सीखने के लिए उम्र का बंधन नहीं इच्छा शक्ति जरूरी-बंसल, लोक नृत्य प्रशिक्षण शिविर ने दर्शकों का मन मोहा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-JUNE-2025 || अजमेर || पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल के सभागार में आयोजित लोक नृत्य प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। प्रचार प्रसार मंत्री राजेंद्र गांधी ने बताया सांस्कृतिक और साहित्य को समर्पित संस्कार भारती, अजमेर इकाई के तत्वावधान में 15 दिवसीय लोक नृत्य प्रशिक्षण शिविर में प्रसिद्ध लोक नर्तक अशोक कुमार शर्मा द्वारा विभिन्न नृत्य प्रतिभागियों को सिखाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ लायन हनुमान दयाल बंसल, उषा बंसल, अजयपाल चौधरी, जनप्रतिनिधि रमेश चेलानी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर भगवान नटराज के दीप प्रज्जवलित करते हुए किया। मुख्य अतिथि बंसल ने अपने उदबोधन में कहा कि किसी भी कला को सीखने के लिए उम्र का बंधन नही होता। मन मे दृढ़ इच्छा शक्ति हो तभी सीखना शुरू कर सकते है। विशिष्ठ अतिथि अजयपाल चौधरी ने कहा लोक नृत्यों में हमें विभिन्न क्षेत्रों जातियों,धर्मों, भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई देती है। इस अवसर पर सुमन, निकिता, डिंपल ने ध्येय गीत प्रस्तुत किया। आरती एवं वंशिका ने सरस्वती वंदना की।...