ग्राम भावता के तीन शैक्षणिक केंद्रों में दी गई सेवा से 377 विद्यार्थी लाभान्वित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-OCT-2025
|| अजमेर || प्रांतीय स्लोगन आओ खुशियां बांटे एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा करे के अंतर्गत दीपावली पर्व के उपलक्ष में लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अजमेर के अंचल में स्थापित ग्राम भावता के शैक्षणिक केंद्र क्रमशःराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 285 विद्यार्थियों, राजकीय प्राथमिक बालिका विद्यालय की 67 बालिकाओं के साथ ग्राम की आंगनवाड़ी के 25 नन्हे मुन्ने बच्चो को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल पाटनी, लायन मधु पाटनी, राजेश जय हिंद होजरी अजमेर,विजय वाधवानी उदयपुर एवं राजेश जैन दिल्ली आदि के सहयोग से नए वस्त्र की सेवा जिसमें पेंट शर्ट, टी शर्ट,सलवार सूट आदि की सेवा प्रदान की गई
क्लब अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि दीपावली पर्व से पूर्व आज विद्यालय के शैक्षणिक कार्य के अंतिम दिन कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में दी गई क्लब की सेवा से ग्रामीण परिवार के सभी विद्यार्थियों को दीपावली पर्व पर नए वस्त्र धारण कर पाएंगे। इस अवसर पर लायन अतुल पाटनी लायन मधु पाटनी पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेश चन्द सोनी, विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र छात्राए मौजूद रही ।।।।।।
Comments
Post a Comment