#AJMER_NEWS *पूरा देश कोरोना वायरस से संग्राम में अपना बेहतरीन योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में प्रान्त 3233 E 2 भी संकाल्प के साथ सेवा में योगदान दे रहा है ।* *प्रान्तपाल* *लायन अविनाश शर्मा* डॉक्टर्स हेतु पी पी किट भेंट

 ||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-MAY-2020
|| अजमेर || विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक सेवा संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा कोरोना महामारी के बचाव हेतु सभी स्तर पर सेवा कार्य लगातार जारी है,सेवा की इसी कड़ी में
प्रान्त 3233 ई 2  प्रांतपाल लायन अविनाश शर्मा  द्वारा मेडिकल स्टाफ को जांबाजी कर्तव्य निर्वहन में सहयोग करते हुए उन्हें 40 PPE किट सुरक्षा कवच के तौर पर रेलवे चिकित्सालय अजमेर को दिए ।
 लॉयन्स क्लब अजमेर आस्था  के  तत्वावधान में क्लब के संभागीय अध्यक्ष लॉयन अतुल विजयवर्गीय तथा क्लब अध्यक्ष लॉयन पदमचंद जैन के नेतृत्व में रेलवे हॉस्पिटल अजमेर तथा जयपुर स्थित जोनल रेलवे हॉस्पिटल हेतु 20- 20 PPE किट अजमेर के CMS डॉ. पी.सी. मीना को नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी व मंडल मंत्री अरुण गुप्ता की उपस्थिति में भेंट किये गए।
    इस अवसर पर यूनियन की मेडिकल शाखा के पदाधिकारी लायन मुकेश कर्णावट आदि  उपस्थित रहे।
लॉयन पदम चंद जैन अध्यक्ष


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया