Posts

संभागीय अधिवेशन में लायंस क्लब अजमेर आस्था को प्राप्त हुए 29 पुरस्कार

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-MAR-2024 || अजमेर || लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 संभाग 7 का संभागीय अधिवेशन फलक 2024 के पुरस्कार वितरण समारोह में संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल ने लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा वर्ष पर्यन्त दी गई सेवाओं के लिए लायंस क्लब अजमेर आस्था को सर्वाधिक 29 पुरस्कार प्रदान किए क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा निर्देशित 7 स्टार कार्यक्रम के साथ लोकल नीड बेस कार्यक्रम के लिए 7 प्लेटिनम,3 गोल्ड,4 सिल्वर एवम 3 ब्रांज श्रेणी के पुरस्कार मिले पुरस्कार की इस कड़ी में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़, डेडीकेटेड लायन शशिकांत वर्मा,संभाग रत्न लायन सीमा नाहर व लायन अंजना शर्मा भामाशाह अवार्ड लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु पाटनी सर्वश्रेष्ठ सहयोगी लायन घेवरचंद नाहर के अलावा फोटो प्रदर्शनी ,सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा,अधिवेशन आयोजक का पुरस्कार मिला अंत में लायन विनिता अग्रवाल को सेवा में हम सफर एवम लायन अतुल पाटनी को लायन ऑफ दा रीजन के पुरस्कार से अलंकृत किया गया।।।।।।

श्रेष्ठ सेवा प्रकल्प के माध्यम से कार्य करने वाले क्लब्स एवम लायन विभूतियों का किया सम्मान

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-MAR-2024 || अजमेर || लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 संभाग सात का संभागीय अधिवेशन "फलक 2024" संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमे श्रेष्ठ सेवा प्रकल्पो के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य करने वाले क्लब्स एवम लायन विभूतियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व अंतराष्ट्रीय निदेशक मुंबई निवासी लायन राजू मनवानी,विशिष्ठ अतिथि उप प्रांतपाल लायन राम किशोर गर्ग एवम मुख्य वक्ता पूर्व मल्टीपल कॉन्सिल सेक्रेटरी लायन सतीश बंसल ने अपना सारगर्भित उद्बोधन देते हुए सदन में विराजमान लायन सदस्यो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसे संपादित करने से लायनवाद को उचाईयो की ओर ले जा सके इससे पूर्व सदन में लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के संस्थापक सर लायन मेल्विन जोन्स एवम मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्जलवित करते हुए माल्यार्पण किया गया,ध्वज वंदना के पश्चात सदन में राष्ट्रगान गाया गया विश्व शांति हेतु मोन प्रार्थना की गई अधिवेशन आयोजक क्लब के अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने स

ग्राम बासेली के बच्चो के लिए गणवेश की सेवा

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-MAR-2024 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के सहयोग से तीर्थराज पुष्कर के पास ग्राम बासेली में संचालित बाल गोपाल कोचिंग सेंटर में शिक्षा के साथ संस्कारित होने के लिए आने वाले 15 बच्चो के लिए गणवेश की सेवा प्रदान की गई क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में राष्ट्रीय सेवा संघ की शाखा सेवा भारती के प्रतिनिधि गिरधर सेन के माध्यम से सेंटर संचालिका किरण सेन को भेजी जो गणवेश की सेवा बच्चो को उनके अभिभावकों के सम्मुख सौंपेगी।।।।

लायंस क्लब का संभागीय अधिवेशन रविवार को, श्रेष्ठ सेवा देने वाले क्लब्स एवम लायन सदस्यो को पुरस्कारों से नवाजा जाएगा

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-MAR-2024 || अजमेर || लायंस क्लब्स इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई 2 संभाग 7 का संभागीय अधिवेशन फलक 2024 आज रविवार, दिनांक 17 मार्च 2024 को पंचशीलनागर अजमेर में स्थापित सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल के आगाज ऑडिटोरियम में संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व अंतराष्ट्रीय निदेशक मुंबई निवासी लायन राजू मनवानी,मुख्य वक्ता पूर्व मल्टीपल कॉन्सिल सेक्रेटरी लायन सतीश बंसल एवम विशिष्ठ अतिथि उपप्रांतपाल द्वितीय लायन राम किशोर गर्ग के कर कमलों द्वारा अजमेर के सभी आठ क्लब्स के साथ परबतसर, केकड़ी एवम किशनगढ़ के द्वारा लायनेस्टिक वर्ष 2023.24 में श्रेष्ठ कार्यों को संपादित कर पीड़ित एवम जरूरतमंदो की सहायता देने वाले क्लब एवम लायन सदस्यो को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया जाएगा अधिवेशन की मेजबानी लायंस क्लब अजमेर आस्था कर रहा है इस अवसर पर संभागीय पत्रिका "फलक 2024" का विमोचन पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल कुमार विजयवर्गीय के संयोजन मे

