23 वा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 20 सितंबर को, इमरान प्रतापगढ़ी होंगे मुख्य अतिथि

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-SEP-2025 || अजमेर || *23 वा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 20 सितंबर को, इमरान प्रतापगढ़ी होंगे मुख्य अतिथि* अजमेर || मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी जिला अजमेर के अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि सोसाइटी का एक शिष्ट मंडल राज्यसभा सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के दिल्ली स्थित निवास पर मिला और उनसे कॉम के होनहार विद्यार्थियों जिन्होंने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हो हर साल होने वाले मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया । उन्होंने निमंत्रण को स्वीकार कर 20 सितंबर 2025 शनिवार को प्रोग्राम में आने की इजाजत दी। आरिफ हुसैन ने बताया कि इससे पूर्व 31 अगस्त 2025 को सोसाइटी की मीटिंग में निर्णय कर 21 सितंबर 2025 प्रोग्राम की तिथि तय की थी जो कि अब यह प्रोग्राम 20 सितंबर को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सभागार मेडिकल कॉलेज जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सुबह 11:30 आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि (मेहमान ए खुसूसी) राज्यसभा सांसद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी होंगे । इस समारोह में जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 10 वीं, 12 वीं में 85% और स्नातक और सनातोउत्तर और कोई अन्य डिप्लोमा किया हो उसमें 65% वो उससे अधिक खेलकूद में जिला स्तर पर विजेता राज्य राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया हो और जिनकी 2024- 25 में सरकारी नौकरी लगी हो ऐसे विद्यार्थियों को समारोह में स्मृति चिन्ह, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रोग्राम में 300 से अधिक प्रतिभाएं सम्मानित होगी । शिष्टमंडल में मिलने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव राजस्थान प्रभारी अब्दुल कलाम खान, सोसाइटी के अध्यक्ष आरिफ हुसैन, नजर खान, अंजुमन सदस्य सैयद गफ्फार हुसैन काजमी, सैयद एतेशाम चिश्ती, अब्दुल हफीज खान सदर, राज़ुद्दीन देशवाली गोविंदगढ़ आदि सम्मिलित हुए। सोसाइटी के संरक्षक पूर्व प्रधान मेहराज खान गगवाना, हाजी महमूद खान सचिव, यासीन खान, एतेजाद अहमद खान, हाजी अब्बास अली रिटायर्ड रेलवे, मुश्ताक अहमद हाशमी, सेवानिवृत एसबीबीजे बैंक, रियाज अहमद मंसूरी, कमरुल आबेदीन, मोहम्मद हनीफ खान, कमर अब्बास, मोहम्मद अलीमुद्दीन, इफ्तिखार सिद्दीकी, एडवोकेट साहिल हुसैन, शेर मोहम्मद, मोहम्मद अली, मोहम्मद इस्लाम, हिसामुद्दीन मंसूरी, मोहम्मद अयूब गोरी, कमर जहां, कलीम अंसारी सरवाड़, गुलाम मुस्तफा गोविंदगढ़ आदि ने 20 सितंबर को सभी विद्यार्थियों से समय पर आने और तमाम हजरात से हौसला अफजाई के लिए प्रोग्राम में सम्मिलित होने की अपील की है।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर