*शैरीन कुरैशी ने कक्षा बारहवीं में 90 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-MAY-2025 || नसीराबाद || *शैरीन कुरैशी ने कक्षा
बारहवीं में 90 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन* राजकीय बालिका उच्च
माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद की छात्रा, समाज सेवी एडवोकेट नवाब कुरैशी की बेटी और
भाजपा नेता अब्दुल जाहिद कुरैशी उर्फ़ मुन्ना पहलवान की पौती शैरीन कुरैशी ने कक्षा
बारहवीं कला वर्ग में 90 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार, समाज और विद्यालय का नाम
रोशन किया है। शैरीन बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही और अब उसने 90 प्रतिशत अंक के
साथ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। शैरीन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता
पिता और गुरुजनों को दिया है। शैरीन आगे भी पढ़ लिख कर एक ऊँचे मुकाम पर पहुँच कर
अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहती है।।।।।
Comments
Post a Comment