एसेंस ऑफ़ म्यूजिक संस्था अजमेर द्वारा स्वर्गीय श्री ज्ञान स्वरूप सिम लोट जी की स्मृति में “श्रद्दांजलि संगीत कराओके” गायकी कार्यक्रम आयोजित किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-FEB-2025
|| अजमेर || एसेंस ऑफ़ म्यूजिक संस्था अजमेर द्वारा स्वर्गीय श्री ज्ञान स्वरूप सिम लोट जी की स्मृति में “श्रद्दांजलि संगीत कराओके” गायकी कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के सभी सदस्यों द्वारा एक रेस्टोरेंट में एक से बढ़कर एक किशोर कुमार, कुमार सानु, सुखविंदर, रफ़ी, लताजी, आशा भोंसले, राहत फतेह अली खान, भप्पी लहरी आदि के गीत परफॉर्म किये गए। संस्थापक कुलदीप सिम्लोत एवं रंजना सिम्लोत द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर प्रोग्राम शुरू किया गया। एडमिन ऐसेंस ऑफ म्यूजिक दिनेश कुमार खोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में बेस्ट सिलेक्टेड गीत गाए गए। चन्दनसिंह भाटी ने कितने भी तू कर ले सितम गीत से शुरुआत की, डॉक्टर प्रीयेश ने भँवरे की गुंजन, संदीप माथुर एवं उनकी पत्नी का युगल गीत धीरे धीरे प्यार को बढ़ाना है गाकर समस्त प्रेक्षागृह में तालियां वाहवाही प्राप्त की, प्रवेश मीनावात ने सोचेंगे तुम्हें प्यार, सरवर खान ने मेरा चाँद मुझे, विवेक घारू ने रुक जा ओह दिल दीवाने, यज्ञदत्त शर्मा ने खामोशियाँ अरिजीत सिंह का लेटेस्ट का गीत प्रस्तुत किया, दीपक भार्गव ने आ चलके तुझे, अनुपम सिंह राठौड़ ने चाहूंगा मैं तुझे रफ़ी का गीत सुनाकर सबको सराबोर कर दिया, दिनेश खोरवाल ने सुखविंदर का गीत जोगिया सुना कर वाहवाही लूटी। नीरज जैन व प्रीति जैन ने युगल गीत तुझ संग प्रीत लगाई सजना, मनस्वी सक्सेना ने वेलेन्टाइन डे प्रेरित गीत गली में आज चाँद निकला प्रस्तुत किया। डॉक्टर एनके माथुर ने न झटको जुल्फ से पानी, राजेश यादव ने बप्पी लहरी का गीत तू मुझे जान से भी प्यारा की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के अंत में संस्थापक कुलदीप सिंमलौट, एडमिन दिनेश खोरवाल, एडमिन अनुपम राठौर ने अगले कार्यक्रम की होली पर किए जाने की योजना प्रस्तुत की ।।।।।।।।
Comments
Post a Comment