1064 रक्तवीरो ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-JULY-2025 || अजमेर || नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन एवं लायंस क्लब अजमेर आस्था के तत्वावधान में पीड़ित मानव सेवार्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रेलवे ऑफिसर क्लब अजमेर एवं आबूरोड के साथ उदयपुर में आयोजित किया गया। यूनियन के मंडल सचिव मोहन चेलानी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर आस्था के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय जनाना हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, मित्तल अस्पताल, त्रिवेणी ब्लड बैंक, जयपुर के राजधानी एवं गुरुकुल ब्लड बैंक को 579 यूनिट ग्लोबल अस्पताल आबू रोड को 329 यूनिट ,गीतांजलि उदयपुर को 140 यूनिट सिविल अस्पताल डूंगरपुर को 16 यूनिट रक्त दिया गया यूनियन के सहायक महासचिव जगदीश सिंह और मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि आज प्रातः 8:00 बजे से रेल कर्मचारी और उनके परिवारजन रक्तदान के लिए कतार में पंक्तिबद्ध इंतजार कर रहे थे प्रत्येक रक्तदाता और उनके परिजनों के मध्य 1000 पौधों का वितरण करके क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर का संदेश दिया गया रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए मंडल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने कहा कि यूनियन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मतदाताओं का उत्साह देखते हुए बनता है नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन में सामाजिक दायित्व निभाने में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक विकास आनंद, अपर रेल मंडल प्रबंधक विकास बुरा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर पी चौधरी, डॉक्टर अजीत सिंह उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर कैरीज, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी डिप्टी सीएमटी सहित अनेक रेल अधिकारियों के साथ लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतीय सचिव लायन अशोक जैन कैबिनेट ट्रेजरार लायन जे के जैन ने रक्त दान दाताओं के सहयोग को सराहा यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि यूनियन गत 20 वर्षों से अजमेर मंडल ने 12746 यूनिट रक्तदान विभिन्न ब्लड बैंकों को देखकर एक नजीर पेश की है उन्होंने बताया कि यूनियन ने इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अभियान चलाया है इससे रेल कर्मचारी बढ़ चलकर भाग ले रहे हैं रक्तदान शिविर में लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट सचिव दिनेश शर्मा कोषाध्यक्ष लायन राकेश गुप्ता, शिविर संयोजक लायन अतुल पाटनी, लायन शशिकांत वर्मा, लायन कमल बाफना लायन घेवर नाहर लायन महेंद्र डोसी ,लायन विनय लोढ़ा,लायन अर्पित जैन लायन नीलेश अग्रवाल लायन अतुल विजयवर्गीय क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन रूपेश राठी, लायन राकेश पालीवाल जोनल कोषाध्यक्ष विपुल सक्सेना जोनल सचिव अरुण गुप्ता की उपस्थित रहे यूनियन के कमलेश शर्मा गजानन महावर बलदेव सिंह संतोष शर्मा अरविंद यादव नेहा गुर्जर राजीव सिंह गौरव मेरा संजय चतुर्वेदी रमेश निंबोदिया संजय कुमार संजीव अरोड़ा महेश चौधरी एस गोदारा राज किशोर शर्मा बाबूलाल मीणा वीरेश शर्मा अतुल विश्व दिनेश महेरिया जगदीश शर्मा श्वेता हैरिस भावना वर्मा रेखा जोड़ लक्ष्मी प्रेमलता कोशिलेश कमलेश अंजलि सुनैना तंवर में आयोजित मेगा रघुनाथ शिविर की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप दिया अंत में शिविर संयोजक लायन अतुल पाटनी लायन शशिकांत वर्मा ने सभी के प्रति आभार जताया ।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर