लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम ने किया परिंडे वितरण का कार्यक्रम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-APR-2025 || अजमेर || लायंस क्लब प्रान्त 3233 E-2 के प्रांतपाल एम जे एफ लायन श्यामसुंदर जी मंत्री के ध्येय वाक्य के "संस्कार से सेवा" अनुरूप लायन्स क्लब अजमेर प्रीमियम आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 (रविवार) को प्रातः 6:45 से "राजा साइकिल चौराहे" पर 500 परिंडे का वितरण आमजन को किया। इस अवसर पर वर्ष 2025- 26 के प्रांत पाल लायन रामकिशोर जी गर्ग व लायन दिनेश गुप्ता के सानिध्य में प्रत्येक व्यक्ति को परिंडे निशुल्क उपलब्ध कराते हुए यह शपथ दिलाई कि वह परिंडो को यथास्थान रखकर प्रतिदिन साफ करके पक्षियों के लिए पानी भर कर रखेंगे । लायन रामकिशोर गर्ग ने कहा कि लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम फेलोशिप के साथ सेवा कार्य में सदैव अग्रणी रहता है क्लब की स्थापना से लेकर प्रतिवर्ष इस तरह के जनहित की गतिविधिया के द्वारा किए जाते हैं वह सराहनीय है। क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन अजय गोयल ने कहा कि इस भीषण गर्मी में जहां पानी जगह-जगह सूख गया है मूक पक्षी पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं और प्यास की वजह से अपना दम तोड़ देते हैं, ऐसे समय में जन-साधारण को पक्षियों के लिए भी सोचना चाहिए और उनके दाना-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। इसी कड़ी में लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम के सदस्य-गण आपसी सहयोग से प्रतिवर्ष परिंडे वितरण का कार्यक्रम करते चले आ रहे हैं। जो कि गर्मियों में अनवरत रूप से चालू रहेगा लायन सदस्य अपने प्रतिष्ठानों से निशुल्क परिंडे आमजन को उपलब्ध कराएंगे। इस हेतु जगह-जगह पर परिंडे रखे जाएंगे। क्लब के मेंटोर लायन विनोद गुप्ता ने कहा कि लायन साथी समय समय पर जनसाधारण के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर सेवा कार्यकर्ता आ रहे हैं और जहां कहीं भी अभाव और जरूरत हो वहां लायंस प्रीमियम के साथी सदैव खड़े रहते हैं। प्रांत पाल लायन रामकिशोर गर्ग का सम्मान किया और यह विश्वास दिलाया कि वर्ष 2025-26 में भी लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम के साथी सेवा कार्य में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे और प्रांत के साथ खड़े रहेंगे, प्रत्येक कार्य में सहयोग करेंगे। क्लब के सभी सदस्यों ने कश्मीर पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में निहत्थे हिंदुस्तानियों की जान गवाने पर शोक प्रकट किया और उनकी आत्मा की शांति प्रदान करने की कामना के लिए 2 मिनट का मोन रखा। साथ ही देश के शीर्ष नेतृत्व से आह्वान किया कि आप ऐसे नापाक इरादे वाले आक्रांताओं को और उनका सहयोग करने वाले देश को नास्तेनबुद कर देवें। लायंस क्लब प्रीमियम का प्रत्येक सदस्य देश की इस भीषण त्रासदी में देश के साथ है। लायन अध्यक्ष कमल शर्मा ने सभी उपस्थित सज्जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। राजा साइकिल चौराहे पर किए गए इस कार्यक्रम में प्रांत पाल लायन राम किशोर गर्ग के साथ स्थानीय पार्षद रणजीत सिंह नरूका, लायन अशोक शर्मा,लायन आशीष गोयल,लायन आर पी गुप्ता, लायन रश्मि गुप्ता, लायन सूरज गुप्ता, लायन अनिल शर्मा, लायन महेश गुप्ता, लायन वंदना गोयल, लायन जे एल अग्रवाल, लायन कमला अग्रवाल, लायन अनिल उपाध्याय के साथ अन्य गण मान्य लोग उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत