डॉ फय्याज अहमद ने किया औषधालय का औचक निरीक्षण
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-DEC-2019
|| अजमेर || *डॉ फय्याज अहमद ने किया औषधालय का औचक निरीक्षण*
निदेशालय यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान जयपुर के उप निदेशक डॉ फय्याज अहमद ने गुरूवार को राजकीय यूनानी औषधालय जेएलएन अस्पताल परिसर अजमेर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्टॉफ का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया, इस दौरान चिकित्सक प्रभारी डॉ मोहम्मद रोशन उपस्थित एवंम नर्स सरिता कुमारी मोदी साप्ताहिक अवकाश पर मिली। इसके अलावा रोगी रजिस्टर, निरीक्षण पंजिका, अवकाश पंजिका, औषधि स्टॉक रजिस्टर एवं दवाओं की एक्सपायरी डेट चेक कि जो सही पाई गई। उन्होंने मौसमी बीमारी, औषधालय की साफ - सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ - साथ परिवार कल्याण राष्ट्रीय कार्यक्रम में रूचि लेकर त्वरिक लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए।।
Comments
Post a Comment