Posts

अन्जनी पारीक बनी 94.3 माई एफ.एम. पर आर.जे.

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-NOV-2023 || अजमेर || सागर में मोती तो असंख्य होते हैं मगर इन मोतियों में से एक विशिष्ठ मोती अजमेर के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार पारीक की सुपुत्री सुश्री अन्जनी पारीक की नियुक्ति 94.3 My FM में आर.जे. ( रेडियो जॉकी ) पद पर हो गई है । अन्जनी ने रोजाना सुबह *7 से 11 बजे* तक प्राइम टाइम शो *सलाम अजमेर* प्रस्तुत करना शुरू कर दिया है । *F.M.* की दुनियाँ में उसे *अन्जनी अजमेरी* का टैग दिया गया है । आवाज़ की दुनियाँ में यही अन्जनी की पहचान होगी । अपने करियर की शुरुआत में ही अन्जनी ने एक अन्य साथी के साथ मिल कर विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया है । हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में *मतदाता जागरूकता अभियान* के दौरान लगातार 51 घण्टे ऑन एयर रह कर *वर्ल्ड रिकॉर्ड* स्थापित कर दिया है । अन्जनी एक कार्टून चैनल के कार्टून कैरेक्टर शिनचैन की हूबहू आवाज़ में बात कर लोगों को अचम्भित कर देती हैं जो कि लोगों को बेहद पसन्द आता है । अन्जनी इस पद पर स्थापित होने से पूर्व भी बहुत लोकप्रिय रही हैं और अब सभी के लिए अधिक लोकप्रिय बन गई हैं ।

कुरैश कॉन्फ्रेंस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद असलम क़ुरैशी का जोधपुर प्रवास पर स्वागत किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-NOV-2023 || अजमेर || क़ुरैश समाज कि अखिल भारतीय व रजिस्टर्ड संस्था कुरैश कॉन्फ्रेंस के मध्यप्रदेश के अध्यक्ष व मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद असलम क़ुरैशी व हमीद क़ुरैशी,वारिस खान, शहनवाज खान के आज निजी कार्यक्रम में जोधपुर प्रवास पर पधारने पर कुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी व मोहम्मद सईद गौरी ने स्थानीय होटल में पहुंचने पर मोतियों कि माला पहनाकर कर भव्य स्वागत किया इस अवसर पर मध्यप्रदेश के कुरैश कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मोहम्मद असलम क़ुरैशी ने क़ुरैश समाज के राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे शादियों में फ़िजूल खर्च पर रोक लगाने के लिये किये जा रहे कार्यो की सराहना की क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड देश भर में समाज मे जनजागरण अभियान चलाकर शादियों में होने वाली कुरीतियों व फजूल खर्च कि रोकथाम करेगा जिसके प्रथम चरण में दिल्ली व मध्यप्रदेश व यूपी से शुरुआत की जा रही है। इसके सफ़ल होने के पश्चात देश अन्य राज्यों में यह ही प्रणाली लागू जायेगी। शैक्षणिक कार्यो के लिये भी क़ुरैश समाज मे नोजवानो में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

चैक अनादरण के आरोपी को दो वर्ष की सजा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-NOV-2023 || अजमेर || अजमेर में चैक अनादरण के आरोपी को न्यायालय ने दो वर्ष की सजा सुनाई । विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एन आई एक्ट प्रकरण संख्या 2 अजमेर सुजीत कुमार तंवर ने चैक अनादरण के प्रकरण संख्या 159/2022 में आरोपी पीसांगन, अजमेर निवासी शब्बीर हुसैन को दोषी मानते हुए दो वर्ष के साधारण कारावास की सजा सुनाई और परिवादी को 7 लाख 77 हजार रूपए प्रतिकर के रूप में देने के आदेश दिए। आरोपी के विरुद्ध रसूलपुरा, अजमेर निवासी मोहम्मद आरिफ खान ने अधिवक्ता दीप चंद जैसवार के जरिए वर्ष 2022 में परिवाद पेश किया था। जिसमें आरोपी ने अपनी निजी एवं व्यावसायिक आवश्यकता के लिए परिवादी से साढ़े तीन लाख रुपए दिनांक 10.1.2019 को और साढ़े तीन लाख रुपए 11.2.2019 को बारी बारी से परिवादी से उधार लिए थे । इस प्रकार आरोपी ने कुल 7 लाख रुपए परिवादी से उधार लिए थे तथा उधार ली गई राशि चुकाने की एवज में परिवादी को दो चैक्स दिए थे। जिन्हें बैंक मे खाता बंद होने के कारण अनादरित कर दिया। मांग नोटिस पर राशि ना चुकाने पर परिवादी ने परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर माननीय न्यायालय ने 28 नवम्बर 2023 को

