Posts

गनाहेड़ा की राजकीय विद्यालय के 222 बच्चो को वस्त्र की सेवा दी

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-OCT-2025 || अजमेर || आओ गांव चले सेवा करे एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल पाटनी, राजेश कुमार जय हिंद होजरी अजमेर,विजय वाधवानी उदयपुर,राजेश कुमार जैन दिल्ली निवासी आदि के सहयोग से तीर्थराज पुष्कर के पास ग्राम गनाहेड़ा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गनाहेड़ा (अजमेर) के 222 विद्यार्थियों को नए वस्त्र की सेवा भेंट की गई क्लब अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी गिरधारी सेन एवं हरिकिशन सेन के माध्यम से विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगणों के साथ विद्यार्थियों के अभिभावकों की मौजूदगी में बच्चो को सुपुर्द किए गए क्लब की सेवा पाकर सभी बच्चो के मध्य हर्ष की लहर दौड़ पड़ी अंत में विद्यालय प्रशासन ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। ।।।

तिलोरा ग्राम के 207 विद्यार्थियों को गणवेश की सेवा

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-OCT-2025 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलोरा (अजमेर ग्रामीण) की विद्यालय के 207 विद्यार्थियों को नए वस्त्र प्रदान किए। क्लब अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी गिरधारी सेन एवं हरिकिशन सेन के माध्यम से सेवा को विद्यालय के बच्चो के मध्य वितरण हेतु पहुंचाई। लायन अतुल पाटनी ने बताया कि समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवं अन्य भामाशाहों के माध्यम से प्राप्त नए वस्त्र की सेवा को क्रमबद्ध तरीके से विद्यार्थियों के मध्य वितरण कराई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण मौजूद रहे ।।।।।

ग्राम भावता के तीन शैक्षणिक केंद्रों में दी गई सेवा से 377 विद्यार्थी लाभान्वित

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-OCT-2025 || अजमेर || प्रांतीय स्लोगन आओ खुशियां बांटे एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा करे के अंतर्गत दीपावली पर्व के उपलक्ष में लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अजमेर के अंचल में स्थापित ग्राम भावता के शैक्षणिक केंद्र क्रमशःराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 285 विद्यार्थियों, राजकीय प्राथमिक बालिका विद्यालय की 67 बालिकाओं के साथ ग्राम की आंगनवाड़ी के 25 नन्हे मुन्ने बच्चो को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल पाटनी, लायन मधु पाटनी, राजेश जय हिंद होजरी अजमेर,विजय वाधवानी उदयपुर एवं राजेश जैन दिल्ली आदि के सहयोग से नए वस्त्र की सेवा जिसमें पेंट शर्ट, टी शर्ट,सलवार सूट आदि की सेवा प्रदान की गई क्लब अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि दीपावली पर्व से पूर्व आज विद्यालय के शैक्षणिक कार्य के अंतिम दिन कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में दी गई क्लब की सेवा से ग्रामीण परिवार के सभी विद्यार्थियों को दीपावली पर्व पर नए वस्त्र धारण कर पाएंगे। इस अवसर पर लायन अतुल पाटनी लायन मधु पाटनी पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेश चन्द सोनी, विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र छात्र...

भगवंत विश्वविद्यालय अजमेर में INTER UNIVERSITY DEBATE COMPETITION में आयुषी भारद्वाज ने जीत हासिल की

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-OCT-2025 || अजमेर || भगवंत विश्वविद्यालय अजमेर में INTER UNIVERSITY DEBATE COMPETITION का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अजमेर के समस्त विधि विश्वविद्यालय की छात्राओ ने भाग लिया। राजकीय विधि महा विद्यालय में फाइनल ईयर की छात्रा आयुषी भारद्वाज ने इस प्रतियोगिता को जीतकर अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। इसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला बार एसोसिएशन अजमेर के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत और बीजेपी नेता एवं अधिवक्ता देवेंद्र सिंह शेखावत भी उपस्थित थे।।।।।।

त्यौहार हमारी संस्कृति का परिचायक - गर्ग लायंस क्लब का डांडिया रास उत्सव संपन्न

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-OCT-2025 || अजमेर || हमारे पारंपरिक उत्सव एवं त्यौहार हमारे जीवन में उल्लास भरते है । सनातन काल से चले आ रहे त्यौहार हमारी संस्कृति के परिचायक है । जिसे हम आस्था एवं भक्तिभाव से मनाते आ रहे है, हमारी सामाजिक समरसता का उदाहरण है । उपरोक्त बात लायन क्लब इंटरनेशनल के प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने लायंस क्लब अजमेर द्वारा नवरात्रा महोत्सव के तहत डांडिया रास उत्सव के आयोजन पर कहे । डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में क्लब अध्यक्ष लायन अशोक जैन की अध्यक्षता में आयोजित प्रांतीय कार्यक्रम आओ त्यौहार मनाएं के तहत नवरात्रा में मां दुर्गा की अराधना के साथ भक्तिभाव से डांडिया उत्सव मनाया गया । जिसमें लायन सदस्यो ने विभिन्न रंग बिरंगे परिधानों के साथ डांडिया खेलें। क्लब सचिव लायन मनीष शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया । कोषाध्यक्ष लायन अशोक बंसल के अनुसार कार्यक्रम में राजस्थानी, गुजराती एवं फिल्मी गानों पर गरबा खेला गया, जिसमे कपल, पुरुष, महिला, बच्चे एवं सामूहिक गरबा खेला गया । इससे पूर्व अतिथियों ने मां दुर...

मुस्लिम कौम की 300 से अधिक प्रतिभाएं हुई सम्मानित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-SEP-2025 || अजमेर || *मुस्लिम कॉम की 300 से अधिक प्रतिभाएं हुई सम्मानित* अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी जिला अजमेर के अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि आज हर साल की तरह इस साल भी मुस्लिम कौम के होनहार तालिबे ए इल्म विद्यार्थियों को जिन्होंने 10th 12th में 85% या उससे अधिक अंक स्नातक और सनातोउत्तर में या किसी भी डिप्लोमा में 65% प्राप्त किए हो और खेलकूद में जिन्होंने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया हो और जिनकी वर्ष 2024-25 में सरकारी नौकरी लगी हो ऐसे विद्यार्थियों को और कौम के भामाशाहों और समाजसेवियों को प्रतीक चिन्ह देकर आज डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना इकबाल वारसी ने तिलावत ए कुरान से और ख्वाजा मॉडल की विद्यार्थियों ने लब पे आती है दुआ पढ़ कर और रोजाना कायड़ ने गरीब नवाज पर नात शरीफ पेश की जिसको सभी ने सहराया मेहमानों द्वारा ईल्म की शमा रोशन कर प्रोग्राम का आगाज किया किया इसके बाद प्रोग्राम में आए हुए मेहमानों का इस्तकबाल किया गया कार्यक्रम की मेहमान ने खुसूसी अब्दुल कला...

23 वा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 20 सितंबर को, इमरान प्रतापगढ़ी होंगे मुख्य अतिथि

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-SEP-2025 || अजमेर || *23 वा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 20 सितंबर को, इमरान प्रतापगढ़ी होंगे मुख्य अतिथि* अजमेर || मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी जिला अजमेर के अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि सोसाइटी का एक शिष्ट मंडल राज्यसभा सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के दिल्ली स्थित निवास पर मिला और उनसे कॉम के होनहार विद्यार्थियों जिन्होंने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हो हर साल होने वाले मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया । उन्होंने निमंत्रण को स्वीकार कर 20 सितंबर 2025 शनिवार को प्रोग्राम में आने की इजाजत दी। आरिफ हुसैन ने बताया कि इससे पूर्व 31 अगस्त 2025 को सोसाइटी की मीटिंग में निर्णय कर 21 सितंबर 2025 प्रोग्राम की तिथि तय की थी जो कि अब यह प्रोग्राम 20 सितंबर को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सभागार मेडिकल कॉलेज जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सुबह 11:30 आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि (मेहमान ए खुसूसी) राज्यसभा सांसद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध...