विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-SEP-2023 || अजमेर || जिस विरासत को पाई पाई और फुटी कोडी तक को संजोने मे कोईन कलेक्टर स्व: केदारनाथ सोनी ने अपना पुरा जिवन काल लगा कर बेशकीमती धरोहर खडी की जिस स्मारकी सिक्को मे 1000 /200/100/ के अनेक सिक्के वह अलग अलग स्टेट्स के चांदी के ईकन्नी दुवनी चवनी अठ्ठनी और एक रु के कलदार की सिरीज मिंट वाईज जोडी सभी स्टेट्स की और फुटी कोडी से पाई पाई से लेकर ऐक रु तक की सभी सन वाईज दुर्लभ कलेक्शन अपने जीवन काल मे संजोए और बोटलस का भी बेहद दुर्लभ कलेक्शन किया जिस के लिए अनेकों देश विदेश व समाज के अवार्डो से भी अपने जीवनकाल मे सम्मानित हुवे व पत्र पत्रिकाओं मे भी होते रहते थे प्रकाशित व फर्स्ट डे कवर के दुर्लभ कलेक्शन के लिए लिम्का बुक मे भी स्थान प्राप्त कर जयपुर की फिलाटे जेसी अनेकों स्संथा ओ मे सदस्यता हासिल कर देश व परिवार का नाम रोशन किया व समाज मे अपनी अलग पहचान बनाई कुन्दन मिना ज्वेलरी की उत्कृष्ट कारिगरी कर ज्वेलरी लाईन मे भी अपनी कला से अलग स्थान प्राप्त किया आज उन के देवलोक गमन के बाद आज वही दुर्लभ कलेक्शन व जमीन जायदाद ज्वेलरी को लेकर बेटे एक दुसरे के खुन के प्रयासे मामला पहुचा थाने और कोर्ट कचहरी जिस बिच वाले बेटे के पास पिता रहते थे उन ने दबाई सभी दुर्लभ चिजे तो बडे बेटे ने भाईयों व माँ पर किया कोर्ट और माणक चोक जयपुर थाने में मुकदमा दर्ज

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया