लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम ने किया परिंडे वितरण का कार्यक्रम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-APR-2025 || अजमेर || लायंस क्लब प्रान्त 3233 E-2 के प्रांतपाल एम जे एफ लायन श्यामसुंदर जी मंत्री के ध्येय वाक्य के "संस्कार से सेवा" अनुरूप लायन्स क्लब अजमेर प्रीमियम आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 (रविवार) को प्रातः 6:45 से "राजा साइकिल चौराहे" पर 500 परिंडे का वितरण आमजन को किया। इस अवसर पर वर्ष 2025- 26 के प्रांत पाल लायन रामकिशोर जी गर्ग व लायन दिनेश गुप्ता के सानिध्य में प्रत्येक व्यक्ति को परिंडे निशुल्क उपलब्ध कराते हुए यह शपथ दिलाई कि वह परिंडो को यथास्थान रखकर प्रतिदिन साफ करके पक्षियों के लिए पानी भर कर रखेंगे । लायन रामकिशोर गर्ग ने कहा कि लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम फेलोशिप के साथ सेवा कार्य में सदैव अग्रणी रहता है क्लब की स्थापना से लेकर प्रतिवर्ष इस तरह के जनहित की गतिविधिया के द्वारा किए जाते हैं वह सराहनीय है। क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन अजय गोयल ने कहा कि इस भीषण गर्मी में जहां पानी जगह-जगह सूख गया है मूक पक्षी पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं और प्यास की वजह से अपना दम तोड़ देते हैं, ऐसे समय में जन-साधारण को पक्षियों के ल...