अजमेर प्रेस क्लब ने दिया अजमेर ओर पुष्कर सहित जिले के बंद को समर्थन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-MAR-2025
|| अजमेर || पुष्कर के वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के विरोध में जिला बार एसोसिएशन ओर पुष्कर बार सहित जिले कि अन्य बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित बंद का अजमेर प्रेस क्लब ने समर्थन करते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और हत्यारो को कठोर सजा की मांग की है ।प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज दाधीच आनंद शर्मा, शर्मा ,सचिव नवाब हिदायत उल्ला सहित सभी सदस्यों ने कल आयोजित अजमेर बंद को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।
Comments
Post a Comment