वैशाली नगर की कॉलोनी विकास समितियों के पदाधिकारियों की बैठक में स्वच्छता को लेकर संकल्प व्यक्त किया


||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-NOV-2019 || अजमेर || शहीद भगत सिंह उद्यान में वैशाली नगर की कॉलोनी विकास समितियों के पदाधिकारियों की बैठक में संकल्प व्यक्त किया गया कि स्मार्ट सिटी का दर्जा बरकरार रखने के लिए हम स्वच्छता अभियान में सहभागी बनेंगे घर-घर कचरा संग्रहण वाले वाहन में ही सूखा और गीला कचरा डालेंगे साथ में पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे ।। नगर निगम की ओर से आयोजित बैठक में वैशाली नगर सेक्टर 1/ सेक्टर 3/ गुलमोहर कॉलोनी विकास समिति तथा केशव नगर कॉलोनी विकास समिति के पदाधिकारियों की बैठक में कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए इस मौके पर भगत सिंह उद्यान के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने कहा की जन सहभागिता के बिना हम अजमेर शहर को स्वच्छ और विकास की दौड़ में शामिल नहीं करा सकते अकेले नगर निगम के भरोसे रहना ठीक नहीं है अजमेर शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हमारी भी जवाब दी है इस मौके पर नगर निगम की सहायक अभियंता सुनीता चौधरी ने कहा कि पूरे शहर में एक अभियान चलाकर कॉलोनी विकास समिति के लोगों से आग्रह किया जा रहा है शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहभागी बने आम जनता के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है सेक्टर 3 विकास समिति के अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली ने कहा कि वैशाली नगर में नए उद्यान बना दिए गए हैं इनकी रखरखाव की जिम्मेदारी उद्यान विकास समितियों की है लेकिन हर माह चौकीदार का वेतन भुगतान नगर निगम की ओर से किया जाना चाहिए । बैठक में नगर निगम अजमेर की कर निर्धारक अलका गुर्जर, आनंद गौड़, नीरज राठी, राजेश जैन, वजीर शेवारामानी, योगेश अग्रवाल, गोविंद वर्मा, गिरीश मोहन वर्मा, किशन लखवानी, दिलीप किरनानी, अधिवक्ता रमेश धाभाई, राजेश यादव ओम प्रकाश गोयल ,श्री कृष्ण पारीक रजनीश टॉक ,सतीश विजय सहित कई प्रमुख लोग शामिल रहे ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।


 


Category




Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न