लायंस क्लब अजमेर आस्था ने दी अजमेर के विभिन्न स्लम एरिया में सेवा, 200 जरूरतमन्दों की सेवा करके मनाया प्रान्तपाल का जन्मदिन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-DEC-2019
|| अजमेर ||  लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा मंगलवार दिनाँक 24 दिसम्बर को  लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 ई 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आबूरोड निवासी लायन अविनाश शर्मा का जन्मदिन अजमेर शहर के विभिन्न स्लम एरिया में समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,मुम्बई निवासी ज्ञानचंद जी बड़जात्या,श्रीयांस अनिता जी पाटनी व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से ठंड से बचाव हेतु  टोपे,स्वेटर्स,
जर्सिया,नए वस्त्र व पेर के मोजे व खाद्य सामग्री भेंट कर मनाया
सेवा कार्य से 200 से अधिक जरूरतमंद लाभान्वित हुवे
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने लोंगिया क्षेत्र में मासूम बच्चो को क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व लायन मधु जैन खटोड़ ने बोराज व अजयसर के स्लम एरिया में  महिलाओं व बच्चो को क्लब उपाध्यक्ष लायन संजय जैन व लायन शशि जैन ने बालूपुरा क्षेत्र के बहुत ही जरूरतमंद परिवार के  बच्चो को क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष मधु पाटनी द्वारा विधवा व असहाय महिलाओं व उनके बच्चो को एवम जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में संचालित भगवान महावीर विकलांग सहायता केंद्र पर आने वाले मरीजो व उनके बच्चो को सेवा दी
क्लब अध्यक्ष ने सेवाकार्य सहयोगियों व सेवाकार्य को सम्पन्न कराने वाले लायन साथियो के प्रति आभार ज्ञापित किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न