मौलाना अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान द्वारा मिस्टर राजस्थान का किया स्वागत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-FEB-2025
|| अजमेर || मौलाना अबुल कलाम आज़ाद कल्याण संस्थान अजमेर के पदाधिकारियों ने हालिया हुई बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता मिस्टर अजमेर और जयपुर में आयोजित बॉडीबिल्डिंग 2024-2025 प्रतियोगिता में मिस्टर राजस्थान का ख़िताब अपने नाम करने वाले फरमान अली का एक्स्ट्रेम जिम रामगंज जाकर मालाएं पहना कर स्वागत और सम्मान किया और मुबारकबाद पेश की। फरमान के बड़े भाई इमरान अली ने ही फरमान अली को ट्रेंड किया है। फरमान अली रब नवाज़ जाफ़री के भतीजे हैँ। स्वागत करने वालों में डॉक्टर मंसूर अली, रब नवाज़ जाफ़री, डॉक्टर नवाज़ुल हक़, हसन खान, बाबर खान, अकरम सिद्दीक़ी, ज़फर क़ायम मौजूद रहे।।।।।।।
Comments
Post a Comment