विद्यालय बच्चो की नींव का पत्थर होता है- सुकांत जैन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-DEC-2024
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग एवं श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में समाजसेवी व समिति संरक्षक राकेश पालीवाल,अध्यक्ष अतुल पाटनी,समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के साथ अन्य भामाशाहों के सहयोग से ग्राम कल्याणीपुरा (अजमेर का अंचल) में स्थापित राजकीय विद्यालय में ऐसे छात्र जो ठंड से बचाव किए बिना विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है को कोट की सेवा पहनाई गई
समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी के संयोजन में एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैन तीर्थ ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकांत जैन ने अपने उद्बोधन में बच्चो को अच्छी शिक्षा लेकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने पर ध्यान आकर्षण किया । समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि समिति द्वारा धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक सरोकार के कार्य करके जरूरतमंद विशेषकर बालिकाओं एवं महिलाओं के उत्थान के कार्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । इस अवसर पर युवा महिला प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी व विद्यालय प्रशासन मौजूद रहा।।।।।
Comments
Post a Comment