आरिफ हुसैन, शाह साई कमेटी राजस्थान प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद पर नियुक्त
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-FEB-2025
|| अजमेर || आल इंडिया शाह साई कमेटी आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असिरुद्दीन शाह की अनुशंसा पर शाह साई कमेटी के राजस्थान प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद पर अजमेर निवासी आरिफ हुसैन को नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति पर आज अजमेर नौसर घाटी पुष्कर रोड़ स्थित सम्मन पैलेस में दोपहर 12.30 बजे शाह समाज़ के सदर बनने पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया, जिसमे खुसूसी मेहमान राजसमंद के रफीक शाह रहे। प्रोग्राम की सदारत बुन्दू शाह दूदू अध्यक्ष शाह समाज़ चौरासी ढूंढाड़ ने की। स्वागत समारोह में आए सभी शाह समाज के लोगों व अन्य समाज के लोगों ने माला में साफा बांधकर मुबारकबाद दी। इसके अतिरिक्त आज इस समारोह मे मुस्लिम समाज के विभिन्न समाजो के अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान अजमेर निवासी मोहम्मद सुल्तान शाह चौरसियावास को अजमेर जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौक़े पर मोहम्मद जमाल शाह अराई, मोहम्मद इस्लाम शाह किशनगढ, खाजू शाह खातौली, गुल्फाम शाह, सहाबुदीन शाह, अलीमुद्दीन शाह, रोशन शाह मौजमाबाद, मोहम्मद हुसैन साखून, इस्लाम मोहम्मद किशनगढ, सद्दाम शाह पटेल, अब्दुल कय्यूम शाह मंडावरा, सतार शाह, नवाब शाह, कमरुद्दीन शाह किशनपुरा, आमीन शाह कायड, गुल्फाम शाह, सलीम शाह नोसर, मोहम्मद शफी शाह, मोहम्मद सलीम, मोईनुदीन शाह गगवाना, राशिद हुसैन, मोहम्मद रईस शाह सहित शाह समाज़ के मोज्जिज हजरात रहे मौजूद। इसके अलावा
दरगाह ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन सैयद जाहिद हाशमी, सैयद फिरोज मियां चिश्ती, मुस्लिम एकता मंच के नवाब हिदायतुल्लाह, मंसुरी समाज़ के सदर रियाज अहमद मंसुरी, सिलावट समाज सदर यासीन खान, चीता मेहरात समाज के अजीज चीता, लुहार समाज़ के अध्यक्ष मोहम्मद अलीमुद्दीन, युवा घोसी समाज के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर घोसी, अली अकबर, मोहम्मद असलम खंडेला, इफ्तेखार सिद्दीकी, मोहम्मद आज़ाद, सदरुद्दीन कुरैशी, मोइनुद्दीन कुरैशी, कलीम कुरैशी आदि समाजो के सदस्य व सदर मौजूद रहे। आरिफ हुसैन ने अपने सम्बोधन मे समाज़ मे शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। समाज सेवी रफीक शाह ने कोम की तरक्की ओर उसमे फैली बुराइयो को दूर करने का उदबोधन दिया। सदर बुन्दू शाह ने समाज की आर्थिक तरक्की बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए अपने विचार व्यक्त किए। मुस्ताक अहमद हाशमी ने अपने सम्बोधन मे स्वागत समारोह मे बोलते हुए कहा की काम ऐसा करो की नस्ले याद करे। कार्यक्रम का संचालन एतेजाद अहमद खान ने किया। अंत मे आए हुए मेहमानो का सदाम पटेल ने सभी का शुक्रिया अदा किया ।।।।
Comments
Post a Comment