वार्ड संख्या 54 शक्ति नगर में भूमिगत विद्युत केबल को चालू करने का कार्य शुरु

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-JAN-2025 || अजमेर || अजमेर में वार्ड संख्या 54 स्थित शक्ति नगर में टाटा पावर द्वारा भूमिगत विद्युत केबल को चालू करने के लिए कार्य की शुरुआत की गई। भाजपा के वार्ड अध्यक्ष प्रवीण राठौड़ ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले से मौजूद 33 हजार के वी की हाइटेंशन लाइन होने के कारण 2 लोगों की मौत हो चुकी है इसीलिए यह कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि इस समस्या के समाधान के लिए भाजपा वार्ड 54 के अध्यक्ष प्रवीण राठौड़, भाजपा नेता मुन्ना मंसूरी, मदन धानका, गणेशीलाल जोशी ने 21 नवम्बर 24 को राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय पंचशील आगमन पर ज्ञापन सौंपा था जिसमे उन्होंने इस हाईटेंशन लाइन को हटाकर भूमिगत विद्युत केबल को चालू करने की मांग की थी। इस पर ऊर्जा मंत्री ने मौके पर मौजूद एवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक व टाटा पॉवर के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत