कुछ लोग अपने आकाओं को खुश करने के लिए कर रहे धर्म कर नाम पर राजनीति - अंजू भारद्वाज

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-MAR-2025 || अजमेर || धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे कुछ धार्मिक सामाजिक संगठनों के लोग अपने राजनैतिक आकाओं को खुश करने के लिए निहित स्वार्थ के लिए सनातन गौ रक्षा, मंदिर - मस्जिद के नाम पर हिन्दू -मुसलमान भाइयों के खिलाफ नफरत फैलाते है षडयंत्र कर उनकी हत्याएं करते है। उनके धर्मस्थानों मजारों को निशाना बनाकर समाज को बांटने में लगे हुए है जो सनातन संस्कृति के विरुद्ध आचरण है। जिस को बढ़ाने एवं फैलाने में सोशल मीडिया,चैनलों की अहम भूमिका है। ऐसे असामाजिक - संकीर्ण सोच एवं स्वार्थी तत्वों के कारण देश समाज में हमारा आपसी भाईचारा खराब हो रहा है।समाज में शांति सदभाव प्रेमभाव को खतरा बना हुआ है ऐसे लोगों को सामाजिक बहिष्कार एवं जितनी निंदा की जाए उतना कम है संविधान के रखवालों शासन प्रशासन सरकार का दायित्व है कि ऐसे तथा कथित धार्मिक सामाजिक संगठनों के धर्मांध लोगों के खिलाफ संवैधानिक निष्पक्ष कार्यवाही करें।जो धर्म की आड़ में निहित राजनैतिक स्वार्थ के लिए हिंसा नफ़रत देश सभ्य मानव समाज में फैलाने में लगे हुए है। श्रीमती अंजू भारद्वाज संस्थापक राष्ट्रीय मंच बोल इंडिया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत