AJMER_NEWS कांजी हाउस की गऊ माताओं को हराचारा खिलाया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JUN-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा जीव दया के अंतर्गत समय समय पर अजमेर की विभिन्न गौशालाओ में अशक्त गऊमाताओं के लिए हरेचारे की सेवा भेजी जा रही है। इसी कड़ी में आज क्लब साथी लायन शिवप्रसाद सोनी के संयोजन में क्लब के संम्भागीय अध्यक्ष 2020-21 लायन नरपतराज भंडारी के मुख्य आथित्य में व क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी व पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी की मौजूदगी में कांजी हाउस गऊशाला में हराचारा भेजा गया।
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सेवा सहयोगी श्री नन्दकिशोर जी सोनी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि क्लब द्वारा गऊमाताओं के लिए हराचारा समय समय पर भेजा जा रहा है।
पदमचंद जैन अध्यक्ष
Comments
Post a Comment