पीड़ित मानव सेवार्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-DEC-2024 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवं मित्तल हॉस्पिटल पुष्कर रोड के संयुक्त में मित्तल हॉस्पिटल के रक्त बैंक में पीड़ित मानव सेवार्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी, सचिव लायन राजेश चौधरी, उपाध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट, लायन पंकज जोशी के साथ कई रक्तदाताओ ने अपने रक्त का दान किया। क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक रक्त समन्वयक लायन अतुल पाटनी एवं मित्तल हॉस्पिटल के युवराज पाराशर ने रक्तदाताओ का उत्साहवर्धन किया। शिविर का आरसीएचओ स्वाति शिंदे एवं क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल कुमार छाजेड़, वरिष्ठ लायन सोम रत्न आर्य, प्रांतीय सभापति रक्तदान लायन शशिकांत वर्मा ने अवलोकन किया और रक्त के दान के महत्व पर प्रकाश डाला। लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर कोषाध्यक्ष लायन हेमंत गट्टी, लायन राकेश गुप्ता, लायन कमल बाफना आदि मौजूद रहे।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर