1064 रक्तवीरो ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-JULY-2025 || अजमेर || नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन एवं लायंस क्लब अजमेर आस्था के तत्वावधान में पीड़ित मानव सेवार्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रेलवे ऑफिसर क्लब अजमेर एवं आबूरोड के साथ उदयपुर में आयोजित किया गया। यूनियन के मंडल सचिव मोहन चेलानी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर आस्था के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय जनाना हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, मित्तल अस्पताल, त्रिवेणी ब्लड बैंक, जयपुर के राजधानी एवं गुरुकुल ब्लड बैंक को 579 यूनिट ग्लोबल अस्पताल आबू रोड को 329 यूनिट ,गीतांजलि उदयपुर को 140 यूनिट सिविल अस्पताल डूंगरपुर को 16 यूनिट रक्त दिया गया यूनियन के सहायक महासचिव जगदीश सिंह और मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि आज प्रातः 8:00 बजे से रेल कर्मचारी और उनके परिवारजन रक्तदान के लिए कतार में पंक्तिबद्ध इंतजार कर रहे थे प्रत्येक रक्तदाता और उनके परिजनों के मध्य 1000 पौधों का वितरण करके क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर का संदेश दिया गया रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए मंडल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने कहा कि यूनियन द्वारा आयोजित रक्त...