ज्ञानवर्धक धार्मिक परीक्षा में 60 साधार्मियों ने लिया भाग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-MAY-2025 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर के तत्वावधान मे धार्मिक शिक्षण शिविर के समापन पर सोनीजी की नसिया मे समिति की संरक्षक श्रीमती निर्मला जी पांड्या के निर्देशन मे परीक्षा ली गई । राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि परीक्षा तीन चरण मे ली गई जिसमें सर्वप्रथम पहला दूसरा भाग जिसमे 8 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चो ने एवं तीसरा चौथा भाग में 13 से 16 वर्ष की आयु के बच्चे के अलावा तीसरे चरण मे 16 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों जिनमें विशेषकर महिला वर्ग ने परीक्षा मे भाग लिया। इस अवसर पर लोकेंद्र पांड्या ने शिविर का अवलोकन किया। युवा संभाग अध्यक्ष सोनिका भैसा ने बताया कि सभी प्रश्न पत्र समिति की संरक्षक निर्मला पांड्या ने बनाए व रिजल्ट भी श्रीमती पांड्या द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने के पश्चात निकालेगी इस अवसर पर ब्रह्मचारिणी खुशबु दीदी ने बताया कि बच्चे विद्यासागर बाल विद्यालय, पंचशील नगर, वैशाली नगर, सर्वोदय कालोनी व सरावगी मोहल्ला क्षेत्र से आए जिनमें लगभग 35 महिलाओ ने छह ढाला,द्रव्य संग्रह व भक्तामर स्त्रोत की परीक्षा दी श्रेष्ठी श्रीमती प्रतिभा सोनी ने धार्मिक कार्य में रुचि एवं बढ़ोत्तरी वाला बताते हुए कार्यक्रम को सफल करवाने में समिति के प्रति आभार जताया इस अवसर पर अल्पा जैन, शशि बज, हिना काला, मोहित काला, रीटा जैन, रेखा जैन, शारदा जैन, संजु जैन सहित समिति सदस्याएं उपस्थित रही।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत