Posts

लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम ने किया परिंडे वितरण का कार्यक्रम

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-APR-2025 || अजमेर || लायंस क्लब प्रान्त 3233 E-2 के प्रांतपाल एम जे एफ लायन श्यामसुंदर जी मंत्री के ध्येय वाक्य के "संस्कार से सेवा" अनुरूप लायन्स क्लब अजमेर प्रीमियम आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 (रविवार) को प्रातः 6:45 से "राजा साइकिल चौराहे" पर 500 परिंडे का वितरण आमजन को किया। इस अवसर पर वर्ष 2025- 26 के प्रांत पाल लायन रामकिशोर जी गर्ग व लायन दिनेश गुप्ता के सानिध्य में प्रत्येक व्यक्ति को परिंडे निशुल्क उपलब्ध कराते हुए यह शपथ दिलाई कि वह परिंडो को यथास्थान रखकर प्रतिदिन साफ करके पक्षियों के लिए पानी भर कर रखेंगे । लायन रामकिशोर गर्ग ने कहा कि लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम फेलोशिप के साथ सेवा कार्य में सदैव अग्रणी रहता है क्लब की स्थापना से लेकर प्रतिवर्ष इस तरह के जनहित की गतिविधिया के द्वारा किए जाते हैं वह सराहनीय है। क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन अजय गोयल ने कहा कि इस भीषण गर्मी में जहां पानी जगह-जगह सूख गया है मूक पक्षी पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं और प्यास की वजह से अपना दम तोड़ देते हैं, ऐसे समय में जन-साधारण को पक्षियों के ल...

सामाजिक सरोकार के अंतर्गत दी गई वस्त्र की सेवा से 73 जरूरतमंदो को लाभान्वित किया

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-APR-2025 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा सामाजिक सरोकार एवं आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से अजमेर के विभिन्न स्लम एरिया मे रहने वाले 73 जरूरतमंदो जिनमें विशेषकर बच्चो को पेंट शर्ट, हाफ पेंट एव सलवार सूट आदि की सेवा देकर लाभान्वित किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में इस क्षेत्र के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से दी गई। सेवा से जरूरतमंद परिवार के 73 बच्चो तक वस्त्र की सेवा देकर लाभान्वित किया । सेवा पाकर सभी लाभार्थी बहुत प्रसन्न हुए एवं सभी ने क्लब के प्रति आभार जताया।।।।।

परशुराम जन्मोत्सव पर गणपति निमंत्रण

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-APR-2025 || अजमेर || राजस्थान ब्राह्मण महासभा अजमेर व सभी घटकों ने आज भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री गणेश जी को निमंत्रण से की। निमंत्रण करने वालो में महासभा अध्यक्ष सुदामा शर्मा, गोविंद पांड्या, अनिल भारद्वाज, सुभाष शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा, दिनेश शर्मा, बृजेश पांडे, अशोक शर्मा, राजीव शर्मा, लोकेश भिंडा, मुकेश त्रिपाठी, गोपाल शर्मा, ओम पारीक, सुशील पारीक, देवेंद्र त्रिपाठी, आशीष शर्मा, नरेश मुदगल, अजय शर्मा, महेश ओझा, एच पी शर्मा, अंजनी कुमार शर्मा, भोला नाथ आचार्य, रमेश चंद जोशी, अनिल कुमार जोशी, देवकी नंदन दाधीच, सुरेश शर्मा, अमित भूषण शर्मा, बृजेश गौड़, डॉ कुलदीप शर्मा, पल्लव शर्मा, डॉ रामनिवास शर्मा, आभा भारद्वाज, भावना पारीक, संगीता शर्मा, सुलोचना शुक्ला, राधिका भिंडा, प्रमिला पचौरी, अरुणा शर्मा सहित समाज के गणमान्य सदस्य व माता बहनें उपस्थित थी।भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के महोत्सव के दूसरा कार्यक्रम दिनांक 23/4/25 को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर राजस्थान ब्राह्मण महासभा व मेट्रो मास जयपुर के संयुक्त तत्वावधान म...

वस्त्र की सेवा से 50 जरूरतमंदो को लाभान्वित किया

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-APR-2025 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से अजमेर के विभिन्न स्लम एरिया मे रहने वाले 50 जरूरतमंदो जिनमें विशेषकर बच्चो को पेंट शर्ट,हाफ पेंट एव सलवार सूट के अलावा मौजे आदि की सेवा देकर लाभान्वित किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में इस क्षेत्र के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से दी गई सेवा से जरूरतमंद परिवार के 50 बच्चो तक वस्त्र की सेवा देकर लाभान्वित किया । सेवा पाकर सभी लाभार्थी बहुत प्रसन्न हुए एवं सभी ने क्लब के प्रति आभार जताया।।।।।।

निशुल्क मिर्गी रोग शिविर में 66 रोगी हुए लाभान्वित

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-APR-2025 || अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के तृतीय रविवार को आयोजित कैंप दिनाक *20.04.25.* रविवार को संस्था परिसर में लगाया गया । संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की *कैंप में राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर विक्रम बोहरा ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 66 मरीजों को, जिनमें 11मरीज नए आए,को सेवा प्रदान की* एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कैम्प के लाभार्थी श्री प्राज्ञ युवा मंडल जयपुर अध्यक्ष अभय कुमार कोटेचा मंत्री प्रदीप कुमार लोढ़ा सहित श्री देवेश आंचलिया, आशीष हरकावत, सक्षम तातेड, अमन कुवाड़ आदि ने पधारकर सेवा प्रदान की। मंत्री प्रदीप लोढ़ा ने संस्था की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना प्रकट की। शिविर में अनिल चौधरी ने मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया। संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी। अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थी युवा मंडल क...

लायंस क्लब अजमेर आस्था ने 47 जरूरतमंदो को लाभान्वित किया

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-APR-2025 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से अजमेर के विभिन्न स्लम एरिया मे रहने वाले 47 जरूरतमंदो जिनमें विशेषकर बच्चो को पेंट शर्ट,हाफ पेंट एव सलवार सूट आदि की सेवा देकर लाभान्वित किया क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में इस क्षेत्र के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से दी गई सेवा से जरूरतमंद परिवार के 47 बच्चो तक वस्त्र की सेवा देकर लाभान्वित किया। सेवा पाकर सभी लाभार्थी बहुत प्रसन्न हुए एवं सभी ने क्लब के प्रति आभार जताया।।।।

गुमशुदा की तलाश

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-APR-2025 || अजमेर || गुमशुदा की तलाश अजमेर के रहने वाले केवल लालवानी उम्र 65 वर्ष रंग गोरा दिनांक 15 अप्रेल 25 को शाम 4 बजे से मदार चुंगी चौकी के यहां से लापता है। जिस किसी को भी इनकी कोई जानकारी मिले तुरंत निचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क करें। मो. 6375310718, 9829340144, 7733935779