स्वर्ण पदक विजेता झांसी की इमरोज़ खान अब्बासी भी होगी सम्मानित। 23वां मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JULY-2025 || अजमेर || 20 जुलाई 2025 रविवार को गुलाब बाड़ी रेलवे फाटक के पास स्थित लिटिल क्रिकेट एकेडमी के कैंपस में सितंबर माह में होने वाले मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह तैयारीयो को लेकर दूसरी मीटिंग आयोजित की गई । सोसाइटी के अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जिले के उन होनहार विद्यार्थियों को जिन्होंने 10th- 12th में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों और स्नातक वे स्नातोउत्तर वे किसी भी डिप्लोमा में 65% अंक या उससे अधिक प्राप्त किए हो खेलकूद में जिला स्तर पर विजेता वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया हो जिनकी 2024- 25 में सरकारी नौकरी लगी हो उन सभी विद्यार्थियों को सितंबर माह में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में मोमेंट, प्रमाण पत्र और मेडल देकर आए हुए मेहमानों द्वारा सम्मानित किया जाएगा अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 रखी गई है बैठक में जिले में बनाए गए 40 केंद्रों से आए हुए प्रतिनिधियों से प्रतिभाओं से प्राप्त रजिस्ट्रेशन के संदर्भ में चर्चा की गई उसे ज्ञात हुआ कि अब तक लगभग 100 प्रतिभाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। आरिफ हुसैन ने बताया कि खो खो के अंतराष्ट्रीय खेल मे पुरुष व महिला वर्ग मे भारत का नाम रोशन करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले डॉकटर सैय्यद असगर अली भारतीय खो- खो महासंघ चेयरमैन रेफरीबोर्ड , सैय्यद मकसूद अहमद तकनीकी अधिकारी के रूप मे कार्य किया और स्वर्ण पदक विजेता झांसी निवासी इमरोज़ खान अब्बासी ने अमेरिका की मुक्केबाज को हरा कर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम विश्व में रोशन किया ,इन प्रतिभाओं को भी इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा । बैठक में श्रीनगर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मेहराज खान गगवाना ,मोहम्मद नजर खान कायमखानी सेवानिर्वित रेलवे, प्रोफेसर मोहम्मद काशिफ रजा, एतजाद अहमद खान, अजीजुर रहमान खान रिटायर्ड बोर्ड ऑफिस , हाजी अब्बास अली रेलवे रिटायर्ड, हाजी रशीद साहब रेलवे रिटायर्ड, सैयद गफ्फार हुसैन काजमी अंजुमन सदस्य,अब्दुल हफीज खान सदर, मोहम्मद जाकिर शिक्षाविद , असलम अली खंडेला ,जाकिर हुसैन कायमखानी, मोहम्मद जहीर अब्बास ,मोहम्मद खालिद खान खानपुरा , इफ्तेखार हुसैन सिद्दीकी, मोहम्मद हनीफ खान कायमखानी,एडवोकेट साहिल हुसैन, रहीम खान , आदि सोसाइटी के सदस्य सम्मिलित हुए । अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि सितंबर माह में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसकी तिथि और मेहमान ए खुसूसी का नाम जल्दी ही प्रकाशित किया जाएगा इससे पूर्व प्रतिभाओं का रजिस्ट्रेशन जारी है जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 है। . आरिफ हुसैन अध्यक्ष ,अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड जिला अजमेर 9414686786

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर