विभा राठौड़ ने जन्मदिन पर पौधा भेंट कर सर्व समाज को पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने की प्रेरणा दी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 6-MAR-2025 || अजमेर || अखिल राजस्थान रावना राजपूत महासभा अजमेर की महिला जिला अध्यक्ष विभा सिंह राठौड़ ने मंगलवार को ब्राह्मण जन व अपने शिष्यों को जन्मदिन पर पौधा भेंट कर सर्व समाज को पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जन्मदिन पर बच्चों को पौधे भेंट कर यह अभी से सीखाना चाहिए कि पेड़ ही हमारा प्लेनेट पृथ्वी का असली गहना है। पेड़ लगा कर हम वैज्ञानिक रूप से पृथ्वी को नया बना सकते हैं। अब बहुत प्रदूषित कर चुके हम भारत एवं पृथ्वी को अब समय आ गया है कि हम पेड लगाएं। अजमेर के आस पास के कस्बों गांवों में जा कर महासभा इसको क्रियान्वित कर रही है। विभा सिंह ने सभी को जागरूक करते हुए यह संदेश दिया कि जिस तरह हम पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उसी तरह प्रकृति भी समय समय पर कोरोना जैसे वायरस हमें रिटर्न गिफ्ट स्वरूप देती है। अब समय आ गया है कि हमें पुनः अपनी जननी हमारी प्रकृति के श्री चरणों में लौट कर उसे सम्मान देने की आवश्यकता है। राठौर ने बताया कि महासभा द्वारा पहले भी वृक्षारोपण जैसे कार्य किए है और आगे भी हम सभी मिल कर पेड़ पौधे लगाएंगे और अपनी मातृ भूमि को हरा भरा बनाएंगे।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत