अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-OCT-2023
|| अजमेर || अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न हुई कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश मंगल एवम प्रियंका मंगल ने भगवान अग्रसेन जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित किया तथा मूर्ति पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात महाराजा अग्रसेन महिला समिति की संरक्षक अंजू पंसारी नीलू गुप्ता मीनू मित्तल ने मुख्य अतिथि कमलेश मंगल माल्यार्पण कर स्वागत किया समिति की अध्यक्ष दीपिका श्रिया ने बताया की प्रतियोगिता में सैकड़ों महिलाए ने भाग लिया महिलाए आकर्षक वेशभूषा में सजधज कर आई सचिव अंशु बंसल ने बताया की विजेताओं को आकर्षक पुरुस्कार दिए गए विचित्र वेशभूषा में भाग ले रहे बच्चो ने पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया वही साक्षरता अभियान सबरी मां राधारानी राधा कृष्ण बनकर आए मारवाड़ी नोक झोंक कॉमेडी प्रतियोगिता ने कार्यक्रम में महिलाओं ने खूब आनंद लिया देवर भाभी सास बहू थीम पर कॉमेडी ने खूब हंसाया गंगौर गीत भात मायरा गीत त्तीज त्योहार गीत ने भारतीय संस्कृति को जीवित कर दिया
म्यूजिकल हाऊजी एवम ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता
जयंती मुख्यसंयोजक अशोक पंसारी व विष्णु चौधरी ने बताया की महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत 13 अक्टूबर को अक्टूबर को स्कूल प्रांगण में दोपहर को 3:30 बजे सभी क्लास के बच्चों के लिए ड्राइंग व पेंटिंग कंपटीशन विभिन्न वर्गों में रखा गया है जिसमें विषय स्वेच्छा से पेंटिंग बना रहेगा शाम को 7:30 बजे स्कूल ग्राउंड में म्यूजिकल हाऊजी का आयोजन किया गया है संयोजक राजेश गर्ग ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम जी गर्ग होंगे म्यूजिकल हाऊजी में कई तरह के आकर्षक पुरस्कार रखे गए है
Comments
Post a Comment