मुस्लिम कौम की 300 से अधिक प्रतिभाएं हुई सम्मानित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-SEP-2025 || अजमेर || *मुस्लिम कॉम की 300 से अधिक प्रतिभाएं हुई सम्मानित* अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी जिला अजमेर के अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि आज हर साल की तरह इस साल भी मुस्लिम कौम के होनहार तालिबे ए इल्म विद्यार्थियों को जिन्होंने 10th 12th में 85% या उससे अधिक अंक स्नातक और सनातोउत्तर में या किसी भी डिप्लोमा में 65% प्राप्त किए हो और खेलकूद में जिन्होंने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया हो और जिनकी वर्ष 2024-25 में सरकारी नौकरी लगी हो ऐसे विद्यार्थियों को और कौम के भामाशाहों और समाजसेवियों को प्रतीक चिन्ह देकर आज डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना इकबाल वारसी ने तिलावत ए कुरान से और ख्वाजा मॉडल की विद्यार्थियों ने लब पे आती है दुआ पढ़ कर और रोजाना कायड़ ने गरीब नवाज पर नात शरीफ पेश की जिसको सभी ने सहराया मेहमानों द्वारा ईल्म की शमा रोशन कर प्रोग्राम का आगाज किया किया इसके बाद प्रोग्राम में आए हुए मेहमानों का इस्तकबाल किया गया कार्यक्रम की मेहमान ने खुसूसी अब्दुल कलाम खान महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग प्रभारी राजस्थान कलाम ने अपने संबोधन में महिला शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक महिला दो घर में शिक्षा की रोशनी लेकर जाती है कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम की पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद कयूम खान ने की उन्होंने कहा कि होनहार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग देने की बात कही विशिष्ट अतिथि के रूप के अंदर सैयद सरवर चिश्ती सचिव अंजुमन सैयद जादगान ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को कलम और किताब से दोस्ती कर लेनी चाहिए इसी से मुस्तकबिल के सारे रास्ते खुलेगै, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खान मोहम्मद ने अपने संबोधन में अपने अनुभव को बच्चों के साथ साझा किए और सच्ची लगन व निष्ठा के साथ अध्ययन करे तो जीवन में हर लक्ष्य संभव, विशिष्ट अतिथि अतीक मोहम्मद राक्मा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम आयोजित करने पर विद्यार्थियों मैं प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है, मोहम्मद इकबाल छिपा सरपंच रूपनगढ़ ने कहा कि कुरान का पहला शब्द ही है इकरा तालीम ही जरूरी है , हाजी मोहम्मद महमूद खान ने कहा कि इमरान प्रतापगढ़ी का शेर पढ़ा वक्त की है जरूरत समजलो बिन पढ़े अब गुजारा नहीं, न हुकूमत न कोई रहनुमा कोई अब तुम्हारा नहीं इसलिए इल्म ही जरूरी है, इसके अलावा शेखजादा इजहार सी चिश्ती सचिव अंजुमन शेख जादगान, जाकिर खान जिला परिवहन अधिकारी, डॉ इमरान खान चिकित्सक रेलवे, हाजी गोस मोहम्मद, थाना अधिकारी संजीद मंसूरी व मुस्लिम समाज के सभी वर्गों के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में सोसाइटी के संरक्षक मेंहराज खान ने आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। कार्यकर्म का संचालन ऐतेज़ाद अहमद खान और शेर मोहम्मद पीसांगन ने किया। कार्यकर्म के अंदर अंजुमन सचिव सैयद सरवर चिश्ती को सोसाइटी ने वॉयस ऑफ मुस्लिम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जिस पर सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से सम्मानित किया। मेहमानों का स्वागत करने वालों में नज़र खान, मुश्ताक अहमद हाशमी, मोहम्मद खालिद खान खानपुरा, कमर अब्बास, हाजी अब्बास अली, सैयद गफ्फार हुसैन काजमी, हनीफ खामखानी, डॉ मनशेर खान, नासिर मंसूरी ए ई एन,अयूब गोरी, जहीर अब्बास, रियाज अहमद मंसूरी,यासीन खान सिलावट, असलम खंडेला, एडवोकेट साहिल हुसैन,तौसीफ अहमद खान, संजीद खान, कमर जहां, तरन्नुम बानो,जाकिर खान, सद्गुद्दीन कुरैशी, कमरुल आबेदीन,तोहफिक अली, इमामुद्दीन मंसूरी मसूदा , राज़ुद्दीन देशवाली गोविंदगढ़,मोहम्मद अली पीसांगन, नसीरुद्दीन पठान सरवाड़ आरिफ मंसूरी, मोहम्मद इस्लाम, हिसामुद्दीन मंसूरी किशनगढ़, सिराज खान, मोहम्मद इकराम रामसर, आबिद खान विजयनगर, आदि मुख्य रूप से 10th में आरबीएससी के छात्र आफताब रसूलपुरा ने 97.67 और सीबीएसई में मोहम्मद अयाज ने 94.60 और 12th आरबीएसी में इमराना बनो के सुनीलराज स्कूल पीसांगन ने 98.2 , फलक परवीन रूपनगढ़ ने 97% 12th सीबीएसई मे नुदरत परवीन ख्वाजा मॉडल स्कूल की छात्रा ने 95% स्नातक मे सिमरन बनो केकड़ी ने बीकॉम में 90% स्नातकोतर मे आलिया मजीद ने एम ए मै 86.90% खेल खुद मे मुहम्मद राजा कायमखानी ने राष्ट्रीय स्तर पर पटना में बास्केटबाल में सिल्वर मेडल प्रात किया , एक विशेष रूप से जो बोल व सुन भी नहीं सकता आशिब खान ने राष्ट्रीय स्तर पर टेबल टैनिस मे देश का प्रतिनिधित्व किया। हिना हाशमी पीएचडी कर सरकारी सेवा में कार्यरत हुई, शब्बो शेख का नर्सिंग ऑफिसर के रूप मे जे एल एन में सरकारी नौकरी लगी।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर