कांग्रेस नेता रघु शर्मा की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में हुए भर्ती

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-MAR-2025 || अजमेर || राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता, पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व जनसंपर्क मंत्री, कांग्रेस के पूर्व गुजरात प्रभारी, अजमेर के पूर्व सांसद व केकड़ी के पूर्व विधायक डॉ. रघु शर्मा को सीने में तेज दर्द और पसीना आने की शिकायत पर बीती रात जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया। जे एल एन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया, कार्डियोलॉजी विभाग के प्रभारी डॉ. राकेश महला एवं डॉ. आशीष अग्रवाल सहित चिकित्सकों की टीम डॉ. शर्मा का इलाज कर रही है। शनिवार को सुबह डॉ. शर्मा की एंजियोग्राफी कर एक स्टंट लगाया गया है और उन्हें 48 घंटे आराम करने की सलाह दी गई है। उन्हें सघन चिकित्सा यूनिट में रखा गया है। डॉ. शर्मा के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। इनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महेंद्र सिंह रलावता, शहर कांग्रेस के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल, शक्ति प्रताप सिंह राठौड़, किशनगढ़ के कद्दावर नेता प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव कैलाश झालीवाल, देशराज मेहरा, राजेंद्र वर्मा आदि ने विशेष रूप से शामिल रहे। ।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत