कहारो की ढाणी राजकीय विद्यालय के बच्चो के लिए शैक्षणिक सहायता दी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JULY-2025
|| अजमेर || आओ गांव चले सेवा करे एवं आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद परिवार के बच्चो के लिए शैक्षणिक कार्यों में सहयोग सामग्री देकर उत्साह वर्धन किया जा रहा है जिससे वे नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालय में आ सके । शैक्षणिक सहायता की इस कड़ी में तीर्थराज पुष्कर के स्लम एरिया में स्थापित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कहारो की ढाणी के 28 बच्चो के लिए गणवेश की सेवा के साथ स्कूल बैग की सेवा विद्यालय की प्रधान श्रीमती सपना देवनानी एवं शिक्षिका संध्या पाराशर को सौंपी जिन्हें बच्चों के अभिभावकों के सम्मुख विद्यार्थियों को सौंपेगी। क्लब अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में दी गई शैक्षणिक सहायता निश्चित रूप से विद्यार्थियों को स्कूल में आकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष लायन राकेश गुप्ता,लायन अतुल पाटनी एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी मौजूद रही ।।।।।।


Comments
Post a Comment