लोकतंत्र महापर्व शांतिपूर्ण संपन्न मिष्ठान का वितरण कर जताया आभार

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-NOV-2023 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लोकतंत्र का महापर्व बहुत ही शांति से संपन्न होने के उपलक्ष में आज समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल लायन अतुल पाटनी एवम क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी की ओर से मिष्ठान का वितरण कर खुशी का इजहार किया गया क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि अजमेर उत्तर एवम दक्षिण सहित अजमेर जिले में आज विधान सभा के चुनाव शांति से संपन्न हुए 250 से अधिक व्यक्ति क्लब की इस सेवा को पाकर बहुत खुश नजर आए

श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति ने जरूरतमंद परिवार की बालिका के विवाह में किया सहयोग

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-NOV-2023 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा पीलीखान अजमेर निवासी जरूरतमंद परिवार की बालिका जिसका विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा है के लिए सहयोग प्रदान किया गया श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि समिति द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत समय समय पर सहयोग प्रदान किया जा रहा है इसी कड़ी में आज इस परिवार की बिटिया के विवाह हेतु विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सामग्री समाजसेवी राकेश पालीवाल,गिरीश भासानी,ओम प्रकाश शर्मा,अजीत बड़जात्या,अनिता बड़जात्या,श्रेयांश पाटनी, अतुल पाटनी,मधु पाटनी,सुषमा पाटनी, रेनू पाटनी आदि के सहयोग से भेंट किए गए श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि इस प्रकार की 105 जरूरतमंद परिवार को सहयोग प्रदान किया जा चुका है जिसमे दुल्हन का बेस,21 साडिया, ब्लैंकेट,शाल,सलवार सूट,रसोई में कार्य आने वाले सभी प्रकार के बर्तन,ओवन,कुकर,प्रेस, गैस चूल्हा,बाथरूम सेट, सेलो के सभी प्रकार के आइटम आर्टिफिशियल ज्वेलरी,परिवार

बिजली चोरी के आरोपी की जमानत मंजूर

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-NOV-2023 || अजमेर || बिजली चोरी के आरोपी की जमानत स्वीकार अजमेर में माननीय न्यायालय: विशिष्ठ न्यायालय ( विद्युत अधिनियम) अजमेर ए डी जे - 1 अजमेर द्वारा बिजली चोरी के आरोपी की जमानत मंजूर की। आरोपी के विरुद्ध न्यायालय में एफ आई आर संख्या 368/22 अंतर्गत धारा 138(|||) में वाद पेश किया गया था । माननीय न्यायालय ने अभियुक्त कैलाश के अधिवक्ता दीप चंद जैसवार के तर्को से सहमत होते हुए अभियुक्त की जमानत अर्जी स्वीकार की। अभियुक्त कैलाश के विरुद्ध करीब तीन लाख रुपए की बिजली चोरी का आरोप था । अभियुक्त को ओर से अधिवक्ता दीप चंद जैसवार ने पैरवी की।।।।

चैक अनादरण के आरोपी को छः माह की सजा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-NOV-2023 || अजमेर || अजमेर में चैक अनादरण के आरोपी को न्यायालय द्वारा छः माह की सजा सुनाई गई। विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट ( एन आई एक्ट प्रकरण ) संख्या 4 अजमेर, अंकित सिंघल ने चैक अनादरण के आरोपी ग्राम जेठाना, जिला अजमेर निवासी दिलीप कुमार आचार्य को दोषी मानते हुए छः माह के साधारण करावास से दण्डित किया एवं परिवादी को 7 लाख 20 हज़ार रुपए प्रतिकर के रूप मे अदा करने के आदेश दिए। साथ ही अदम अदायगी प्रतिकर राशि दो माह का अतिरिक्त साधारण करावास भुगतना होगा। आरोपी के विरुद्ध आशा गोयल निवासी कवंडसपुरा अजमेर जरिये मुख्तियार नीरज गोयल ने एडवोकेट दीप चंद जैसवार के जरिए वर्ष 2019 में परिवार पेश किया था। आरोपी ने अपनी व्यावसायिक आवश्यकता के लिए जरिये चेक 6 लाख रुपए उधार लिए थे तथा उधार ली गई राशि चुकाने हेतु परिवादी को चेक्स दिए, जिन्हें बैंक ने अपर्याप्त राशि के कारण अनादरित कर दिया । आरोपी को नोटिस दिए जाने के बाद भी, ली गई राशि नहीं चुकाने पर परिवादी ने माननीय न्यायालय के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया। जिस पर माननीय न्यायालय ने निर्णय दिनांक 21.11.2023 को पारित करते हुए