गणित शिक्षण अधिगम पर आठवां राष्ट्रीय सम्मेलन आज क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में आयोजित किया जा रहा है

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-DEC-2019
|| अजमेर || गणित शिक्षण अधिगम पर आठवां राष्ट्रीय सम्मेलन आज क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में आयोजित   किया जा रहा है । 19 से 21 दिसंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि एनसीईआरटी के पूर्व निदेशक प्रोफेसर जी रविंद्र होंगे । संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र सिंह ने बताया कि इसमें देश के विभिन्न भागों से आए विषय विशेषज्ञ, शिक्षक प्रशिक्षक व शोधार्थी गणित विषय के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे । इस सम्मेलन में गणित विषय की प्रवृत्ति इसके इतिहास गणित सीखने के रोचक विधियों गणित में आंकलन प्रक्रिया गणित गणित से कौशल विकास व गणित में नाव चारों पर विभिन्न अकादमिक सत्र रखे गए हैं।।।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न