श्रीकांत साबू को यू.एस. डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स (TradeMissions) और यू.एस. कांसुलेट दुबई एवं यू.एस. कांसुलेट मुंबई द्वारा ऑनरेरी ट्रेड मिशन को-चेयर नियुक्त किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-MAR-2025
|| अजमेर || दुबई के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री श्रीकांत साबू को यू.एस. डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स (TradeMissions) और संयुक्त रूप से यू.एस. कांसुलेट दुबई एवं यू.एस. कांसुलेट मुंबई द्वारा वर्ष 2025-2026 के लिए ऑनरेरी ट्रेड मिशन को-चेयर के रूप में नियुक्त किया गया है। इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त होने वाले श्री साबू पहले भारतीय नागरिक हैं।
इस भूमिका में, श्रीकांत साबू भारतीय एवं एमेरिती उच्च-नेट-वर्थ व्यक्तियों, फैमिली ऑफिसेज़ और संस्थागत निवेशकों—जैसे बीमा कंपनियां, एंडोमेंट्स और पेंशन फंड—को अमेरिका की अगली पीढ़ी की टेक्नोलॉजी कंपनियों, हेज फंड्स और डीप-टेक कंपनियों की पहचान एवं निवेश करने में सहयोग करेंगे। उनका उद्देश्य भारत-यू ए ई और अमेरिका के बीच उच्च-स्तरीय व्यापारिक सहयोग और निवेश को बढ़ावा देना है।
श्रीकांत साबू की यह नियुक्ति भारत, यू ए ई और अमेरिका के व्यापारिक संबंधों को और सशक्त बनाएगी तथा वैश्विक निवेश और टेकनवाचार को एक नई दिशा प्रदान करेगी। उनकी विशेषज्ञता और नेटवर्किंग क्षमताएं भारतीय एवं। एमिरेती निवेशकों को अमेरिका में उभरती हुई प्रौद्योगिकी कंपनियों और हेज फंड्स में प्रभावी निवेश करने में सहायता करेंगी।
इस प्रतिष्ठित नियुक्ति पर श्री साबू ने कहा, "मैं इस सम्मान के लिए आभारी हूं और भारत-अमेरिका- यू ए ई व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए अपने दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। मेरा प्रयास रहेगा कि भारतीय एवं यू ए ई निवेशकों को अमेरिका की नवीनतम तकनीकी कंपनियों और अवसरों से जोड़ा जाए, जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग और प्रगाढ़ हो।"
यू.एस. डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स और यू.एस. कांसुलेट दुबई एवं यू एस कांसुलेट मुंबई ने विश्वास जताया है कि श्री साबू के नेतृत्व में यह पहल तीनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी।।।।।।।
Comments
Post a Comment