नोसर व कोटड़ा क्षेत्र के एक सो तीस जरूरतमंद बच्चो को ड्रेस भेंट

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-NOV-2020 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवं मानव अधिकार परिषद के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के तहत लगभग एक सो तीस बच्चो को नए वस्त्र वितरण किये गए लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन अतुल मधु पाटनी व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता के सहयोग से यह सेवा सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुवे नोसर,कोटड़ा व पंचशीलनगर के स्लम एरिया में क्रमबद्ध तरीके से वितरण की गई सभी बच्चे सेवा पाकर बहुत खुश नजर आए क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि वितरण कार्य मे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता श्री बृजकिशोर जोशी,अर्जुन जोधावत, अशोक दौराया, दिनेश चौधरी,राधेश्याम पंवार,अमित माथुर,डॉ कैलाश गोयल,कोटडा स्कूल प्राचार्य राजेन्द्र व्यास,कुलदीप प्रजापति, ओमप्रकाश मंडावर आदि का सहयोग रहा मानव अधिकार सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश बंसल ने बताया कि शीघ्र ही जरूरतमन्द बच्चो को ठंड से बचाने हेतू गर्म वस्त्र का वितरण कर राहत प्रदान कराई जाएगी लायन संदीप गोयल अध्यक्ष

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न