अजमेर मंडल पर तनाव प्रबंधन सत्र (Stress Management Session) का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-FEB-2025 || अजमेर || उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों में शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक स्वास्थ्य, जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने, तनाव प्रबंधन के तरीकों के संबंध में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के सहयोग से दिनांक 25.02.2025 को एस.टी.आई. ऑडिटोरियम में तनाव प्रबंधन सत्र (Stress Management Session) का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित होकर इसका लाभ उठाया। मंडल रेल चिकित्सालय अजमेर के वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. इमरान तथा जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रेम प्रकाश इस सत्र (सेमिनार) में मुख्य वक्ता थे। डॉ. इमरान व डॉ प्रेम प्रकाश ने रेलकर्मियों को तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए। उन्होंने प्राणायाम का नियमित अभ्यास करने, समय का सदुपयोग करने और संयम बरतने जैसे कई टिप्स बताए। उन्होंने कहा कि चुनौतियों को अवसर के रूप में स्वीकार करना, सकारात्मक सोच रखना, कार्य को बोझ नहीं बल्कि उत्तरदायित्व समझ कर संतुलन बना कर करना, नियमित दिनचर्या का पालन करना, उचित आहार लेना, नशा न करना, और पर्याप्त व गुणवत्तापूर्ण नींद लेना, तनाव मुक्त रहने में मदद करता है। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव, सहायक कार्मिक अधिकारी श्रीमती वंदना चौबे, सहायक सामग्री प्रबंधन भूपेंद्र सिंह, सहायक इंजीनियर श्री आर डी वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत