Posts

राजकीय बालिका उच्च माध्यामिक विद्यालय पुष्कर में 10 कंप्यूटर व एक प्रिंटर भेंट किया

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JAN-2025 || अजमेर || राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर को बंसल भगवानदास बसंती देवी सोसाइटी (रजि.) अजमेर के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी एवं भामाशाह हनुमान दयाल बंसल द्वारा रोटरी क्लब अजमेर के सौजन्य व श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था, अजमेर की प्रेरणा से बालिका शिक्षा के लिये 10 कंप्यूटर व एक प्रिंटर प्रदान किए गए l इस अवसर पर बंसल भगवान दास बसंती देवी सोसाइटी के अध्यक्ष हनुमान दयाल बंसल सचिव प्रमोद मेहता, कोषाध्यक्ष श्रीमती ऊषा बंसल व श्रीमती पुष्पा मेहता, रोटरी क्लब अजमेर से श्रीमती निशा शेखावत, एच डी बंसल, कुलदीप सिंह गहलोत, सुबोध सुरी, विनोद कानूनगो, अनिल धारीवाल व शलभ अग्रवाल तथा श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्थान अजमेर के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल व कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल, विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के सदस्य व नगर परिषद पुष्कर से निवर्तमान पार्षद मुकेश कुमावत, धर्मेंद्र नागोरा व श्रीमती लक्ष्मी देवी पाराशर, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती शालू व उप प्राचार्य श्रीमती मनीषा गोयल और अभिभावक उपस्थित रहे । ...

जटिया हिल्स आंगनवाड़ी में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चो को स्वेटर की सेवा दी

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JAN-2025 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवं श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के सहयोग से पहाड़ गंज अजमेर का स्लम एरिया जटिया बस्ती में संचालित आंगनवाड़ी में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले 15 नन्हे मुन्ने बच्चो को सर्दी से राहत के लिए गर्म वस्त्र में स्वेटर की सेवा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष जायसवाल, सहायिका सीमा नाथ, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर विजय दीक्षित, सुपर वाइजर गायत्री वर्मा को सुपुर्द किए। क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में सामाजिक सरोकार के अंतर्गत दी गई सेवा से जरूरतमंद परिवार के 15 बच्चो को लाभान्वित किया । इस अवसर पर क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी मौजूद रही।।।।।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का निधन

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-DEC-2024 *भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन* *मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक देश के दो बार रहे थे देश के प्रधानमंत्री* *तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार शाम को कराया गया था उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती* *रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट कर दी निधन की जानकारी*

170 बालिकाओं को ठंड से बचाव हेतु गर्म वस्त्र का वितरण जैकेट्स के साथ आकर्षक प्लाजो पाकर छात्राएं हुई खुश

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-DEC-2024 || अजमेर || आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर आस्था एवं लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी, लायन श्रवण राठी एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से एवं लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर एवं क्लब प्रशासक लायन श्रवण राठी के मुख्य आथित्य में सुमेरपुर की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जरुरतमंद छात्राओं को शीतलहर से बचाव गर्म वस्त्र में जैकेट के साथ प्लाजो वितरित किए गए लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के अध्यक्ष लायन हरीश अग्रवाल सचिव लायन मितेश गोयल कोषाध्यक्ष लायन जोधराज देवड़ा वरिष्ठ लायन एमजेएफ लायन सुरेश सिंघल आदि ने सेवा के वितरण में सहयोग किया अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।।।।।।।

राजकीय विद्यालय में दी गई सेवा में 50 बच्चे लाभान्वित

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-DEC-2024 || अजमेर || आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग,श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अजमेर की प्रौढ़ शाखा के संयुक्त तत्वावधान में समिति संरक्षक समाजसेवी राकेश पालीवाल, अध्यक्ष अतुल पाटनी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवं श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर की सदस्याओं के सहयोग से शास्त्रीनगर अजमेर में संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले जरूरतमंद परिवार के 50 से अधिक विद्यार्थियों को सर्द लहर के मध्य स्वेटर कोट एवं टी शर्ट की सेवा का वितरण किया गया अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक समिति के व्यवस्थापक मंत्री मनीष पाटनी के संयोजन में दी गई सेवा में श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर की कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी,अनामिका सुरलाया, अजमेर प्रौढ़ शाखा के के पी एस तोमर,भुवनेश मिश्रा, रामोतार दिवाकर,गिरधारी लाल सेन के आथित्य में जरूरतमंद परिवार के बच्चो को सम्मान के साथ सेवा दी गई इस अवसर पर बच्...

निशुल्क विशाल सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श व जांच शिविर में 272 मरीज हुए लाभान्वित

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-DEC-2024 || अजमेर || जे एन यू सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर एवं प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारण समिति गुलाबपुरा के सयुंक्त तत्वावधान मे निशुल्क मेगा मल्टी सुपर स्पेशियालिटी चिकित्सा परामर्श व जाँच शिविर प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारण समिति रेफरल हॉस्पिटल रोड गुलाबपुरा मे आयोजित किया गया।डॉ. संदीप बख्शी चांसलर JNU के निर्देशानुसार इस शिविर मे देश के सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ प्लास्टिक सर्जन डॉ. सत्यब्रत मोहंती, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक आनंद, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार मीणा, मूत्र,गुर्दा व पथरी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ चंद्र, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक राठौड, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉ. विन्नी भारद्वाज द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श से 272 मरीजों की जांच की गई एवं परामर्श दिया गया, लायजनिंग ऑफिसर राजेंद्र मिठरवाल ने बताया कि शिविर में ECG, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की निशुल्क जांच की गई व भर्ती हो ईलाज करवाने वालों को निशुल्क vahan की सुविधा दी गई। शिविर का उदघाटन इंद्र जी चपलोत के द्वारा किया गया, प्लास्टिक सर्जन डॉ सत्यव्रत मोहंती एवं क...

ग्रामीण दृष्टिहीन व्यक्तियों को कंबल की सेवा दी गई

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-DEC-2024 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवामहिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु अतुल पाटनी के सहयोग से ग्राम झिरोता में 4 दृष्टिहीन व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु कंबल देकर राहत प्रदान कराई गई। कार्यक्रम संयोजक श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि इन दिनों ठंडा मौसम अपने चरम पर है ऐसे में समिति द्वारा स्वेटर, इनर, कोट, जर्किन के साथ कंबल की सेवा लगातार दी जा रही है। सेवा की इस कड़ी में भामाशाह उमरावमल गोधा के मुख्य आथित्य में व अध्यापक रामकरण घासल, कमल जाट, गोपाल लाल जाट सहित गणमान्य प्रबुद्धजन नागरिको की उपस्थिति में दृष्टिहीन व्यक्तियों को सेवा दी गई । सेवा पाकर दिव्यांगो ने खुशी का इजहार किया।।।।।।