बालिकाओं को मिली स्कूल ड्रेस, बैग,बेल्ट , जूते,मोजे के साथ अल्पाहार सामग्री
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-JULY-2025
|| अजमेर || कमला देवी गीगालाल गोधा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय झिरोता की सभी 95 बालिकाओं को अध्यापक गोपाल लाल जाट ने अपने सेवानिवृत्ति के अवसर पर गणवेश, टाई बेल्ट ,जूते, मोजे का वितरण किया गया साथ ही सभी बच्चो के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस मौके पर 10 स्कूल ड्रेस का सहयोग श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के संरक्षक राकेश पालीवाल के सहयोग से दी गई।
30 नव प्रवेशित बालिकाओं का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।सभी बालिकाओं को दाल, बाटी चूरमा अध्यापक रामकरण घासल की तरफ से खिलाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमराव मल गोधा,लॉयन अतुल पाटनी,श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,समाजसेवी राकेश पालीवाल, लक्ष्मणसिंह चौधरी प्रधानाचार्य झिरोता रहे । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के पद पर आसीन अतुल पाटनी ने अपने उद्बोधन में बच्चो को मन लगाकर पढ़ाई कर गांव का नाम रोशन करने की बात कही कार्यक्रम में रामकरण घासल, गोपाल लाल जाट, रूपेंद्र सिंह, नसीर काठात, सूरजकरण बैरवा, गजानंद माहेश्वरी व ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।।।।।।।
Comments
Post a Comment