टाटा पावर अजमेर प्रबंधन टाटा समूह के संस्थापक आदरणीय जमशेदजी टाटा साहब के जन्म दिवस पर पूरी धूमधाम से मनाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-MAR-2025 || अजमेर || टाटा पावर अजमेर प्रबंधन टाटा समूह के संस्थापक आदरणीय जमशेदजी टाटा साहब के जन्म दिवस पर पूरी धूमधाम से मनाया एथिक्स वीक व आज के समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे राजस्थान पुलिस सेवा के सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह जी। टाटा पावर के जनसम्पर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि जमशेद जी टाटा साहब उद्योग जगत की वो महान शख्सियत रही जिन्होंने व्यवसाय में नैतिकता, पारदर्शिता जैसे मूल्यों को विशेष महत्व देते हुए ही अपने व्यवसाय को हमेशा महान नैतिक मूल्यों और पारदर्शी तरीके से चलाया और वहीं परंपरा टाटा समूह के सभी कार्यों में नैतिकता और पारदर्शिता को प्रधानता दी जो आज भी सभी टाटा समूह की कंपनियों में निरंतर हैं, उन्होंने व्यवसाय से प्राप्त लाभ का एक हिस्सा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत समाज के जरूरतमंदों को दिया । जमशेदजी टाटा साहब के एथिक्स और वैल्यूज़ के सिद्धांतों ने टाटा समूह को एक सफल और सम्मानित व्यवसायिक संगठन बनाने में मदद की है। गौरतलब हैं कि जमशेद जी टाटा साहब के जन्मदिवस के अवसर पर टाटा पावर अजमेर प्रबंधन द्वारा 24 फ़रवरी 2025 से एथिक्स वीक मना रहा है जिसमें आज के प्रेरणास्रोत वक्ता रहे ,राजस्थान पुलिस सेवा के सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह जी, उन्होंने टाटा पावर अजमेर प्रबंधन के अधिकारियों और कार्मिकों के साथ अपने जीवन पुलिस सेवा के अनुभवों से जुड़े एथिक्स मूल्यों और उदाहरणों को साझा करते हुए कार्य के दौरान ईमानदारी, कठिन मेहनत, पारदर्शिता, निष्पक्ष होकर सेवा भाव से कार्य करने और अपने जीवन के मूल्यों पर आधारित सिद्धांतों से साथ काम करने पर जोर दिया एवं काम में नैतिक मूल्यों का विशेष का महत्व बताया I टाटा पावर अजमेर प्रबंधन के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा ने श्री विक्रम सिंह जी का इस खास मौके पर विशेष आभार प्रकट करते हुए उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया ।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत