दिनांक 04/03/2025 को अति आवश्यक तकनिकी समस्या के निवारण हेतु PSD विवरण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-MAR-2025 || अजमेर || *दिनांक 04/03/2025 को अति आवश्यक तकनिकी समस्या के निवारण हेतु PSD विवरण -* D1 :सुबह 10:00 बजे से सुबह 11:30 बजे तक बी ब्लॉक, चंद्रावदाई नगर, मीरा कॉलोनी, मदीना मस्जिद, केरशाना कॉलोनी, अंजलि फर्नीचर, नव दुर्गा कॉलोनी और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। D1 :दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक फकीरा अकिडि, हरिजन बस्ती, बी ब्लॉक, और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। D1 :दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक जीवत राम कॉलोनी, झूलेलाल बी एंड सी कॉलोनी, संस्कार कॉलोनी, ओडी कॉलोनी, बाढ़ पीड़ित कॉलोनी, हार्ट राम कॉलोनी, यूआईटी कॉलोनी, कल्पित कॉलोनी और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। SN :सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक ममता स्वीट, गुजर वड़ा जवाहर नगर, गणेश गढ़, हरि नगर, होम नगर, राम भवन, दाता नगर, जैन मंदिर, हिल व्यू स्कूल, डीके हाउस, रामबल रोड शव मंदिर, श्याम पहलवान गली, माहेश्वरी धर्म शाला, महबूब की कोठी, जॉली जिनसे, लक्ष्मी नया एसबीआई बैंक, होटल एलएन कोर्ट यार्ड, होटल अजमेर पैलेस, अजमेर अस्पताल, आरजे अकादमी, सरेरा न्यूज़, डॉ रोहित अजमेरा वली गली और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। D5 :सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक ईदगाह, चोरसियावास, राम मंदिर चौराहा, मलूका गोदाम, झाम्बेश्वर नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, बन्ना की दुकान के आस पास, गौरी नगर और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत