बालिकाओं की शारीरिक स्वच्छता जरूरी - आभा गांधी स्वच्छता की जानकारी देकर किया सेनेटरी नेपकिन का वितरण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-DEC-2020 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा बालिकाओं को शारीरिक स्वच्छता की जानकारी देने के लिए स्लम एरिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन अमिता शर्मा ने बताया कि इस अवसर मुख्य अतिथि महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए हर लडक़ी को शारीरिक स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना चाहिए, विशेषकर इस उम्र की लड़कियों को अभी से विशेष ध्यान रखना जरूरी है । इसके लिए डॉक्टर या अपने से बड़ो से सलाह ले लेनी चाहिए । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि भजनगंज स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाली 50 से अधिक लड़कियों को नाव्या मेडिकल के सहयोग से सेनेटरी नेपकिन वितरित किये गए । कार्यक्रम में कल्पना सिंह, अमिता शर्मा , लक्ष्मी शर्मा ने सहयोग किया । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत