माहेश्वरी पब्लिक स्कूल चाचियावास में श्री श्री गोपाल जी राठी को "एम पी एस गौरव सम्मान" से अलंकृत करते हुए द्वितीय वार्षिक समारोह शनिवार को भव्य आयोजन हुआ।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-DEC-2024
|| अजमेर || माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, चाचियावास में द्वितीय वार्षिक पुरस्कार सम्मान समारोह एवं श्री श्री गोपाल जी राठी (चेयरमैन एम एस एस) को एम पी एस गौरव सम्मान से सम्मानित करते हुए धूमधाम से मनाया गया। इसमे छात्र छात्राओं द्वारा कई प्रकार की प्रस्तुतियाँ दी गई व पुरस्कार वितरण किया गया ! समारोह के मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार ठाकुर (अंडर सेक्रेटरी सीबीएसई रीजनल ऑफिस अजमेर) एवं डा, श्याम सुन्दर भुतडा विशिष्ठ अतिथि के रूप में रहे । समारोह कि थीम "द्वादश ज्योतिर्लिंग ""कल्याणक " के अंतर्गत समुद्र मंथन एवं संपूर्ण बारह ज्योतिर्लिंग की महिमा पौराणिक कथाओं के माध्यम द्वारा पर दर्शाया गया ।
व साथ ही एम एस एस के चेयरमैन श्री श्री गोपाल जी राठी को एम पी एस गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।
विदित है कि श्री राठी जी को "शिक्षा विभूषण"उपाधि से हाल में ही शिक्षा मंत्री मदन जी दिलावर राजस्थान सरकार ने सम्मानित किया।
श्री गोपाल जी राठी (चेयरमैन, एम एस एस), श्री राजेंद्र जी करवा (सचिव, एम एस एस), श्री संजीव जी मालू (कोषाध्यक्ष, एम एस एस), श्री बालमुकुंद जी माहेश्वरी (सचिव,एम पी एस), श्री रवि जी तोषनीवाल (अध्यक्ष, एम पी एस), श्री अशोक जी लखोटिया (उपाध्यक्ष, एम पी एस)श्री सुभाष जी भट्टड़ (कोषाध्यक्ष, एम पी एस) , श्री श्याम सुंदर जी माहेश्वरी (संयुक्त सचिव, एम पी एस) इस रंगारन कार्यक्रम में उपस्थित रहे । स्कूल के प्रिंसिपल श्री राजीव कुमार मिश्रा ने सभी छात्र छात्राओं, अभिभावकों, अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
मंच का संचालन शिक्षको की ओर से योगेश कुमार और सुनीता ने किया जबकि विद्यार्थी वर्ग से वंशिका, ऋषिका एवं ज्योती ने किया । वार्षिक समारोह मे विजय लक्ष्मी, अनित, नेहा, सुनीता, योगेश, नम्रता, भूमिका, वर्तिका ,दिनेश, पायल नीता ने अपनी अहम भूमिका निभाई।।।।।
Comments
Post a Comment