यौमे वफात सैय्यदा फातिमातुज्जेहरा सलामुल्ला अलैह मनाया

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-MAR-2024 || अजमेर || पैगम्बर इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लाहो अलैह वसल्लम की लाडली बेटी शहजादी-ए-कोनेन सैय्यदा-ए-कायनात फातिमातुज्जेहरा सलामुल्ला अलैह का यौमे वफात अंजुमन मोहिब्बाने अहलेबेत की जानिब से गुजिश्ता सालों की तरह इस साल भी निहायत अदबो एहतराम से 14 मार्च गुरुवार को 3 रमजान मुबारक शेखा मौहल्ला स्थित संजरी मस्जिद में बाद नमाजे असर महफिल का आगाज हस्बे रिवायत तिलावते कलामे इलाही से मौलाना तनवीर आलम ने किया। सैयद जमीर अली अज्जी मिया एण्ड पार्टी ने शिजरा खानी पेश की। संस्था के अध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक एहसान मिर्जा ने जानकारी देते हुए बताया की हाफिज सज्जाद आलम, कमरूजमा, अमान खलील, मुनव्वर हुसैन मुनव्वर, सैयद शाहनेन ने नात व मनकबत के नजराने पेश किये। मेहमाने खुसूसी, हजरत मौलाना, मुकर्रम अशरफ ने सैयद-ए-कायनात फातिमातुज्जेहरा सलामतुला अलैह की सीरते पाक पर खिताब फरमाया सलातो सलाम पेश किया गया। कार्यक्रम के अन्त में फातहा के बाद मुल्क में अमन चैन आपसी भाईचारे व कोमीयज्ञ जेहती के लिये विशेष इज्तेमाई दुआकी गई। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष एहसान

फाग महोत्सव में महिला मंडल की सदस्याओं ने जमकर उठाया लुफ्त

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-MAR-2024 || अजमेर || अजमेर विजयवर्गीय महिला मंडल का फाग महोत्सव विजयवर्गीय धर्मशाला, अजमेर में मनाया गया जिसमे मंडल की सदस्याओं ने जमकर उठाया लुफ्त मण्डल अध्यक्ष बेला विजयवर्गीय ने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायिका राजकुमारी शर्मा एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई जिस पर समाज की महिलाओ के साथ मंडल की 100 से अधिक सदस्याओ ने भगवान के साथ फूलों से होली खेलकर फाग के गीत गाए इस अवसर पर अन्य मनोरंजन कार्यक्रम के साथ लज़ीज़ भोजन का लुफ्त उठाया अंत में मंडल पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार ज्ञापित किया।।।।

मजदूरों के मुद्दे! चुनावी मुद्दे क्यों नहीं बनते - शैतान रेगर

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-MAR-2024 || अजमेर || भारत में लोकतंत्र को 74 वर्ष पूरे हो गए हैं व आजादी का अमृत काल चल रहा हो फिर भी यह लोकतंत्र अधूरा सा लगता है क्योंकि लोकतंत्र के इस पार्टी तंत्र ने देश के एक बड़े हिस्से को एक दम से भूला दिया गया है। देश में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार कुल 53.53 कामगारों में से 43.99 करोड़ श्रमिक असंगठित क्षैत्र में काम करते हैं। असंगठित क्षैत्र के मजदूरों में बड़ी संख्या में मजदूर एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवास करतें हैं। यह प्रवास मौसमी व कुछ क्षेत्रों में लम्बा भी होता है। जो गांव शहर राज्य को छोड़कर रोजगार की तलाश में दूसरें शहर व राज्य में परिवार सहित व पुरूष चलें जातें हैं यह मजदूर अपने वतन वापस कब , कितनें समय में आऐंगे पता नहीं। देश भौगोलिक रूप से भले ही आजाद हो गया हो लेकिन काम के कुछ क्षेत्रों में मजदूर आज भी अपना निर्णय के लिए स्वतंत्र नहीं होता है। हालांकि मजदूर के जीवन के सारे निर्णय तो मालिक ही करता हैं। लोकतंत्र में हर पांच वर्ष में देश की सरकार बनाने के लिए सबसे बड़ें चुनाव लोकसभा,राज्यों के लिए विधानसभा व स्थानीय नगर