सितंबर माह में होने वाले मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए जिले भर में बनाए गए 35 केंद्र

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-MAY-2025 || अजमेर || *सितंबर माह में होने वाले मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए जिले भर में बनाए गए 35 केंद्र* अजमेर ! मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि 13 अप्रैल को सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा आयोजित मीटिंग में तय किया गया था कि जिले भर में केंद्र बनाए जाएंगे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जहां वे अपने डॉक्यूमेंट आसानी से जमा कर सके समिति अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि समारोह की तैयारी चल रही है कुछ रिजल्ट्स आने बाकी हैं उन्होंने बताया कि सितंबर माह में तारीख मुख्य अतिथि और जगह का नाम जहां समारोह आयोजित किया जाएगा जल्दी ही तय किया जाएगा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है सभी विद्यार्थियों से अपील है कि 31 अगस्त से पहले पहले अपने डॉक्यूमेंट अवश्य जमा कर दे। अपील करने वालों में सोसाइटी के सदस्य पूर्व प्रधान मेहराज खान गगवाना, यासीन खान सिलावट, नजर खान कायमखानी, सेवानिर्वित रेलवे मुस्ताक अहमद हाशमी, सेवानिवृत एसबीबीजे बैंक एतेजाद अहमद खान, असलम अली खंडेला, इफ्तिखार हुसैन सिद्दीकी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, रियाज अहमद मंसूरी, शेर मोहम्मद, मोहम्मद अलीमुदीन, सदर मोहम्मद इस्माइल कुरेशी पीसांगन, गुलाम मुस्तफा कुरेशी, गोबिंदगढ़ इम्तियाज कुरैशी, एडवोकेट जावेद अली नसीराबाद, कमरजहां सरवाड़, गफ्फार खान देशवाली केकड़ी, हीसामुद्दीन मंसूरी, मोहम्मद इस्लाम, आलमगीर शेख किशनगढ़ आदि सम्मिलित है। *✨🌹अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी जिला अजमेर रजिस्टर्ड COOP/* 2023/AJMER/205320✨🌹* कार्यालय: 445/23 वार्ड नंबर 13 मदर मेमोरियल स्कूल के आगे जी एन ट्रेडर्स अजमेर मोबाइल नंबर 9414 686 786 *🌹*23वा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 2025* 🌹* हर साल की तरह इस साल भी 2024-25 कोमो मिल्लत के लिए मुस्लिम तलीबे इल्म ( विद्यार्थी ) के लिए अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी जिला अजमेर मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उनकी हौसला अफजाई करती हैं यह आयोजन सितंबर माह 2025 में आयोजित किया जाएगा जिसकी तारिक व जगह आप सभी हजरात को प्रचार प्रसार व सोशल मीडिया के मध्यम से जल्द ही मिल जाएगी सम्मनित होने वाले लिए निम्न लिखित योग्यताएं निर्धारीत की गई है 10th RBSE/CBSE में 85% व अधिक,12 th RBSE/CBSE 85 % व अधिक, ग्रैजुएशन - पोस्ट ग्रेजुएशन व अन्य कोई डिप्लोमा व डीग्री में 65% व अधिक, 2024-25 मै सरकारी नौकरी में चयनित हुए साथ ही सांस्कृतिक व खेलखुद में जिला स्तर पर विजय रहे हो, राज स्तर व राष्ट्रिय स्तर पर पार्टिसिपेट किया हो । सम्बन्धित प्रतिभाओं से गुजारिश है की निर्धारित फॉर्म भर कर अपनी फ़ोटो सहित मार्कशीट की प्रति लगा कर नीचे दिए गए जिले भर में रजिस्ट्रेशन सेंटरों पर जमा कराए। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31/08/2025 रखी गई है। _नोट - इस प्रतिभा सम्मान समारोह में ब्यावर जिला भी शामिल है।_ आरिफ हुसैन मो. 9414686786, 7073489575 जी.एन.ट्रेडर्स (स्टेशनरी), मदर स्कूल के पास, लौगिया मौहल्ला, अजमेर ऐतज़ाद अहमद खान, वैशाली नगर, रातिडांग, अजमेर, मो. 9414281393 नज़र खान (सेवानिवृत्ति रेलवे) मो. 9251092092 जहीर अब्बास कायमखानी मो. 9414355100 गुलाबबाड़ी और आस पास का क्षेत्र मोहम्मद असलम अली खंडेला, मो. 7891515962 कुन्दन नगर, मोहम्मद अलीमुद्दीन, मो. 7877877999 इफ्तेकार हुसैन सिद्दीकी, मो. 9460547196 अंदरकोट और आस पास का क्षेत्र सैयद गफफार हुसैन काज़मी, मो. 9414261786 खादिम मौहल्ला मुश्ताक अहमद हाशमी, मो. 9352737013 पंचशील और आस पास का क्षेत्र मोहम्मद खालिद देशवाली खानपुरा, मो. 7737775337 सैयद इजहार हुसैन, मो. 9261622121 तारागढ़ यासीन खान सिलावट (सेवानिर्वित रेलवे) हरिभाऊ उपाध्याए नगर और आस पास का क्षेत्र मो. 7611825786 तौफिक शाह, रामनगर, मो. 8741005445 मनवर खान कायमखानी, रीजनल ई मित्र पुष्कर रोड, रीजनल कॉलेज, नौसर व आस पास का क्षेत्र मो. 9549244000, 9828172123 शगुफ्ता परवीन, चंद्रवरदाई, सोमलपुर, फकीरा खेड़ा आसपास का क्षेत्र मो. 7737095689 हनीफ खान कायमखानी, मो. 9181239215 लोहा खान, पुलिस लाईन के आस पास का क्षेत्र ब्यावर मोहम्मद अयूब गोरी मो. 9887500572 मौहम्मद शकील खिलजी मो. 921429666 गगवाना - आबिद खान सेवानिवृत्ति ए डी ए 9928881808 गेगल तरन्नुम बानो मो. 8094766303 ऊंटडा अयूब खान, 9587983512, किशनगढ़- मौहम्मद इस्लाम, मो. 9229769286 एम.आई.टलर, छीपा मौहल्ला, नया शहर, हिसामुद्दीन मंसूरी, मो. 9460112660, आलमगिर शेख़ रिटायर्ड शिक्षा विभाग मो. 9079809354 नसीराबाद- एडवोकेट मोहम्मद जावेद, मो. 982965568 इम्तियाज कुरैशी 9887352000 सरवाड़़ कमर जहां, अध्यापक, मो. 9231417851 आरिफ मंसूरी मो. 9982951235 नसीरुद्दीन पठान नेमरोड़ एकेडमी मो. 8233321001 कलीम अंसारी मो. 9929958582 केकड़ी गफ्फार खान दैशवाली, मो. 9214662633 नजाकत हुसैन, मो. 9214429478 लाल बाग मार्बल इन्डस्ट्रीज, अजमेर रोड, बान्दनवाड़ा- अजहरूद्दीन नागौरी (अध्यापक), मो. 9672220991, 6375584960 सावर- इकबाल बिसायती, मो. 9529878692 मसूदा- इमामुद्दीन मंसूरी, मो. 9461160586 एडवोकेट सलीम बाबू, मो. 9828170473 पीसांगन मोहम्मद अली, मो. 9928265387 शेर मोहम्मद, मो. 7976628718 गोविन्दगढ- राजूद्दीन दैशवाली, मो. 9414668444 मोहम्मद आरिफ गुलाम मुस्तफा, मो. 9530497786, 9929179310 के जी एन मोबाइल भिनाय जमाल नासिर, मो. 9001987242 अब्दुल सलाम अंसारी, मो. 8890304516 रूपनगढ़ मोहम्मद फय्याज आजाद, मो,8104594602 मोहम्मद साजिद छीपा, मो. 9636714567 बिजयनगर आबिद अली देशवाली, मो. 979958941 रामसर मोहम्मद सिराज (अध्यापक), मो. 9950771254 इकरामुद्दीन खान चौहान (पत्रकार ), मो. 9928686616 रसूलपुरा मुफ्ती मोहमद इकबाल वारसी, मो. 9375096930 कुचील शाहिद खान देशवाली, मो. 9887053786

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत