रामायणम फाउंडेशन के तत्वावधान में श्री हनुमत कथा का हुआ आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-DEC-2024 || अजमेर || रामायणम फाउंडेशन के तत्वावधान में, सेंटर पॉइंट स्थित श्री टीकाराम मन्दिर में तीन दिवसीय श्री हनुमत कथा का आयोजन हुआ. कथा व्यास परम् आदरणीय श्री सुनील कौशल जी महाराज के मुख़ारबिंद से हनुमत कथा का व्याख्यान हुआ। कथा में कौशल जी ने श्री हनुमान जी की महिमा का वर्णन किया. श्री हनुमान जी ने रामायण के 5 पात्रों का जीवन बचाया. उन्होंने सीता जी की खोज की, लंका धहन किया.सुग्रीव को राम जी से मिलाया. हनुमत कथा के उपरांत काशी की तर्ज पर महाआरती का आयोजन हुआ, लगभग 200 की संख्या में महिला-पुरुषों ने महाआरती की। राष्ट्रीय कवि श्री प्रेम किशोर पटाखा ने संगीतमयी सुन्दर काण्ड का पाठ किया। कथा के आयोजन को सफल बनाने में सर्वश्री सी ए अवन सिंह, एड अनिल राज गुप्ता, श्रीमती सुनयना गुप्ता, भानू शर्मा, जगदीश गुप्ता, नीलम पाराशर, राधा रानी वैष्णव, राम किशन राकेश, आदि का सहयोग रहा. कथा में सेकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कथा के उपरान्त प्रसाद वितरण हुआ ।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत