खेमराज कमेटी की रिपोर्ट से नाराज मेडिकल लैब टेक्नीशियन ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, वित्त मंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-FEB-2025 || अजमेर || अखिल राजस्थान मेडिकल लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, वित्त मंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। आज वर्तमान में राजस्थान का लैब टेक्नीशियन संघ खेमराज कमेटी की रिपोर्ट से आक्रोशित है क्योकि उक्त रिपोर्ट में लैब टेक्नीशियन की मांगो को दरकिनार किया गया है। उक्त क्रम में आज अखिल राजस्थान मेडिकल लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दिलीप सिंह राठौड के निर्देशन में अजमेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया डॉ दिलीप सिंह राठोड ने बताया कि लैब टेक्नीशियन कैडर टीबी से लेकर स्वाइन फ्लू, कोविड, एच आई वी जैसे घातक संक्रमणों की जांच सबसे पहले चिकित्सा विभाग में कार्यरत लैब टेक्निशियन ही करता है कोविड महामारी संक्रमण के दौरान भी लैब टेक्नीशियन कैडर द्वारा ही मरीज के सैम्पल कलेक्शन से लेकर जांच तक का समस्त कार्य लैब टेक्नीशियन द्वारा ही किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने समस्त देशो को दुनिया से टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य वर्ष २०३० तक का रखा है परन्तु हमारे देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश से 2025 तक टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है माननीय प्रधानमंत्री जी के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए चिकित्सा विभाग का लैब टेक्नीशियन कैडर मिशन मोड पर कार्य कर रहा है। आज वर्तमान में राजस्थान के पडोसी राज्यों के कार्यरत लैब टेक्नीशियन (राज्यकर्मी) की ग्रेड पे राजस्थान में कार्यरत लैब टेक्नीशियन से कही अधिक है राजस्थान का लैब टेक्नीशियन कैडर पिछले २ दशकों से वेतन विसंगति की मांगो से जूझ रहा है उक्त वेतन विसंगति को दूर करने के लिए संघ द्वारा कई बार सरकार को ज्ञापन दिया गया परन्तु आज दिनांक तक सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में कैडर की किसी भी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है जिसके कारण प्रदेश के लैब टेक्नीशियन कैडर में राज्य सरकार के प्रति एक गहरी नाराजगी है। ज्ञापन देने वालो में डाॅ दिलीप सिंह राठौड, चंद्राराम चोपड़ा, कमलेश तंवर, भारती गेहलोत, मुकेश वैष्णव, नेमीचंद राजोरिया, महेश पराशर, राम सिंह, सुरेंद्र पारीख, दीपचंद, अब्दुल कलाम, मोहित सैनी, हरेंद्र राठोड, गोरधन जांगिड़, मुकेश पुनिया, नन्द किशोर कुमावत, सुशिल खंडेलवाल, रवि आदि उपस्थित रहे ।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत