भाजपा सरकार की तानाशाही से डरने व चुप बैठने वाली नहीं कांग्रेस पार्टी, पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने भाजपा के कुशासन पर किया जमकर प्रहार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-FEB-2025 || अजमेर || पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने भाजपा की भजन लाल सरकार पर बड़ा प्रहार व पलटवार करते कहा कि कांग्रेस नेताओं के पुतले फूंकने से कुछ नहीं होगा, जनता सब जानती है, प्रदेश की जनता को काम करके दिखाना ही पड़ेगा। भाजपा सरकार जनता की आवाज दबा नहीं सकती। तानाशाही से कांग्रेस पार्टी डरने और चुप बैठने वालों में से नहीं है, जनता के हकों के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे। पूर्व अध्यक्ष राठौड़ ने विधानसभा सत्र के दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व विधायक गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायकों के निलंबन और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के अपमान के बाद कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बरतापूर्वक कार्रवाई को लेकर भाजपा पर हमला बोलते कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही की सारी हदे पार कर रही है, विधानसभा में हमारे कांग्रेस विधायकों को मार्शल बुलाकर धक्के मरवा रही तो विरोध प्रदर्शन करने वाले विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्वक कार्रवाई कर रही है। ऐसा लगता है भाजपा सरकार अब खुली गुंडागर्दी और जंगलराज पर उतर गई, जहां अब लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने वालों पर भी भाजपा सरकार लाठिया बरसा कर दमनकारी नीति अपना रही है। पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि विधानसभा में भाजपा सरकार के केबिनेट अविनाश गहलोत ने भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ अपशब्द बोलकर अपमान कर रहे है, अपने आपको अनुशासित बताने वाली पार्टी के मुख्यमंत्री और इनके हाईकमान मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहे है और खुलेआम लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहे है, बावजूद इसके अपनी कर्मों की सजा कांग्रेस विधायकों पर थोप कर उनको निलंबित कर रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार कभी भी भला नहीं सोच सकती है। उनके बुरे कर्मों की सजा एक दिन जरूर मिलेगी।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत