संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर साहब के अपमान के विरोध में अजमेर में प्रदर्शन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-DEC-2024
|| अजमेर || अजमेर में दिनाक 20.12.2024 को डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी अजमेर के नेतृत्व में अजमेर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बाबा साहेब पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर जोरदार प्रदर्शन किया । सोसायटी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने डाक बंगले से रैली के रूप में जिला कलेक्टर अजमेर पहुँच कर अमित शाह क पुतला फूँका और जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। इसके पश्चात सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष कशिश बाँयला ने बताया की भारतरत्न बाबा साहेब 1" अंबेडकर संविधान निर्माता होने के साथ करोड़ो लोगो के मसीहा भी हैं। उनके अनुयायी पूरे विश्व में है और उनके अपमान से करोड़ो लोगो को . ठेस पहुंची हैं, इसलिए अमित शाह को पूरे देश से माफी माँगनी चाहिए ।
डॉ. राजकुमार जयपाल ने बताया हमने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से अपील की कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अमित शाह को पद से बर्खास्त किया जाए और देश द्रोह का मुकदमा चलाया जाए।
प्रदर्शन करने वालों में डॉ. राजकुमार जयपाल, डॉ. द्रोपदी कोली, कशिश बाँयला, महेन्द्र परिहार, सुभाष डोई, चन्दन सिंह, लक्ष्मी धोलखेडिया, देशराज मेहरा, नन्दकिशोर मेघवंशी, चिराग मेघवाल, समीर शर्मा, विजय नागौर, मुकेश सबलानिया, प्रदीप - तुनगरिया, कैलाश कोमल, सुनील लारा, शम्शुद्दीन, नरेश सत्यावना, नरेश सरवान, वसीम खान, निर्मल बैरवाल, डॉ. गुलाब जिन्दल, ललित कुम्पावत, ललित जारवाल, हरिप्रसाद जाटव, ओमप्रकाश, प्रेम सिंह खाट, लक्ष्मी बुन्देल, प्रेम सिंह गौड, चन्द्रशेखर बालोटिया, कौशल, मनीष सैन, राजकुमार तंवर, चेतन काला सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।।।।
Comments
Post a Comment