त्यौहार हमारी संस्कृति का परिचायक - गर्ग लायंस क्लब का डांडिया रास उत्सव संपन्न
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-OCT-2025
|| अजमेर || हमारे पारंपरिक उत्सव एवं त्यौहार हमारे जीवन में उल्लास भरते है । सनातन काल से चले आ रहे त्यौहार हमारी संस्कृति के परिचायक है । जिसे हम आस्था एवं भक्तिभाव से मनाते आ रहे है, हमारी सामाजिक समरसता का उदाहरण है । उपरोक्त बात लायन क्लब इंटरनेशनल के प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने लायंस क्लब अजमेर द्वारा नवरात्रा महोत्सव के तहत डांडिया रास उत्सव के आयोजन पर कहे । डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में क्लब अध्यक्ष लायन अशोक जैन की अध्यक्षता में आयोजित प्रांतीय कार्यक्रम आओ त्यौहार मनाएं के तहत नवरात्रा में मां दुर्गा की अराधना के साथ भक्तिभाव से डांडिया उत्सव मनाया गया । जिसमें लायन सदस्यो ने विभिन्न रंग बिरंगे परिधानों के साथ डांडिया खेलें। क्लब सचिव लायन मनीष शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया । कोषाध्यक्ष लायन अशोक बंसल के अनुसार कार्यक्रम में राजस्थानी, गुजराती एवं फिल्मी गानों पर गरबा खेला गया, जिसमे कपल, पुरुष, महिला, बच्चे एवं सामूहिक गरबा खेला गया । इससे पूर्व अतिथियों ने मां दुर्गा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । निर्णायक मंडल में नृत्य विशेषज्ञ माला आरोही पारीक, महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी थी । संयोजक मंडल में लायन शारदा टंडन, लायन किरण जैन, लायन इंद्रा जैन, डॉ योगिता शर्मा शामिल थी । गरबा की विभिन्न प्रतियोगिता हुई एवं निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ठ का चयन कर लायन अनिल रानू बाड़मेरी की तरफ से पुरस्कार प्रदान किए गए । श्रेष्ठ कपल दिनेश मधु लाहोटी, रमाकांत शकुंतला बाल्दी, महिला में भावना वृन्दानी, पुरुष में नरपत भंडारी, श्रेष्ठ ड्रेस में अनिल रानू गोयल , बच्चों में अनन्य शर्मा विजेता रहे । इस अवसर पर प्रांतीय सचिव लायन अशोक जैन, कोषाध्यक्ष लायन जे के जैन, लायन रवि तोषनीवाल, लायन शिव शंकर हेडा, लायन सुशील खंडेलवाल, लायन हनुमान दयाल बंसल, लायन टीकमचंद जैन, लायन अरुण टंडन, लायन अशोक शर्मा , लायन वी के अरोरा सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे ।।।।।।
Comments
Post a Comment