्य एयरपोर्ट से इस पवित्र हज यात्रा में दिल्ली अहमदाबाद लखनऊ इंदौर मुम्बई एयरपोर्ट से भी हजारों हज यात्री रवाना हुए। इस अवसर पर राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलों के मन्त्री शाले मोहम्मद राजस्थान राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष व विधायक अमीन कागजी राजस्थान राज्य हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी डॉ. मेहमूद अली ख़ान के कुशल अनुभवी औऱ शानदार नेतृत्व में सभी फ्लाइटों को समय पर वे शानदार प्रबन्धीय व्यवस्था के साथ जयपुर एयरपोर्ट से पवित्र शहर मदीना के लिये रवाना किया गया। इस वर्ष जयपुर एयरपोर्ट से हज यात्रा की यह जाने वाली यह 26 वी व अन्तिम फ्लाइट थी। जोधपुर से ऑल इन्डिया हज वेलफेय

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक निधि से नवनिर्मित नाले का उद्घाटन

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JUNE-2023 || कानपुर || विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री सलिल विश्नोई, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं माननीय सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश शासन द्वारा तहसील काॅठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम फतेहपुर विश्नोई में विधायक निधि से नवनिर्मित नाले का उद्घाटन तथा मिशन 363 के अंतर्गत "मां अमृता देवी विश्नोई सरोवर" को जल पर्यावरण जंगल संरक्षण हेतु समर्पित एवं 363 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। इसके पश्चात माननीय सलिल विश्नोई जी द्वारा कस्बा काॅठ के भूड मंदिर का भ्रमण किया एवं पूजा अर्चना के पश्चात बिश्नोई मंदिर बाजार काॅठ में स्थानीय बिश्नोईयों को संबोधित किया। पर्यावरण दिवस के अवसर पर माननीय सदस्य विधान परिषद द्वारा ग्राम खलीलपुर में स्थानीय व्यक्तियों को संबोधित करते हुए वृक्षों की रक्षा जीव जंतु एवं पर्यावरण की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए गुरु जंभेश्वर भगवान को पर्यावरण देवता का दर्जा देते हुए उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया । देर शाम श्री हरिकथा हरथला नगर क्षेत्र मुरादाबाद में भाग लिया गया जहां स्वामी राजेंद्रनंद महंत विश्नोई आश्रम हरिद्वार एवं

आभा गांधी बनी बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JUNE-2023 || अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के नवनिर्वाचित प्रांतपाल (2023-24) लायन डॉ संजीव जैन ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की लायन आभा गांधी को बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति पद पर नियुक्त किया हैं । जिनका कार्यकाल 1 जुलाई, 23 से 30 जून 24 तक रहेगा । किशनगढ़ के आर के कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम आगाज में प्रांतपाल ने घोषणा करते हुए माइक्रो केबिनेट में शामिल कर बेटी बचाओ अभियान का दायित्व सौंपा । उल्लेखनीय हैं कि लायन आभा गांधी गत कई वर्षो से महिला सशक्तिकरण, स्वस्थ्य भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित महिलाओ के उत्थान एवम् रोजगार कार्यक्रम के पदों को सुशोभित कर चुकी हैं । साथ ही जिला प्रशासन के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स में भी सदस्य रह चुकी हैं । इस नियुक्ति पर लायन सदस्यो ने खुशी जाहिर की हैं ।

लायन अनिल छाजेड़ अध्यक्ष सचिव लायन कमल बाफना चुने गए

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JUNE-2023 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था की लायनेस्टिक ईयर 2023-24 की कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमे लायन अनिल छाजेड़ अध्यक्ष पद पर एवम लायन कमल बाफना सचिव के पद पर आसीन होंगे कोषाध्यक्ष के पद पर लायन संजय कावड़िया चुने गए नॉमिनेशन कमेटी चेयरमैन लायन महेंद्र जैन एवम लायन लोकेश अग्रवाल ने एक जुलाई 2023 से शुरू होने जा रहे सत्र की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि लायन सुषमा अग्रवाल,लायन रूपेश राठी लायन विनिता अग्रवाल उपाध्यक्ष एवम लायन विनय लोढ़ा सह सचिव एवम लायन मुकेश ठाडा सह कोषाध्यक्ष, टेमर लायन सीमा नाहर एवम टेल टिविस्टर के पद लायन आशा राठी कार्य करेगी इसी प्रकार निदेशक एक वर्ष लायन अंजना शर्मा,लायन शशि जैन,लायन रिंकू अग्रवाल,लायन रोहित अग्रवाल,लायन अनिल चौरडिया,लायन जगदीश शर्मा एवम लायन महेंद्र डोषी एवम निदेशक दो वर्ष लायन प्रियंका विजयवर्गीय,लायन प्रियंका गोयल,लायन सुनिता वर्मा,लायन प्रकाश कांठेड़,लायन सुरेंद्र सुराना,लायन अर्पित जैन एवम लायन राजेश चौधरी रहेंगे क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन दिनेश शर्मा,सर्विस चेयरमैन लायन राकेश पालीवाल,मेंबरशिप चेयरमैन

लायंस क्लब अजमेर आस्था ने ग्रामीण बच्चो को सेवा दी

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JUNE-2023 || अजमेर || लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के द्वारा निर्देशित प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रम आओ गांव चले सेवा करे एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,रमेश सोनी,घनश्याम सोनी के सहयोग से उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र मोरवानिया गांव के 15 जरूरतमंद परिवार के 22 बच्चो को गणवेश के साथ बिस्किट और टॉफी का वितरण स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सुमित तेली के कर कमलों द्वारा कराया गया अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि लायन अतुल पाटनी के संयोजन में क्लब के पूर्व सदस्य घनश्याम सोनी के माध्यम से उदयपुर एवम अन्य क्षेत्र के आस पास बसे गांवों के स्लम एरिया में रहने वाले ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियो को जिनको वस्त्र की आवश्यकता है इनमे विशेषकर बच्चो के लिए सेवा भेजी जा रही है

3 गांव के 75 बच्चो को लाभान्वित किया

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JUNE-2023 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,अजमेर से जाके उदयपुर में जाकर बसने वाले क्लब के पूर्व सदस्य घनश्याम सोनी, रेखा सोनी,रमेश मलेडिया एवम महेश अडानिया के सहयोग से उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र देलवाड़ा के पास बसे तंतेला के तीन गांव आड़ा बस्ती, लूनिया का गोडवा और कालीवास के लगभग 75 जरूरतमंद बच्चो और उनके परिवारजनौ को वस्त्र के साथ खाद्यसामग्री आदि का वितरण किया गया अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल द्वारा निर्देशित प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रम आओ गांव चले सेवा करे एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत लायन अतुल पाटनी के संयोजन में अजमेर से उदयपुर सेवा भेजी गई घनश्याम सोनी के माध्यम से तीनों गांवों के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दुलेसिंह, निमाकुंवर,नारायण तेली और मोहन सिंह आदि के कर कमलों द्वारा सेवाकार्य संपन्न कराया गया मूलभूत सुविधाओं से वंचित जरूरतमंद परिवार सेवा पाकर बहुत प्रसन्न नजर आए

पूज्य सिंधी पंचायत और भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में बाल संस्कार शिविर का आयोजन

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JUNE-2023 || नसीराबाद || पूज्य सिंधी पंचायत और भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय झूलेलाल मंदिर में सोमवार से 8 दिवसैय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया पूज्य सिंधी पंचायत के मुखी महेश जी बाबानी ने बताया कि बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष मोहन जी आलवानी ने भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया शिविर के प्रथम दिवस आरती लहरवानी ने योगाभ्यास करवाया ,शिविर में अंजली तेजवानी ने बच्चो को गीत संगीत और भजनों का प्रशिक्षण दिया व गीता साधवानी ने बच्चो को सिंधी महापुरुषों की जीवनी बताई शिविर के अंत में उपस्थित बच्चो और गणमान्य लोगों को आल्पहार दिया गया इस अवसर पर गोप बाबानी, पिंकू टहलवानी, भागचंद राजानी,कुमार बाबानी,नानकराम मंगतानी,बलराम बाबानी,किशोर चेलानी ,राजेंद्र शेवारामानी, दीपू खोतवानी,राजेश लहरवानी,चंद्रेश शंबानी सहित अन्य गणमान्य आदि उपस्थित थे