अम्बेविहार कॉलोनी में मधुमेह एवम थाईराइड जांच शिविर कल फेफड़ो की क्षमता की भी जांच निःशुल्क
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-FEB-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा श्रद्धा हेल्थ केअर के सहयोग से रविवार को मधुमेह जांच एवम परामर्श का विशाल शिविर का आयोजन किया जा रहा है । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत शिविर में निःशुल्क शुगर जांच, रक्तचाप , थाईराइड , फेफड़ो की निःशुल्क जांच की जाएगी । साथ ही डाइबिटीज़ के नए रोगियों की पहचान कर चिन्हित किये जायेंगे ।शिविर का शुभारंभ सावन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हरीश शर्मा करेंगे । कार्यक्रम संयोजक लायन कैलाश अग्रवाल ने बताया कि रविवार को प्रातः 8.15 बजे से बी के कॉल नगर , अम्बेविहार कॉलोनी स्थित बालकेश्वर मंदिर में आयोजित किया जाएगा । क्लब सचिव लायन गजेन्द्र पंचोली ने बताया कि इस अवसर पर अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष अरोरा द्वारा फेफड़ो की क्षमता की जांच की जाएगी एवम उनकी टीम द्वारा सेवाएं प्रदान देकर निःशुल्क परामर्श भी दिया जाएगा ।
Comments
Post a Comment