अजमेर जिला एवं सत्र न्यायालय में नवनियुक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता का किया स्वागत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-AUG-2025
|| अजमेर || अजमेर जिला एवं सत्र न्यायालय में नवनियुक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता का किया स्वागत।
अजमेर में दिनांक 22 अगस्त 2025 को जिला बार एसोसिएशन अजमेर द्वारा नवनियुक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता का बार हॉल में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।नवनियुक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता ने कहा कि हम सबको मिलकर न्यायिक प्रक्रिया को सशक्त करना होगा। बार और बेंच में अच्छे संबंध हो व हम सभी आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। साथ ही जिला बार की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैंने हमेशा अजमेर बार की प्रशंसा सुनी है। मैं स्वयं भी अधिवक्ता के रूप मे लम्बे समय तक वकालत करने के पश्चात न्यायधीश के रूप कार्य कर रहा हूं। इस कारण मुझे बार पर बेंच की भावनाओं की पूरी जानकारी है।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने कहा कि अजमेर बार का गौरवमय इतिहास रहा है। अजमेर बार ने कई न्यायाधीश दिए है। साथ ही अजमेर बार के विद्वान अधिवक्ताओं की चर्चा प्रदेशभर मे रहती है। रावत ने अधिवक्ताओं से जुड़ी समस्याओं से भी नवनियुक्त जिला न्यायाधीश को अवगत करवाया जिसमें मुख्य रूप से नवीन न्यायालय परिसर मे अधिवक्ताओं के चैंबर की व्यवस्था व वेलफेयर संबंधित विषय रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला बार के सचिव दीपक गुप्ता ने किया। इस अवसर पर राजकीय अभिभाषक एवं लोक अभियोजक जयप्रकाश शर्मा, पूर्व बार अध्यक्ष राजेश टंडन, मोहन सिंह राठौड़, नरेन्द्र सिंह राठौड़, अजय त्रिपाठी, चन्द्रभान सिंह, पूर्व लोकअभियोजक विवेक पाराशर, वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यकिशौर सक्सेना, हरि सिंह गुर्जर, संजय गुर्जर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ गगन वर्मा सोनी, उपाध्यक्ष रिजवाना खान, संयुक्त सचिव सुमित्रा पाठक, कोषाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा, पुस्तकालय अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य रचित कच्छावा, चंद्रशेखर उजीपरिया, अंजू चौधरी, महेंद्र सिंह भाटी, फुरकान मोहम्मद शेख, योगेंद्र सिंह, बाबूलाल शर्मा, लक्ष्मण सिंह, इंदर सिंह तंवर, अशोक कुमार जांगिड़ सहित सभी न्यायिक अधिकारी व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।।।
Comments
Post a Comment