खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक होली स्पेशल रेलसेवा 9 मार्च को अजमेर से रवाना होगी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-MAR-2025 || जयपुर || रेलवे द्वारा भांवसा-नरैना-साखुन रेलखण्ड के मध्य दिनांक 09.03.25 को ऑटोमैटिक सिगनलिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण गाडी संख्या 09002, खातीपुरा (जयपुर) - मुम्बई सेन्ट्रल रेलसेवा दिनांक 09.03.25 को खातीपुरा (जयपुर) के स्थान पर अजमेर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा (जयपुर) - अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 09002, खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.03.2025 को अजमेर से अपने निर्धारित समय 22.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 04 सैकण्ड एसी, 10 थर्ड एसी, 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत