#AJMER_NEWS बेजुबान परिंदों की रक्षा करना मानवीय गुण है- पाटनी, सेव-बर्ड के तहत आस्था का परिंडा वितरण अभियान लगातार जारी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-MAY-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा फाईसागर रोड़, बोराज रोड व आसपास के ऐसे ग्रामीणजनों को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन  मधु  पाटनी के सहयोग से एक सौ एक परिंडो का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने कहा कि बेजुबान परिंदों की रक्षा करना मानवीय गुण है और वे इस दिशा में मनुष्य अपना कार्य कर रहे है और पक्षियों की सुरक्षा के हर संभव प्रयास जारी रहेंगे
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि इस समय नौतपा  की भीषण गर्मी का मौसम है, ऐसे में मूक पक्षी कबूतर चिड़िया आदि पानी के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं।  पक्षियों को शुद्ध निर्मल जल आसानी से उपलब्ध कराने हेतु लॉयंस क्लब अजमेर आस्था ने विभिन्न स्थानों पर व दूर दराज के गांवों में परिंडा वितरण का अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में आज क्लब के पूर्व सचिव लायन कमलचंद बाफ़ना के संयोजन में फाईसागर रोड़ व इस क्षेत्र से आने जाने वाले राहगीरों को भेंट कर इसमे शुद्ध पानी भर कर घर की छत बॉलकनी पर रखकर परिंदों को बचाने की शपथ दिलाई जा रही है। क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने जानकारी दी कि अभी यह सेवा अजमेर के हर क्षेत्र में लगातार दी जा रही है।‌ इसै एक अभियान के रूप में‌ ग्रीष्म ऋतु में जारी रखा जाएगा।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न