निशुल्क मिर्गी रोग शिविर में 66 रोगी हुए लाभान्वित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-APR-2025 || अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के तृतीय रविवार को आयोजित कैंप दिनाक *20.04.25.* रविवार को संस्था परिसर में लगाया गया । संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की *कैंप में राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर विक्रम बोहरा ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 66 मरीजों को, जिनमें 11मरीज नए आए,को सेवा प्रदान की* एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कैम्प के लाभार्थी श्री प्राज्ञ युवा मंडल जयपुर अध्यक्ष अभय कुमार कोटेचा मंत्री प्रदीप कुमार लोढ़ा सहित श्री देवेश आंचलिया, आशीष हरकावत, सक्षम तातेड, अमन कुवाड़ आदि ने पधारकर सेवा प्रदान की। मंत्री प्रदीप लोढ़ा ने संस्था की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना प्रकट की। शिविर में अनिल चौधरी ने मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया। संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी। अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थी युवा मंडल का स्वागत अभिनंदन किया, कोषाध्यक्ष राजेंद्र चोरड़िया ने आभार व्यक्त किया। शिविर में मदन लाल लोढ़ा, मूल चंद नाबेडा, शांति लाल चपलोत, जितेंद्र पीपाड़ा, मदन लाल रांका, बंसी लाल डोसी, सुरेश लोढ़ा, ज्योति सेठी, विनीता चौधरी,दिनेश जोशी,कमल कावड़िया, दिलीप पाराशर सहित गणमान्य व्यक्तियो ने सेवाएं प्रदान की। कैम्प में मरीजों एवं उनके परिजनों हेतु निशुल्क भोजन की व्यवस्था डॉक्टर राकेश जी राजकीय चिकित्सालय गुलाबपुरा के सौजन्य से की गईं। शिविर का संचालन अनिल चौधरी ने किया।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*